Gonda Capsule : 11 नए कोरोना मरीज मिले

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। गुरुवार को भी जिले में कोरोना के 11 नए मरीज मिलने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय के अलावा जिला महिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, कोविड कंट्रोल रूम व जिले के सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लोगों की कोविड जांच कराई जा रही है। 596 लोगों का नमूना लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकीय परामर्श से दवाएं लेने का सलाह दिया गया है। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के जरिए सभी मरीजों की निगरानी की जा रही है। संक्रमण का प्रसार बढ़ रहा है, जिसके लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें। बिना मास्क के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। इस बीच जिले में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए भी लोग संभल नहीं रहे हैं। कहीं भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। लोग बिना मास्क के ही हर जगह आ रहे हैं। यहां तक कि अस्पतालों में भी प्रोटोकॉल न के बराबर देखा जा रहा है।

युवक की हत्या में एक को उम्र कैद

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक अदालत ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई एक हत्या के मामले में एक व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) अभिनव चतुर्वेदी ने बताया कि खोड़ारे थाना क्षेत्र के ग्राम कूकनगर ग्रंट रामदत्त डीह निवासी विनोद कुमार ने 31 अक्तूबर 2021 को स्थानीय थाने पर सूचना दिया था कि बीते 12 अक्तूबर से लापता उसके 18 वर्षीय पुत्र संदीप उर्फ सचिन की लाश आज गांव के ही राज कुमार के गन्ने के खेत में मिली है। आशंका है कि बेटे की हत्या कर शव फेंका गया है। इस सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचक ने एक महिला के घर आने-जाने से उपजी नाराजगी के चलते संदीप की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए गांव के ही राम सहाय वर्मा के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया। सत्र परीक्षण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) डॉ. दीनानाथ ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन करते हुए बचाव व अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयानों तथा अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने के उपरान्त रामसहाय वर्मा को दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास और 53 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। विचारण के दौरान जेल में बिताई गई अवधि सजा की कुल अवधि में समायोजित की जाएगी। अदालत ने आदेश दिया कि जुर्माने की कुल धनराशि में से 75 फीसद विनोद कुमार को पुत्र के वियोग में हुई मानसिक क्षति के प्रतिकर के रूप में प्रदान की जाएगी।

नशीली गोली रखने के जुर्म में एक वर्ष की कैद

नशीली गोलियां रखने के मामले में दोषी को न्यायालय ने सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक (एनडीपीएस एक्ट) अनुपम शुक्ल ने बताया कि खरगूपुर पुलिस ने 12 जून 2022 को बहराइच के पयागपुर निवासी रोहित कुमार को 120 नशीली गोली अल्प्रासेफ के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर के निकट से दबोचा था। केस दर्ज कर पुलिस ने विवेचना की और अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। बुधवार को निर्णय सुनाते हुए विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) राज बहादुर रामदेव यादव ने रोहित को एक साल सश्रम कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया।

आशनाई के चक्कर में हुई थी सद्दाम की हत्या

जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में दो दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा करने के कगार पर पुलिस पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार, दर्ज प्राथमिकी तथा लोगों से पूछताछ के चलते मिले महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर एक महिला समेत कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक बीएन सिंह ने बताया कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा भी कर सकती है। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के बछईपुर चैनवापुर गांव निवासी सद्दाम (30) की मंगलवार देर रात चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मां-बेटे समेत पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। मृतक के पिता इदरीश ने बताया कि सद्दाम के गांव की ही एक महिला से छह-सात साल से नजदीकी थी। इसे लेकर महिला का बेटा व उसके दोस्त सद्दाम से रंजिश रखते थे। मंगलवार रात सद्दाम शौच के लिए गांव के समीप खेत की तरफ गया। वहां महिला, अपने बेटे व उसके दोस्तों संग पहले से घात लगाए बैठी थी। सद्दाम के खेत में पहुंचते ही इन लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया। इदरीश के मुताबिक, बेटे के चीखने पर वह और सद्दाम की पत्नी के साथ गांव के लोग दौड़े तो उधर से एक महिला भागती हुई दिखी। इदरीश ने बताया कि टॉर्च की रोशनी में महिला का बेटा व उसके तीन दोस्त सद्दाम पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला करते दिखे। सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया अवैध संबंध को लेकर हत्या की बात सामने आई है। इदरीश की तहरीर पर पुलिस ने चंदा बानो, उसके बेटे सनवर व तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी धरा गया

खरगपुर थाने की पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुराचार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था और उसके साथ बलात्कार किया था। परिजनों ने बिशुनापुर बेलभरिया निवासी मो. नासिर पुत्र रफीक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पास्को एक्ट और बलात्कार सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। कुछ समय बाद लड़की को बरामद कर लिया था, मगर आरोपी युवक फरार हो गया था। गुरुवार को उपनिरीक्षक घनश्याम वर्मा की टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

सर्पदंश से मौत

जिले के खरगूपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसपुर ऐलहवा के निवासी काली प्रसाद कश्यप का आठ वर्षीय पुत्र पिन्टू कश्यप अपने घर पर ईंट से घर घरोंदा बना कर खेल रहा। ईंट उठाते समय उसे किसी जहरीले सांप ने डंस लिया। इसकी सूचना बच्चे ने अपने मां को दी। थोड़ी देर बाद ही बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों उसे क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे के पिता काली प्रसाद कश्यप जीवकोपार्जन के लिए मुंबई में रहते हैं।

अभय अध्यक्ष व अर्चना बनीं ब्लाक मंत्री

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई हलधरमऊ का निर्वाचन राष्ट्रीय इंटर कॉलेज फतेहपुर बालपुर में पर्यवेक्षक कार्यकारी जिलाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव व निर्वाचन अधिकारी जिला मीडिया प्रभारी आनन्द प्रताप सिंह के देखरेख में हुआ। जिला महामंत्री अवधेश सिंह ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देश का सबसे बड़ा संगठन है जो न केवल शिक्षक हित अपितु छात्र व समाज हित की भी बात करता है। सर्वसम्मति से अभयजीत सिंह को अध्यक्ष, अर्चना शुक्ला मंत्री, प्रेमचंद्र चौधरी कोषाध्यक्ष, अजय कुमार उपाध्याय उपाध्यक्ष, और सुरेश कुमार सिंह को उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला संयुक्त मंत्री पंकज श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वजीत सिंह, निरंकार मिश्रा, उदय सिंह श्यामवीर सिंह, जितेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

ताइक्वांडो खिलाड़ियों का हुआ फिटनेस टेस्ट

ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में गांधी पार्क में खिलाड़ियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया गया। सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि खिलाड़ियों का स्टैंडिंग ब्रॉड जम्प 50 मीटर, 100 मीटर रेस, स्पीड किक, स्किल टेस्ट के साथ साथ खेल की जानकारियों के परीक्षण के बाद विभिन्न वर्गों में प्रथम स्थान पर रहे पुष्पेंद्र सिंह, नित्या कार्तिक, शिवम पांडेय, अर्पित, आदर्श, आरोही कसौधन, अंकुर, अभावा, प्रानया अभ्युदया, नव्या भव्या, अदित्य सिंह, दक्ष उपाध्याय, शिवांश, नेना अविशा अथर्व को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सफल अभ्यर्थियों का हुआ सम्मान

आईसीआईटी में आयोजित सम्मान समारोह में ‘ओ’ लेवल परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को निदेशक संतोष गुप्ता ने बैच लगाकर व ट्राफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में धर्म राज मौर्य, उर्वशी नाग, ब्रिज भूषण शर्मा, विनोद कुमार वर्मा, रजनीश कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया। सभी ने अपने अनुभव साझा किए। उपनिदेशक ऊषा गुप्ता के साथ शिक्षक सुरेन्द्र पाण्डेय, शिवम्, सिंह, गौरव, माया राम सुमिता यादव, मुस्कान सिंह, गंगा राम, हरीश, अमन, रितिक, रिशु अजय, मोहित, सतीश आदि उपस्थित रहे।

अनुरोध

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक👇 पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”,  रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :

रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!

error: Content is protected !!