Gonda Capsule : यहां 100 मीटर ऊंचाई पर फहरेगा तिरंगा!

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। आजादी के अमृत महोत्सव में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ और इज्जत नगर मण्डल के 10 स्टेशनों पर 100 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लगाने की तैयारी कर रहा है। इसका बेस बनकर तैयार हो चुका है। स्वतंत्रता दिवस के पहले तिरंगा लगा दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जिन स्टेशनों पर यह कार्य किया जाना है, उनमें बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बहराइच, हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी एवं कासगंज स्टेशन शामिल हैं। जबकि छपरा, बनारस, बलिया, सीवान, देवरिया, मऊ, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी सिटी, आजमगढ़, गाजीपुर सिटी, पडरौना, गोपालगंज, इज्जतनगर, फर्रूखाबाद, पीलीभीत, बदायूं और कन्नौज स्टेशन पर तिरंगा फहराया जा चुका है।

एसपी ने जनता दर्शन में सुनी शिकायतें

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बुधवार को कार्यालय में जनता की सुनवाई की। इस दौरान पुलिस कार्यालय पहुंचे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के फरियादियों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई। एसपी ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर संबंधित थानेदारों को त्वरित व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में विलम्ब या सरसरी निपटारा करने वालों पर कार्रवाई होगी।

बदमाशों ने छीन ली सेल्स मैन की मोबाइल

जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीती रात लाठी डंडों से लैस तीन बदमाशों ने दुकान बंद करके वापस घर जा रहे अंग्रेजी शराब के सेल्समैन की पिटाई कर मोबाइल फोन व हेलमेट छीन लिया। सेल्समैन ने बुधवार को थाने पर तहरीर दी। थाना जरवल ग्राम भंभौरा निवासी दुर्गेश कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह परसपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्य करता है। मंगलवार रात को दुकान बंद करके जब वह घर वापस जा रहा था, तभी पचईपुरवा के पास रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने उसके बाइक की चाभी निकालने के साथ मोबाइल फोन व हेलमेट छीनकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

सीडीओ ने लिया टीकाकरण का जायजा

मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बुधवार को नगर क्षेत्र के मोहल्ला महाराजगंज एवं इमामबाड़ा में जाकर दो नियमित टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान यूनिसेफ के डाक्टर शेषनाथ सिंह सहित अन्य लोग भी साथ में मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने दो प्रतिरोधी परिवारों को समझाकर उनका टीकाकरण कराया गया। इसके साथ ही टीकाकरण से होने वाले फायदे को भी लोगों को बताया। उन्होंने टीकाकरण स्थल पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। सीडीओ ने कहा कि सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सभी सुविधाएं टीकाकरण केंद्र पर आने वाली सभी महिलाओं एवं अन्य लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

गैंगेस्टर को दो वर्ष का सश्रम कारावास

अपर सत्र न्यायाधीश पंचम/विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट ने पिन्टू उर्फ रमाकान्त पुत्र फूलचन्द्र निवासी मोहम्मद पुर थाना कटरा बाजार को दो वर्ष के सश्रम करावास व पांच हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कटरा बाजार थाने की पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मॉनिटरिंग सेल व थाना कटरा बाजार के पैरोकार मुख्य आरक्षी रूदल शर्मा द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को सजा दिलवाई।

दिव्यांग बच्चों के परीक्षण हेतु लगेगा कैम्प

परसपुर शिक्षा क्षेत्र के शिक्षक नेता इन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हैं। इसके लिए आगामी 30 जुलाई को बीआरसी पर परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। ऐसे बच्चों को आठ अक्तूबर को बीआरसी पर कैंप लगा कर निःशुल्क उपकरण वितरित किया जाएगा।

नए इंस्पेक्टर बने दारोगाओं के कंधे पर SP ने लगाया स्टार

गोंडा जनपद में पदोन्नति पाकर उपनिरीक्षक से निरीक्षक बने पुलिस अधिकारियों के कंधे पर स्टार लगाकर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बधाई दी। बता दें कि कटरा बाजार के थानाध्यक्ष चितवन कुमार, इटियाथोक के करुणाकर पाण्डेय और नवाबगंज के तेज प्रताप सिंह, भंभुआ चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शुक्ला तथा मंगुरा बाजार (थाना उमरी) चौकी प्रभारी अनंत कुमार सिंह, एसपी के जनसम्पर्क अधिकारी राकेश कुमार सिंह, कोतवाली नगर में तैनात एसएसआई अनिल कुमार मिश्र, कोतवाली देहात में तैनात महिमा नाथ उपाध्याय व अखिलेश कुमार, तरबगंज थाने में तैनात अशोक सिंह व अरविंद पाठक, इटियाथोक में तैनात राम प्रकाश यादव, स्थानीय अभिसूचना इकाई में तैनात माधवी श्रीवास्तव तथा जितेन्द्र कुमार निरीक्षक बन गए हैं। एसपी ने आज पुलिस कार्यालय पहुंचे दर्जन भर दारोगाओं के कंधे पर स्टार लगाकर बधाई दी। साथ ही सभी का मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सीओ सदर विनय कुमार सिंह, प्रशिक्षु सीओ शिल्पा वर्मा आदि मौजूद रहे।

मारपीट का मुकदमा दर्ज

जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करनीपुर के मजरा गोबराही निवासी राहुल कोरी पुत्र ज्ञानचंद्र को अपने खेत में काम कर रहा था कि छुट्टे मवेशियों को खेत से भगाने को लेकर गांव के दो युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोप था कि गांव के दो युवक उसकी फसल में छुट्टे मवेशियों को खदेड़ रहे थे। पीड़ित ने मना किया तो उसके खेत में न खदेड़ों तो दबंगो ने लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष सीपी सिंह ने बताया कि आरोपी रामजनक यादव व शुभम यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

निरीक्षक बने 06 दारोगाओं को एसपी ने लगाया स्टार

बलरामपुर जिले के 06 उप निरीक्षकों रामनारायण, श्रीराम यादव, विजय कुमार सिंह, अजय कुमार पांडेय, शंभू सिंह, हरीश चंद्र भारती को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है। सभी उपनिरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा स्टार लगा कर प्रोन्नत की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ललिया राधा रमण सिंह, क्षेत्राधिकारी श्रीमती ज्योतिश्री, प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह उपस्थित रहे ।

यह भी पढें : आदिवासियों पर इसलिए लागू नहीं होते अनेक हिन्दू कानून!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!