Gonda Capsule : बैंक के सामने युवक ने किया आत्मदाह
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऋण देने के नाम पर एक युवक को कथित रूप से काफी दिनों से अनावश्यक रूप से दौड़ाए जाने को लेकर बुधवार को उसके बैंक के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया। उसको बचाने के प्रयास में उसका एक साथी भी झुलस गया। दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, किन्तु उनकी हालत नाजुक होने के कारण उसे लखनऊ भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के सरहरा पाण्डेय पुरवा निवासी दिव्यराज पांडेय (25) ने कुछ माह पूर्व भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में आरओ प्लांट लगाने हेतु ऋण के लिए आवेदन किया था। बैंक के ऋण शाखा में तैनात अधिकारी उसे काफी दिनों से सक्षम अधिकारी से स्वीकृति न मिलने की बात कहकर कुछ दिनों के बाद फिर बुलाते थे। बैंक द्वारा बार-बार दौड़ाए जाने से वह काफी दुखी और नाराज था। बुधवार को दिव्यराज एक बार फिर अपने मित्र प्रदीप पांडेय के साथ बैंक पहुंचा और जिम्मेदार अधिकारियों से ऋण के बारे में बात की तो उसे एक बार फिर सक्षम स्तर से स्वीकृति न मिलने की बात बताई गई। बताते हैं कि इससे आहत दिव्यराज बैंक से बाहर निकला और बैंक के सामने खड़ी अपनी मोटर साइकिल से पेट्रोल निकालकर खुद पर डालकर आग लगा लिया। दिव्यराज के चिल्लाने पर उसका दोस्त प्रदीप मौके पर आ गया और आग बुझाने की कोशिश करने लगा। परिणाम स्वरूप वह भी झुलस गया। घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां आपातकालीन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, दिव्यराज करीब 70 फीसद जल गया है और उसकी हालत नाजुक है। परिणाम स्वरूप उसे बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ज्ञान प्रकाश ने अधिवक्ता विवेक मणि श्रीवास्तव के हवाले से एक विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने किसी अनजान व्यक्ति ने अविधिक कार्य करने का प्रयास किया है। उसका बैंक में ऋण से सम्बंधित कोई प्रकरण नहीं है।
डीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
इस बीच जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि उन्होंने पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। डीएम ने पूरे मामले की जांच कर एक पक्ष में रिपोर्ट प्रस्तुत करने की निर्देश दिये हैं। वह बुधवार की रात एसपी अंकित मित्तल के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंची और प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर तहसीलदार सदर, थानाध्यक्ष इटियाथोक,, राजस्व लेखपाल व अन्य लोग उपस्थित रहे।
पत्नी के आत्म हत्या पर पति को सजा
उप्र के गोंडा जिले की एक अदालत ने करीब पांच वर्ष पूर्व पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के जुर्म में पति को दोषी करार देते हुए बुधवार को पांच वर्ष की कैद तथा अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड की अदायगी न करने पर अतिरिक्त सज़ा भुगतनी होगी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अभिनव चतुर्वेदी ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौक घंटाघर निवासी वैभव गुप्ता उर्फ रिंकू गुप्ता पुत्र सूर्य नरायन के विरुद्ध लखन ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपनी पुत्री जया की शादी आरोपी के साथ की थी। वैभव का किसी अन्य लड़की से प्रेम-प्रसंग था, जिसका वह विरोध करती थी। इसे लेकर वैभव विभिन्न तरीकों से उसे प्रताड़ित करता था। इससे क्षुब्ध होकर जया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना करने के बाद आरोप पत्र अदालत भेजा। सत्र परीक्षण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश डॉ. दीनानाथ ने अभियोजन व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलों व बहस को सुनने के बाद आरोपी पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का दोषी करार देते हुए पांच वर्ष की कैद व पचास हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। हमारे सहयोगी सीपी तिवारी ने बताया कि अर्थदंड की अदायगी न करने पर दो महीने की अतिरिक्त सज़ा भुगतनी होगी।
बीएसए के खिलाफ जांच के लिए टीम गठित
गोंडा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मनमर्जी कार्यवाही को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शासन स्तर से दो सदस्यीय जांच समिति गठित करते हुए सात दिन के अंदर रिपोर्ट तलब किया है। जांच समिति में वरिष्ठ विशेषज्ञ स्कूल शिक्षा राजेन्द्र प्रसाद और वरिष्ठ विशेषज्ञ अधिष्ठान जीवेंद्र सिंह को शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार, बीते आठ सितम्बर को गोंडा की मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौलि ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद को बीएसए प्रेम चंद्र यादव के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर पत्र लिखा था। उन्होंने बीएसए के विरुद्ध समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधियों को सुचारू रूप से संपादन न किए जाने तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को अंधेरे में रखकर पत्रावलियां पर आदेश कराने का आरोप लगाते हुए जांचोपरान्त कार्रवाई की मांग की थी।
वजीरगंज के बीडीओ हटाए गए
शासन के निर्देश पर गोंडा जिले के वजीरगंज में दोबारा कार्यभार ग्रहण करने वाले खण्ड विकास अधिकारी शिवमणि को बुधवार को हटा दिया गया। उन्हें हलधरमऊ ब्लाक में तैनात किया गया है। बताते चलें कि पिछले दिनों डीएम नेहा शर्मा ने बीडीओ शिवमणि को बिना तबादला आदेश के जिले से कार्यमुक्त कर दिया था। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें जिले में दुबारा कार्यभार ग्रहण कराने का आदेश दिया था। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्हें आज हटा दिया गया। सीडीओ एम अरुन्मौलि ने बताया कि विकास योजना में तेजी लाने के लिए खंड विकास अधिकारियों की तैनाती में बदलाव किया गया है। बीडीओ पंडरी कृपाल मृत्युंजय यादव को रुपईडीह, प्रदीप कुमार सिंह को हलधरमऊ से वजीरगंज, पीडी चंद्रशेखर को पड़री कृपाल और विजय कांत मिश्रा को बेलसर के अलावा मनकापुर बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, राघवेंद्र प्रताप सिंह को बभनजोत के अलावा वजीरगंज, उमेश प्रसाद ओझा को हलधरमऊ के साथ तरबगंज का कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
विश्वविद्यालय की टीम ने जीती प्रतियोगिता
गोंडा जिले के आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज परिसर में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की ओर से आयोजित महिलाओं के अंतर महाविद्यालयीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बलरामपुर चीनी मिल यूनिट बभनान के यूनिट हेड डॉ अजय दुबे ने किया। इसमें एलबीएस पीजी कॉलेज गोंडा, विश्वविद्यालय परिसर अयोध्या और मेजबान टीम की महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाइनल मैच विश्व विद्यालयी परिसर टीम अयोध्या और एलबीएस के बीच खेला गया। विश्वविद्यालय की टीम 34-8 से विजयी रही। पुरस्कार वितरण महाविद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार पांडेय व प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र शुक्ला ने किया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ अनिल कुमार तिवारी ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ एसके पांडे, डॉ चंद्रभान शुक्ला, डॉ हरिराम डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ प्रतीक कुमार पांडे, डॉ तुंगनाथ तिवारी डॉ अजय मौर्या आदि मौजद रहे।
कोर्ट अमीन की पिटाई करने वाला गिरफ्तार
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव में न्यायालय के आदेश पर कमीशन करने गए सरकारी कर्मचारी की पिटाई की गई। स्थानीय पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, न्यायालय के आदेश पर बसंतपुर राजा ग्राम पंचायत के शिवपुर में कोर्ट अमीन प्रमोद कुमार मंगलवार को कमीशन करने गए थे। वह विवादित भूमि पर नाप जोख कर रहे थे। इसी बीच मौके पर पहुंचे वेद प्रकाश ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए लात घूसों से मारा पीटा। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाला। हमारे सहयोगी प्रदीप पांडेय ने प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक के हवाले से बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित
बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान गणित व प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान की शुरुआत की गयी है। इसके तहत बुधवार को गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र के नवीन चंद्र स्मारक महाविद्यालय मे ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने हमारे सहयोगी प्रदीप पांडेय को बताया कि प्रतियोगिता मे बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 के 35, कक्षा 7 के 60 और कक्षा 8 के 115 बच्चों ने प्रतिभाग किया। ब्लॉक स्तर पर चयनित छात्र जिले स्तर की क्विज़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में युनुस खां, दुर्गा प्रसाद, राहुल मिश्र, अभिषेक श्रीवास्तव, वैभव त्रिपाठी, शिवम पांडे, संदेश वर्मा सुरेश कुमार, मो. वसी, सादिक अली, प्रिया वर्मा, तंजीला अंसारी कक्ष निरीक्षक के रूप मे उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में एआरपी राधेरमन यादव व मनोज यादव तथा डा. ओंकार नाथ चौधरी मौजूद रहे। इसी प्रकार नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र के नगवा स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर भी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 220 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें छः बच्चों का चयन किया गया। जिन बच्चों का चयन हुआ है, उनमें दयालपुर के प्रिंस निषाद व प्रीति गौतम, फत्तेपुर की सिद्धि यादव होलापुर काजी के आर्यन मौर्या, नगवा के सत्यम व लोलपुर के रवि कनौजिया शामिल हैं। खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडेय ने बताया कि ब्लाक स्तर पर चयनित बच्चों को जिला स्तर पर आयोजित परीक्षा में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। हमारे सहयोगी श्याम त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह, गौरव सिंह, जैनुल आबदीन, अमरनाथ पांडेय, श्याम सागर आदि ने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए बधाई दी।
विधायक ने काटा पूजा पाण्डालों का फीता
गोंडा जिले के परसपुर विकास खण्ड के मंगुरा बाजार, नरदा, पसका आदि गांवों में क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने शारदीय नवरात्रि में स्थापित की जाने वाली पूजा पंडालों का फीता काटकर दुर्गा माता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सूरज सिंह, पिंकू सिंह, रबीश, नितिन राठौर, प्रदीप तिवारी, धीरेंद्र सिंह, अमरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
शिक्षकों की संकुल स्तरीय बैठक
गोंडा जिले के नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र के तुलसीपुर न्याय पंचायत के शिक्षकों की संकुल बैठक इंदरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की गयी। खण्ड शिक्षाधिकारी चन्द्रभूषण ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारम्भ किया। उन्होंने विद्यालय निपुणता के लिए ’फाइव पॉइंट टूल किट’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विद्यालयों की कार्य कुशलता के साथ निपुण विद्यालय के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। इस मौके पर सोनी सिंह एवं प्रीति चतुर्वेदी ने टीएलएम प्रस्तुत किया। यह जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी श्याम त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में अश्वनी कुमार पाठक, प्रदीप सिंह, देवेंद्र पाण्डेय, अशोक कुमार, बसंत पाण्डेय, घनश्याम, निर्मल, खुशबू सिंह, मिथलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
बाल विवाह मुक्त भारत के लिए कैंडिल मार्च
पूरे देश में चल रहे “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान के तहत गैर सरकारी संगठन अपराजिता के बैनर तले गोंडा जिले में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में लोगों को शपथ दिलाकर तथा कैंडिल मार्च के साथ जागरूक किया गया। जिले में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने बाल विवाह का समर्थन ने करने की शपथ ली। परियोजना समन्वयक विकास जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, पूरे देश में 20 से 24 आयु वर्ग के बीच की 23 प्रतिशत से अधिक युवतियों का विवाह 18 वर्ष की होने से पहले हो गया था, जबकि गोंडा जिले यह प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से करीब ढ़ाई फीसद अधिक है। वर्ष 2030 तक देश से बाल विवाह के समग्र खात्मे के लक्ष्य के साथ देश के 300 से भी ज्यादा जिलों में 160 गैर सरकारी संगठन काम कर रहे हैं। इस दौरान विवाह समारोहों में अपनी सेवाएं देने वालों जैसे हलवाई, टेंट कुर्सी लगाने वालों, फूल माला बेंचने व सजावट करने वालों, पंडित और मौलवी जैसे पुरोहित वर्ग को भी जागरूक किया गया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जीजीआइसी की प्राचार्य गीता त्रिपाठी, संस्था प्रमुख किरण बैस, प्रोग्राम मैनेजर अर्पित, सीएसडब्लू अवंतिका, नंदनी, अत्रे, नमन, शोभित, रमाकांत आदि मौजूद रहे।
पेयजल के लगा निःशुल्क आरओ
गोंडा जिले के जनता इंटर कॉलेज कौडिया में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को निजी कंपनी ने निःशुल्क आरओ मशीन लगवाया। इस पर विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय में शुद्ध पेयजल के लिए लगी आरओ मशीन का शुभारंभ संस्था के आरएम राकेश त्रिपाठी व विद्यालय के प्राचार्य अश्विनी शुक्ला ने कहा कि विद्यालय में करीब 2500 से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। बच्चों के पीने के लिए स्कूल में सिर्फ एक इंडिया मार्का हैंडपंप लगा था। इस दौरान ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला, प्रदीप कुमार, सलाम शर्मा, बीएम राघवेंद्र, सुधीर मिश्रा, आरके यादव, नरेंद्र दुबे, यशोदा नंदन त्रिपाठी, महिपाल सिंह, अशोक कुमार शुक्ला, बब्बन सिंह, मुजीबुर्रहमान, सकेत श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, वेद प्रकाश शुक्ला, साकेत शुक्ला, सुधीर तिवारी सूर्य प्रकाश उदित नारायण सुधीर दुबे, अनिल, अरविंद, भगौवती जोवद खां, राजेंद्र तिवारी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
अभद्र टिप्पणी मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में फेसबुक पर देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में रामजी गुप्ता गुडडू की तहरीर पर आईटी एक्ट के तहत मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले के आरोपी वीरेन्द्र पुत्र राम भजन को चौकी प्रभारी मसकनवा राजेश ’कुमार दुबे ने टीम के साथ कस्बे से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।