जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के कोतवाली नगर थाने की पुलिस ने सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल संचालक डॉ. वीना सक्सेना को फोन पर धमकाकर रंगदारी वसूलने के आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मंगलवार को बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल के निदेशक अजय कुमार शुक्ल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 जुलाई को अस्पताल की संचालक डॉ. वीना सक्सेना के मोबाइल पर कॉल करके किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनसे 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी थी। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। धमकी से डरकर उन्होंने बताए गए नम्बर पर छह हजार रुपये भेज दिए थे। इसके बाद भी उसके द्वारा और पैसों की मांग किए जाने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की। एसपी ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर सर्विलांस की मदद से फोन पर धमकी देकर रंगदारी वसूलने के आरोपी सुमंत कुमार मिश्र निवासी किदवई नगर कानपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। कानपुर में रिमांड मजिस्ट्रेट की अदालत पर पेश कर उसे गोंडा लाया गया है। मुकदमे के विवेचक चौकी प्रभारी मिश्रौलिया प्रतीक पाण्डेय द्वारा प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दो लाख नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब दो लाख रुपए के नकली तथा दस हजार रुपए के असली नोट बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मंगलवार को बताया कि जिले के उमरी बेगमगंज थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करके एक स्थान से नकली नोट बनाने वाले दो अभियुक्तों विवेक सिंह उर्फ कुन्ने तथा लवकुश उर्फ टाइगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,99,600 रुपए के नकली व 10,000 रुपए के असली नोट, चार अदद मोबाइल फोन, एक अदद मोटर साईकिल व एक हजार अल्प्राक्विल की नशीली गोलियां बरामद किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि आरोपी लवकुश के खिलाफ गोंडा जिले के ही विभिन्न थानों में चार मुकदमे तथा विवेक के खिलाफ बस्ती जिले में दो मुकदमे दर्ज हैं।
घाघरा लाल निशान छूने को बेताब
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मड़रा रहा है। एल्गिन ब्रिज पर बुधवार को सुबह घाघरा नदी लाल निशान को छूने को बेताब थी। वह खतरे के निशान से केवल तीन सेमी. नीचे प्रवाहित हो रही थी। घाघरा नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कर्नलगंज तहसील में एल्गिन-चरसड़ी तटबंध पर खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही तरबगंज तहसील के ढेमवा घाट पर भी बाढ़ का पानी बढ़ने तथा कटान के कारण आवागमन रोक दिया गया है। अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि घाघरा नदी में आज सुबह 2.87 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज था। नदी का जल स्तर बढ़ने पर पानी के आसपास के गांवों में भी फैलने का खतरा है। उन्होंने बताया कि नवाबगंज के पास ढेमवा घाट के आसपास नदी की कटान तेज हो गई है। सुरक्षा कारणों से आवागमन रोक दिया गया है। कटान पर नियंत्रण पाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिया है कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले ब्योंदा माझा, दत्तनगर, साखीपुर, तुलसीपुर, जैतपुर, माझाराठ आदि संभावित गांवों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से समय से नावों की व्यवस्था करा ली जाए। इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य की पूरी तैयारी है।
ट्रेन से कटकर दे दिया जान
मनकापुर-नवाबगंज रेलमार्ग पर टिकरी जंगल स्थित रुद्रपुर सम्मय माता स्थान के पास मंगलवार को एक किशोर ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। परसापुर थनवा निवासी विजय चौहान ने मृतक की पहचान अपने पुत्र प्रदीप कुमार चौहान (17) के रूप में की। विजय ने बताया कि प्रदीप पांच दिन पहले अमृतसर से घर आया था। मंगलवार सुबह मां से किसी बात पर कहासुनी होने पर प्रदीप नाराज होकर साइकिल लेकर जंगल की तरफ चला गया था। कुछ देर बाद ही प्रदीप की ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
नशीली दवा रखने के दोषी को कारावास
नशीली दवा रखने के दोषी को न्यायालय ने मंगलवार को एक साल के कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया। विशेष लोक अभियोजक (एनडीपीएस एक्ट) अनुपम शुक्ल ने बताया कि परसपुर पुलिस ने दो अक्तूबर 2020 को क्षेत्र के ग्राम दुरौनी के मजरे सरदार पुरवा निवासी विजय कुमार गौतम को 200 गोली नशीली दवा अल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार किया था। केस दर्ज कर पुलिस ने विवेचना की और आरोपी के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। ट्रायल के दौरान अपराध साबित होने पर कोर्ट ने विजय को दोषसिद्ध किया। मंगलवार को विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) राजबहादुर रामदेव यादव ने विजय को एक साल सश्रम कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया।
घूस मांगने का आरोपी लेखपाल निलम्बित
तरबगंज तहसील क्षेत्र के विरहमदपुर ग्रामसभा में तैनात लेखपाल का घूस मांगने का वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने कार्रवाई की है। उन्होंने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया है। क्षेत्र में तैनात लेखपाल राम नारायन बिंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें पीड़ित से हदबरारी के नाम पर वह पांच हजार रुपये लेने की बात स्वीकार करते हुए और पैसे मांग रहा है। एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।
स्टाफ नर्स का पैसा मांगते वीडियो वायरल
जिला चिकित्सालय में तैनात दो स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले में की गई कार्रवाई के बाद मंगलवार को प्रसव के नाम पर वसूली का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मुजेहना सीएचसी में कार्यरत एक स्टाफ नर्स का है, जो प्रसव के लिए तीमारदारों से 1500 रुपये लेकर गिनते हुए 1500 रुपये और मांग रही है। वीडियो में नर्स कह रही है कि बाहर तो बहुत रुपये लगते हैं, मुझे सरकारी वाला दीजिए बस। जबकि सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुमन मिश्र का कहना है कि प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल में कोई शुल्क नहीं लगता है। सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने कहा कि पैसे देने वालों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि वायरल वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
अनुरोध
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक
पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
