Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule : प्रेम प्रसंग में युवक युवती की हत्या

Gonda Capsule : प्रेम प्रसंग में युवक युवती की हत्या

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में अपनी प्रेमिका से मिलने रात में उसके घर पहुंचे युवक की लड़की के परिजनों द्वारा हत्या कर दी गई। बाद में उन्होंने लड़की की भी हत्या करके शव अयोध्या ले जाकर दफन कर दिया। पुलिस हत्या में संलिप्त युवती के पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मंगलवार को बताया कि जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मेहनौन निवासिनी श्रीमती प्रभावती ने सोमवार की शाम को अपने पुत्र सतीश चौरसिया (20) के बीती रात से लापता होने की सूचना स्थानीय थाने पर दी थी। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू किया तो स्थानीय स्तर पर अभिसूचना संकलन व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से सतीश का गांव की ही एक सजातीय बालिग युवती से प्रेम प्रसंग के चलते नियमित बातचीत होने की जानकारी मिली। एसपी के अनुसार, युवती के परिजनों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि रविवार की रात उनकी पुत्री से मिलने घर आए सतीश की हत्या करके शव गांव से करीब डेढ़ किमी दूर खेत में फेंक दिया है। पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या की धारा में तरमीम करते हुए कृपा राम व शिवराम को हिरासत में लेकर लड़की के बारे में पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि उसकी भी हत्या करके शव को अयोध्या स्थित शमशान घाट पर दफन कर दिया गया है। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी अयोध्या से अनुमति लेकर लड़की के शव को खोदवाने की कोशिश की जा रही है। युवक के शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कस्तूरबा विद्यालय की दशा देख डीएम दंग

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बीती रात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परसपुर के औचक निरीक्षण में पंजीकृत 100 छात्राओं के सापेक्ष मात्र 11 छात्राओं को उपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए वार्डन, शिक्षक तथा दो गेट मैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। डीएम ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात करीब 10 बजे उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परसपुर का औचक निरीक्षण किया था। यहां कुल 100 छात्राओं का पंजीकरण है किन्तु इसके सापेक्ष मात्र 11 छात्राएं उपस्थित पाई गईं। एक साथ 89 छात्राओं की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर वार्डन सरिता सिंह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सकीं। इस पर उन्होंने सभी संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है। आवासीय बालिका विद्यालय इस तरीके से संचालित नहीं किया जा सकता। इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रेम चंद यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा की तरफ से परसपुर थाने में विद्यालय की वार्डन, एक पूर्णकालिक शिक्षक, एक चौकीदार तथा रात में गेट ड्यूटी पर तैनात एक पीआरडी जवान के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही उनके स्तर से विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ अग्रिम विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। गार्ड के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी को अलग से पत्र लिखा गया है।

सांड के हमले में अधेड़ की मौत

गोंडा जिले में बीती रात छुट्टा जानवरों से खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की सांड के हमले में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हमारे इटियाथोक सहयोगी प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोहनपुर असिधा ग्राम पंचायत के कुहारन पुरवा निवासी सालिक राम यादव (55) पुत्र राम गुलाम छुट्टा मवेशियों से अपनी फसल को बचाने के लिए सोमवार की रात खेत में बने मचान पर मौजूद थे। देर रात खेत में आए एक छुट्टा सांड ने मचान को टक्कर मारकर गिरा दिया। किसान के जमीन पर गिरते ही उसे उठाकर पटक दिया। किसान की चीख सुनकर आस पड़ोस के खेत में मौजूद किसानो ने पहुंचकर सांड को किसी तरह लाठी डंडे से भगाया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय सालिक राम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सड़क हादसे में युवक की मौत

गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आर्यनगर-कर्नलगंज मार्ग पर मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के केशवजोत निवासी प्रदीप कुमार दूबे पुत्र शिव बालक आज सुबह बाइक से किसी काम से आर्यनगर गया था। घर लौटते समय उमरिया गांव के पास किसी चौपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी राधा देवी की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हमारे सहयोगी चन्द्रशेखर पाण्डेय ने बताया कि पुलिस वाहन का तलाश करने में जुटी हुई है।

नाव पटलने से बालिका की डूबने से मौत

गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में सोमवार की शाम एक नाव पलटने से पांच बच्चियां डूब गईं। चार बच्चियों को सकुशल बचा लिया गया, जबकि एक बालिका की गहरे पानी में डूबने मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव के पास स्थित बांकी झील पर नाग पंचमी के दिन मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षेत्र के काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। लोग नांव से झील की सैर कर रहे थे। इस बीच कटरा बाजार कस्बा निवासी वाले पिंटू सोनी की बेटी सोनम के साथ उसकी चचेरी बहने रोली, संध्या, परी और मंशा भी नांव पर सवार होकर माझा की सैर करने जा रहे थे। नांव पर पांच बच्चों के अलावा नाविक सागर समेत छह लोग सवार थे। नांव राजगढ़ घाट से निकलकर माझा के पास पहुंचने वाली थी, तभी अचानक पलट गई। परिणाम स्वरूप सभी पांच बच्चियां झील में डूब गईं। चार बच्चियों को बचा लिया गया, मगर सोनम को बचाया नहीं जा सका। हमारे कटरा बाजार सहयोगी श्याम प्रकाश तिवारी ने बताया कि स्थानीय उपचार के उपरान्त परिवार के लोग उसे लेकर गोंडा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पंखे से लटकता मिला युवक का शव

गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव में आज नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार एक युवक का शव पंखे से लटकता पाया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। हमारे छपिया सहयोगी शैलेन्द्र पाण्डेय के अनुसार, खोंडारे थाना क्षेत्र के बौहान निवासी गंगाराम यादव पुत्र हृदयराम यादव छपिया थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर में जलपान की दुकान करता था। सोमवार की रात वह अपने होटल में ही साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गया। सूचना पाकर आज सुबह मौके पर पहुंचे बभनान चौकी प्रभारी ने शव को फंदे से उतरवा का पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के बहनोई ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गंगाराम ने अपनी नौकरी लगवाने के लिए किसी को छह लाख रुपये रिश्वत दिया था। पैसे वापस मांगने पर उसे तीन साल से गुमराह करने के साथ ही धमकी भी दी जा रही थी। इस वजह से वह तनाव में रहता था। चौकी प्रभारी रजनीश दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

फाइल न मिलने पर पूर्व डब्लूवीएन के खिलाफ एफआइआर

एक किसान की बैंक में बंधक भूमि की नीलामी से संबंधित पत्रावली इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ द्वारा तलब करने पर तहसील व संग्रह कार्यालय में न मिलने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। हमारे मनकापुर सहयोगी के अनुसार, ग्राम चौबेपुर निवासी इकबाल हसन सिद्दीकी की बैंक में बंधक भूमि को तहसील प्रशासन ने कुर्क करके 30 जनवरी 2003 को अमित चोपड़ा निवासी मोहल्ला भगत सिंह मनकापुर के पक्ष में नीलाम कर दिया था। इकबाल द्वारा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर किए जाने पर अदालत ने नीलामी से संबंधित पत्रावली तलब की थी। कार्यालय व अभिलेखागार में खोजबीन के उपरान्त भी पत्रावली नहीं मिली। इसके बाद उस समय वासिल बाकी नवीस के पद पर कार्यरत प्रहलाद वर्मा निवासी ग्राम धुरदा अमोढ़ा थाना परशुरामपुर जिला बस्ती को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया। उनके द्वारा संतोष जनक जवाब न दिए जाने पर तहसील के संग्रह कार्यालय में तैनात सुरेंद्र कुमार ने मनकापुर कोतवाली में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9565000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular