Gonda Capsule : नारी शक्ति वंदन सम्मेलन आयोजित

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के तरबगंज स्थित किसान बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन की मुख्य अतिथि बलरामपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने कहा है कि वर्तमान मोदी सरकार ने नारी वंदन अधिनियम पारित करके देश की आधी आबादी को उसका पूरा हक दिलाने का कार्य किया है। पूर्ववर्ती सरकारें महिलाओं के अधिकारों पर कैची चलाने का काम करती थी। इसलिए मोदी सरकार को एक बार फिर से लाने की जरूरत है। विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने मंच पर मौजूद अतिथियों में को बुके और माल्यार्पण कर स्वागत किया। भाजपा महिला मोर्चा की अवध क्षेत्र की मंत्री मिथलेश ओझा ने कहा कि सरकार ने शौचालय, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न योजनाओं में महिलाओं को प्रधानता देकर उनका गौरव बढ़ाया है। महिलाओं को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया है। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बीना राय ने महिलाओं को आने वाले समय में विकसित भारत के लिए किए जा रहे मोदी के प्रयासों की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा कि मोदी सरकार ने हर महिलाओं के हाथ में काम देकर उनके स्वाभिमान की सुरक्षा की है। कार्यक्रम को राकेश तिवारी, डॉ जनक लली पांडेय, जागृति सिंह, राजश्री सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बेलसर राजेंद्र प्रताप गुड्डू सिंह, अजय कुमार सिंह, अमरेश तिवारी, केसी सिंह, रामचंद्र प्रजापति, सूर्य प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

सड़क हादसे में युवक की मौत

गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर शनिवार की देर शाम हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। वजीरगंज के थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि गोंडा निवासी अर्पित गुप्ता अपने छोटे भाई अंकित के साथ कल देर शाम फैजाबाद जा रहा था। गुलरिहा नाला के पास गोंडा की ओर से अयोध्या की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया। परिणाम स्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जन आरोग्य मेले में 123 मरीजों का उपचार

गोंडा जिले के परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित प्रधानमंत्री जन आरोग्य मेले में 123 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गईं। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ला ने बताया कि रविवार को आयोजित जन आरोग्य मेले में त्यौरासी के आयुष चिकित्सक डॉ ओपी गुप्ता ने 60, भौरीगंज में डॉ दीनानाथ ने आठ, मंगुरा बाजार के डॉ आलोक पाण्डेय ने 32 तथा तिवारी बाजार के डॉ दीपक कुमार ने 23 मरीजां का उपचार किया। ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार, चर्म रोग आदि से पीड़ित रहे। इस मौके पर डॉ रवींद्र नाथ, अनूप सिंह, अभिनव बिसेन, अंजनी कुमार पांडेय, अमरनाथ गुप्ता, दीनानाथ, सुमन, नीता देवी आदि उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव का वहिष्कार करेंगे ग्रामीण

गोंडा जिले के इटियाथोक विकास क्षेत्र के बगाही ग्राम पंचायत के लोगों ने आगामी लोक सभा चुनाव का वहिष्कार करने का ऐलान करते हुए रविवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार व जनप्रतिनिधियों से रेलवे क्रॉसिंग बगाही गेट नंबर 148सी पर कोई परिवर्तन नहीं करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बगाही रेलवे क्रॉसिंग पर लोग ऊपर से खुले में आते जाते हैं। अब यहां अंडरपास बनाये जाने की तैयारी रेलवे द्वारा की जा रही है। अंडरपास के बन जाने से लोगों को कई प्रकार की दिक्कत होगी। आंदोलन की अगुवाई कर रहे रवि उपाध्याय ने हमारे सहयोगी प्रदीप पांडेय को बताया कि अंडरपास बन जाने से यहां जलभराव होगा और एम्बुलेंस समेत स्कूल वाहन आदि के आने जाने में समस्या उत्पन्न होगी। इस मौके पर राम आशीष तिवारी, अरुण कुमार, शीतला प्रसाद, माता प्रसाद पांडे, चंदू पटेल, सच्चिदानंद वर्मा, मनोज वर्मा, राम हरख कोरी, विजय उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।

वाल्मिकि मंदिर पर जागरण आयोजित

गोंडा शहर के अम्बेडकर चौराहे पर स्थित श्री महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर शनिवार को रात्रि जागरण आयोजित हुआ। महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में नवयुवक वाल्मीकि कमेटी के आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गायक गितेश प्रकाश ने मनमोहक प्रस्तुति दी। भक्ति गीतों के रस से सराबोर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। गीतों को सराहते हुए कलाकारों का उत्साहवर्द्धन भी किया।

सरकारी गोदाम पर उपलब्ध है बीज

गोंडा जिले के इटियाथोक ब्लाक परिसर में स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम में रबी फसल के बीज पहुंच गए हैं। विभाग की तरफ से क्षेत्र के किसानों को चना, मटर, सरसो, गेहूं के उन्नतशील बीज 50 फीसदी अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। पंजीकृत किसान आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति देकर गोदाम से कोई भी बीज ले सकते हैं। अनुदान की धनराशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में सीधे भेजी जाएगी। बीजों का वितरण प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जाएगा। राजकीय कृषि बीज गोदाम के प्रभारी मजहर हुसैन ने हमारे सहयोगी प्रदीप पांडेय को बताया कि गोदाम में चना, मसूर, सरसो, गेहूं और मटर का बीज उपलब्ध हो गया है। किसान अनुदान पर गोदाम से बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकृत किसान अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति लेकर बीज गोदाम पर आकर अनुदान पर बीज ले सकते हैं। सभी बीजों पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान देय है, जो कि डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

अतिक्रमण हटाने की चेतावनी

गोंडा जिले के कर्नलगंज तहसील के बगल से पुरानी अस्पताल व कटरा रोड तक समस्त स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए तत्काल अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया है। नगर पालिका प्रशासन ने रविवार को दूसरी बार ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दिया है कि वे तत्काल अपना अपना स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा की दशा में नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमित सामग्री को जब्त कर लिया जायेगा और इस पर आने वाला खर्चा भी भूराजस्व की भांति वसूल किया जाएगा।

जिला अस्पताल में जलभराव

गोंडा के बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल में जलभराव लोगों व कर्मचारियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। अस्पताल में आरडीसी के सामने, इमरजेंसी के बगल, कोविड अस्पताल के सामने और कर्मचारियों के नए आवास के सामने हमेशा पानी भरा रहता है। ऐसे में मरीजों के साथ ही कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मरीजों को संक्रामक बीमारियों व मच्छर जनित बीमारियों से बचाने वाले खुद ही ऐसी बीमारियों के शिकार होने के मुहाने पर खड़े हैं। अस्पताल परिसर में कई जगह बिन बारिश के ही जलभराव है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। अस्पताल परिसर में सीएमओ दफ्तर के पीछे व डायलिसिस यूनिट के आगे स्थित सेप्टिक टैंक लीक हो गया है। टैंक लीक होने के कारण टीबी क्लीनिक जाने वाले रास्ते व आरडीसी के सामने हमेशा गंदा पानी भरा रहता है। लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

लापता किशोर का पता नहीं

गोंडा जिले के कर्नलगंज में पिता के साथ मंदिर में दर्शन करने गए लापता युवक का छह दिन बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम पाण्डेय चौरा मंगराइच पुरवा निवासी रंगनाथ तिवारी अपने किशोर पुत्र विमल तिवारी को लेकर दिकोलिया गांव स्थित ललिता देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए ले गए थे। भीड़-भाड़ में विमल लापता हो गया। उसकी काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिला। रंगनाथ का कहना है कि उनका पुत्र दिमागी रूप से बीमार चल रहा था। इसकी सूचना थाना जरवल रोड एवं कोतवाली कर्नलगंज में दी गई है, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है।

सात सफाई कर्मचारियों का वेतन रोका

गोंडा जिले के मुजेहना के खण्ड विकास अधिकारी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सात सफाई कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। ग्राम पंचायत मुंगरौल में शनिवार को सांसद और विधायक की ओर से विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसे लेकर ब्लॉक प्रमुख के अनुरोध पर कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई के लिए न्याय पंचायत कोल्हुआ सहित तीन न्याय पंचायतों में तैनात सभी सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। बताया जाता है कि ड्यूटी के बावजूद भी इसमें से सात सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। इस पर एडीओ पंचायत गणेश प्रताप सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए नदारद सफाईकर्मियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। एडीओ पंचायत के मुताबिक मेघवा में तैनात सफाई कर्मचारी राजेश कुमार यादव, राजापुर परसौरा के विजय कुमार तिवारी, मुंगरौल के रामकरन, उज्जैनी कला के फागूलाल, जिगना के अजय प्रताप व सिंसई भीखपुर की सुमन देवी आजाद का वेतन बाधित करते हुए नोटिस जारी किया है।

नहर में मिला मृत अजगर

गोंडा जिले के इटियाथोक कस्बे से गुजर रही सरयू नहर में रविवार को जाल में फंसा हुआ एक अजगर दिखाई दिया। यह खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अजगर मर चुका था। स्थानीय लोगां ने हमारे सहयोगी प्रदीप पांडेय को बताया कि कुछ दिन पूर्व इटियाथोक गांव में एक गन्ने के खेत में निकले अजगर ने बकरी को अपने आगोश में ले लिया था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बकरी को अजगर के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बकरी की मौत हो चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद भी वन कर्मी उस अजगर को पकड़ने में सफल नहीं हुए थे। वह अजगर पास के तालाब में चला गया था। कुछ दिन बाद पड़ोसी गांव करूआपारा में भी एक अजगर देखा गया था।

बभनजोत में बनेंगे 34 ग्राम पंचायत

पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए गोंडा जिले के बभनजोत ब्लॉक के 34 ग्राम पंचायतों में कूड़ाघर बनाए जाएंगे। गांवों से निकलने वाले कचरे का यही पृथक्करण किया जाएगा। इसमें गांव के लोगों व सफाई कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा। ब्लॉक में स्वच्छ भारत मिशन के द्वितीय चरण में 34 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इन पंचायतों में 48 कूड़ाघरों का निर्माण कराया जाएगा। इनके निर्माण के लिए करीब तीन लाख पचास हजार रूपए प्रति कूड़ाघर के हिसाब से बजट की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही गांवों से कूड़ा उठाने के लिए प्रति कूड़ाघर पर एक-एक ई-रिक्शा खरीदने की भी स्वीकृति दी गई है। गांवों में भीड़-भाड़ व चौराहों पर जगह-जगह कूड़ा रखने के लिए डस्टबिन की भी व्यवस्था करने का भी प्रावधान किया गया है। इन सभी कार्यों को करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को चयनित किया जाएगा।

शिक्षा मित्र संघ की बैठक

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक रविवार को गांधी पार्क में जिलाध्यक्ष अवधेश मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल ने कहा कि एकता ही सबसे बड़ी ताकत होती है। संगठन को मजबूत रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने 18 अक्टूबर को ईको गार्डन में हुए धरने की बात करते हुए कहा कि आप सबके एकता व सहयोग के कारण ही सरकार का प्रतिनिधि मंडल बातचीत के लिए विवश हुआ है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार अगर ससमय सम्मान जनक हल नहीं निकालती है, तो संगठन दो गुनी ताकत के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा। इस मौके पर राजकुमार, अभिमन्यु प्रसाद, जितेन्द्र नाथ, तिलकराम, राधेश्याम, ओम प्रकाश, सुनील तिवारी, राम प्रसाद, राकेश सिंह, नकछेद सोनकर, सरोज कुमारी, प्रदीप कुमार, शिवचरन, विनोद यादव रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

गोंडा जिले के परसपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रेडियो पर प्रसारित प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। परसपुर नगर स्थित महाकवि तुलसी दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश राय चंदानी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 106वें एपिसोड को सुना। भाजपा कार्यालय पर इतेंद्र सिंह गुड्डू के नेतृत्व में तथा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में मन की बात सुनी गई। इस अवसर पर डॉ एसपी सिंह, अजीत सिंह, बृजेश सिंह, प्रदीप तिवारी, सतीश मिश्रा, रमेश पाण्डेय, देवनाथ सविता, कुँवर बहादुर सिंह, धर्मराज सिंह, राजेश कुमार पांडेय, सत्यदेव मिश्रा, राम सिंह, विजय नरायन मिश्रा छल्लू, पवन पाण्डेय, शिवभान साहू, राम नरायन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

कथा व्यास ने बताया कथा का महत्व

गोंडा जिले के मनकापुर कस्बे में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण कथा के पहले दिन कथा व्यास शशांक कृष्ण कौशल महाराज ने कथा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के सुनने मात्र से सारे पाप दूर हो जाते हैं। कौशल महराज ने कहा कि श्री शुकदेव मुनि ने श्रीमद् भागवत शास्त्र की जो व्याख्या की है, वह कलयुग में मनुष्यों के निरंतर जीवन और मृत्यु के चक्र में होने वाले कष्ट से मुक्ति प्रदान करने वाली है। भागवत कथा के रसपान से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है। इस मौके पर कथा के आयोजक व यजमान बनारसी लाल साहू, उनकी पत्नी निर्मला देवी, बनवारी लाल गुप्ता, कुल पुरोहित रंगनाथ त्रिपाठी, संजय साहू, सुधीर साहू, मनीष साहू, पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता, त्रिभुवन कुमार गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, संदीप जैन, मनोज कुमार, सुनीता, अनिता, सुमन, संगीता सत्यविक, राहुल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!