Gonda Capsule : डीएम, एसपी ने जिला जेल का किया निरीक्षण

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शुक्रवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण पर पहुंचे डीएम ने वहां पर कैदियों से बात की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा सख्त निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाए जेल में निरुद्ध कैदियों का मेडिकल चेकअप कराने के लिए मेडिकल कैंप भी आयोजित कराते रहने के निर्देश दिए।

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

जिले के कोतवाली नगर थाने की पुलिस ने दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी विजेन्द्र सिंह पुत्र रामभवन सिंह निवासी ग्राम लौहंगी पुरवा थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के विरुद्ध क्षेत्र की एक महिला ने बीती रात अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का अभियोग संख्या 552/2022 अन्तर्गत धारा 376, 506 भादवि दर्ज कराया था। आरोपी को निरीक्षक अनन्त कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर जेल रवाना किया।

चार दिनी विशेष लोक अदालत 26 से

उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश रविन्द्र कुमार प्रथम के आदेशानुसार आगामी 26, 27, 28 व 29 सितंबर को एनआई एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय में किया जा रहा है। प्राधिकरण के सचिव विश्व जीत सिंह ने बताया कि लोक अदालत में न्यायालयों पर लम्बित एनआई एक्ट की धारा 138 के अधिकतम प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण किया जायेगा। इसके लिए सम्बन्धित न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों से आग्रह किया गया है। उन्होंने समस्त वादकारियों से भी अपील की है कि लोक अदालत में एनआई एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित न्यायालय में पंहुचकर सुलह समझौते के आधार पर अपने वादों का निस्तारण करावें।

डीएम ने की विद्युत समस्याओं से संबंधित बैठक

जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज विभाग, नेडा विभाग सहित अन्य विभागों के विद्युत समस्याओं के संबंध में गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने विभाग से विद्युत बकाया बिलों का भुगतान करना सुनिश्चित करें, इसके साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किये हैं कि विद्युत से संबंधित विद्युत सप्लाई व्यवस्था, विद्युत लाइन की व्यवस्था, विद्युत के खंभों की व्यवस्था, तथा विद्युत सप्लाई के समय बार-बार विद्युत कटौती जैसे आदि सभी समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद के सीएचसी, पीएचसी, प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, तथा ट्यूबवेल आदि में बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी, डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, नेडा विभाग तथा बिजली विभाग के सभी अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लड़की को भगा ले जाने वाला गिरफ्तार

वजीरगंज थाने की पुलिस ने लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त राजेश कुमार मौर्या पुत्र जनक राम मौर्या निवासी ढोढियापारा, मुरावनपुरवा थाना वजीरगंज को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। आरोपी क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 363, 366 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया था।

डीएम ने की पशुओं के इलाज की तैयारी की समीक्षा

जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में लम्पी स्किन डिजीज से बचाव व प्रभावित होने वाले पशुओं के इलाज के संबंध में तैयारी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि गौ संरक्षण केंद्र में संरक्षित गोवंशों का विशेष ध्यान दिया जाय। ताकि इस बीमारी से प्रभावित ना होने पाये यदि इस प्रकार के लक्षण वाले गौवंश हैं तो उनको अलग संरक्षित किया जाय।ताकि इस बीमारी से अन्य गौवंश सुरक्षित रहें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविंद्र सिंह राठौर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी इटियाथोक, समस्त बीडीओ, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित लोग रहे।

प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह बने डिग्री कालेज के प्राचार्य

श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में राजनीति शास्त्र विभाग के प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह को श्री कृष्ण गीता स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज आजमगढ़ का प्राचार्य बनाया गया है। प्रोफेसर सिंह एक जाने-माने राजनीति शास्त्री हैं और इस विषय पर उनकी दो दर्जन से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हैं। वर्तमान समय में राजनीति विज्ञान के अध्ययन में इन पुस्तकों का विशेष योगदान है। प्रोफ़ेसर सिंह सन 2006 से इंडियन जर्नल आफ सोशल साइंसेज एंड सोसाइटीज नामक अंतरराष्ट्रीय स्तर की शोध पत्रिका का संपादन कर रहे हैं, जिसका अगस्त 2022 में तैतीसवां अंक प्रकाशित होने जा रहा है। प्रोफेसर सिंह के निर्देशन में छह शोध छात्रों को शोध उपाधि प्राप्त हो चुकी है तथा वर्तमान में छह छात्र शोध कर रहे हैं। विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रोफेसर सिंह के तीन दर्जन से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित हैं तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार तथा वेविनार आयोजित करने का अनुभव है। इनके गजलों का संग्रह ‘जो कह दिया सो कह दिया’ है तथा प्रोफेसर सिंह ने ‘आंजनेय एकादश’ भी लिखा है जो हनुमान जी की वंदना है। प्रोफेसर सिंह आलोचक भी हैं और उन्होंने कई साहित्यकारों के लेखन पर आलोचना भी लिखी है। प्रोफेसर सिंह ने बताया कि वह एक सितंबर 2022 को नव तैनाती स्थल पर प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

कर्मचारी संघ के पदाधिकारी निर्वाचित

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ उपशाखा आयुर्वेदिक एवं यूनानी द्विवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से हाथ उठाकर उपस्थिति सदस्यों ने एक स्वर से अध्यक्ष राजेश कुमार दीक्षित, मंत्री अयोध्या प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार को निर्विरोध चुना गया। इस मौके पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर शिवा जी सिंह, निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर शिव प्रताप वर्मा, मंडलीय सचिव पूरन चंद मिश्रा, फार्मासिस्ट संघ के अध्यक्ष छेदी राम मिश्रा व मंत्री ओम प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।

नए प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भाजपाइयों ने मनाई खुशी

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर खुशियां मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताआं ने एक दूसरों को मिठाई खिलाया। गोला तमाशे दागे एवं ढ़ोल भांगड़ा पर नृत्य करके खुशियाँ मनाई। भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चौधरी भूपेंद्र सिंह के नाम की घोषणा के साथ ही पूरे जनपद के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस उत्सव कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से शीर्ष नेतृत्व के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भूपेंद्र सिंह चौधरी की नियुक्ति से हम सभी कार्यकर्ताओं में अपार खुशी एवं हर्ष का माहौल है। भाजपा के जमीनी, कर्तव्यनिष्ठ एवं दुग्ध धवल चरित्र होने के कारण से हम सब अत्यंत आह्लादित एवं प्रसन्न हैं। उल्लास पर्व में जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी, राकेश तिवारी, जसवंत लाल सोनकर, उपाध्यक्ष संदीप पांडेय, राजेश रायचंदानी, दीपक अग्रवाल, अनुपम प्रकाश मिश्रा, केके श्रीवास्तव, राजा बाबू गुप्ता, जिला मंत्री विनय शर्मा, राम तीरथ वर्मा कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, वंदना गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी अविनाश जयसवाल, मनीष द्विवेदी, संतोष सिंह, दीपक गुप्ता, बीना राय, उर्मिला पांडेय, संतोष सिंह, विनीत सिंह, शेखर सिंह, अभिषेक दत्त तिवारी, श्याम अवस्थी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!