Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule : छापे में सवा दो लाख का सिंगल यूज प्लास्टिक...

Gonda Capsule : छापे में सवा दो लाख का सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई संयुक्त अभियान में सिंगल यूज पालीथिन व थर्माकोल की बिक्री करने वाले नौ दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही प्रतिबन्धित सामग्री के गोदाम को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, नगर मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को नगर पालिका, राज्य कर विभाग एवं पुलिस बल के सहयोग से बड़गांव स्थित ददुआ बाजार (मकार्थीगंज) में एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिंगल यूज पोलीथीन व थर्माकोल सील कर दिया गया है। अभियान के दौरान गोदाम मालिक अनिल गुप्ता सहित नौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मौके से थर्माकोल दोना, कटोरी, थर्माकोल प्लेट, प्लास्टिक गिलास, कटोरी व चम्मच, सिंगल यूज पॉलीथिन, प्लास्टिक फोर्क स्पून आदि बरामद किया गया है।

Gonda Capsule : छापे में सवा दो लाख का सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद

बिना कार्य के हो गया सवा लाख का भुगतान

विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में बिना कार्य कराए ही लाखों रुपए भुगतान का मामला प्रकाश में आया है। सुधीर पुत्र साधू शरण निवासी पहाड़ापुर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि जूनियर हाईस्कूल परिसर में बने एनपीजीएल कक्ष में टाइल्स व मरम्मत के नाम पर 11.7.2021 को ग्रामनिधि खाते से 1,16,775 रुपये का भुगतान एटी ऑर्डर एंड सप्लायर्स नामक संस्था को किया गया है। परंतु मौके पर कार्य नहीं कराया गया। विगत कुछ माह पूर्व उक्त ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने मनरेगा योजना के अंतर्गत बनाये गए पशु शेड पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप भी लगाया था। परंतु अधिकारियों की मिलीभगत से उक्त मामले में आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। खंड विकास अधिकारी राजेंद्र यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। मौके की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Gonda Capsule : छापे में सवा दो लाख का सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद

दहेज हत्या के 04 आरोपी गिरफ्तार

जिले के खोंडारे थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सेहरी हरदो गांव में बुधवार को एक नव विवाहिता का शव एक मदरसे के सेप्टिक टैंक से बरामद होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ससुराल पक्ष के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि गांव निवासी मुकीम अहमद पुत्र मोबीन अहमद ने 28 जुलाई को अपनी पत्नी के गायब हो जाने के बारे में पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद मृतका की मां ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर उसकी लड़की को ससुराल वालों द्वारा मारकर शव गायब कर देने की आशंका व्यक्त की गई थी। पुलिस ने प्रकरण में छानबीन करते हुए गुमशुदा महिला का शव बुधवार को उसके घर से थोड़ी दूर पर बने मदरसे के शौचालय टैंक से बरामद किया था। इस सम्बंध में मृतका की मां की तरफ से स्थानीय थाने पर दहेज हत्या का अभियोग दर्ज कराया गया था। पुलिस ने घटना में नामजद 04 अभियुक्तों मुकीम अहमद पुत्र मोबीन अहमद, मोबीन अहमद पुत्र स्व. नईम व जैकुन्निशां पत्नी मुबीन अहमद निवासी सेहरी हरदो तथा अकलीमुन्निशां पत्नी फैयाज निवासी कोल्हई गरीब थाना खांड़ारे को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।

Gonda Capsule : छापे में सवा दो लाख का सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद

दो लकड़ी तस्कर गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर कटरा बाजार थाने की पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर सागौन की लकड़ी की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों करिया उर्फ मो. अनीश निवासी पठान टोला कस्बा कटरा बाजार तथा शमशाद उर्फ ननकू निवासी अचलपुरवा शाहजोत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 बोटा सागौन की लकड़ी, परिवहन में प्रयुक्त डीसीएम तथा एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 41/411, 26 वन अधिनियम तथा धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जेल रवाना किए गए।

Gonda Capsule : छापे में सवा दो लाख का सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद

डा. राजेश पाण्डेय ने आपरेशन कर गले से निकाला पत्थर

जिले के लोकप्रिय शल्यक डा. राजेश पाण्डेय ने एक युवक के गले में फंसे करीब डेढ़ सौ ग्राम वजनी पत्थर को आपरेशन करके सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई है। आरएन पाण्डेय हास्पिटल प्रा. लि. के जनसम्पर्क अधिकारी चन्द्र मोहन मिश्र ने आज यहां बताया कि जिले के दरियापुर हरदौ पट्टी निवासी अनुज (21) पुत्र अर्जुन ने कुछ माह पूर्व एक पत्थर का टुकड़ा खा लिया था, जो उसके गले में जाकर फंस गया था। परिणाम स्वरूप उसे खाने-पीने से लेकर लार घूंटने व सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। उसके मुंह से झाग आ रहा था। कई डाक्टरों को दिखाने के बाद परिजन उसे लेकर डा. राजेश पाण्डेय के पास पहुंचे। उन्होंने जांच पड़ताल पूरी करके मरीज के गले का आपरेशन करके पत्थर निकालने का फैसला लिया। उन्होंने आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर युवक के गले का आपरेशन करके आज करीब डेढ़ सौ ग्राम वजनी पत्थर निकाला। युवक अब ठीक है। उसने ठीक से सांस लेना शुरू कर दिया है।

Gonda Capsule : छापे में सवा दो लाख का सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद

लायंस क्लब ने किया पौधरोपण, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का जाना हाल

लायंस क्लब गोंडा अवध के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने क्लब के वरिष्ठ सदस्य लॉयन नरेंद्र सिंह चावला जी के जन्म दिन पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सिटी मांटेसरी स्कूल में विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं फलदार पौधे लगाकर किया। बताते चलें कि क्लब ने लाइन स्टिक ईयर 2022-23 के कार्यक्रमों में मुख्य लक्ष्य वृक्षारोपण का रखा है। इसी क्रम में सिटी मांटेसरी स्कूल में विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं फलदार पौधों का का रोपण किया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन अनिल अग्रवाल ने बताया कि वर्ष भर चलने वाले इस अभियान में 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सचिव रमेश प्रताप सिंह ने कहा कि जिस भी व्यक्ति को वृक्षारोपण हेतु पौधों की आवश्यकता हो, वह क्लब के किसी भी सदस्य या पदाधिकारी से संपर्क कर सकता है। पौधरोपण में स्कूल के प्रबंधक लॉयन माया शंकर जोशी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Gonda Capsule : छापे में सवा दो लाख का सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद

इसके पश्चात क्लब के सदस्यों ने इमलिया गुरुदयाल स्थित बांके बिहारी वृद्धाश्रम पहुंच कर वहां रह रहे बुजुर्गों का हालचाल जाना। क्लब के निदेशक लॉयन दिलीप सिंह ने कहा कि समाज के उपेक्षित इन बुजुर्गों को समय-समय पर सहानुभूति की आवश्यकता होती है। समाज के सभी वर्ग को अपने जन्म दिन व ऐसे अन्य अवसरों को इन बुजुर्गों के साथ मनाना चाहिए, जिससे इन्हें भी अपनेपन का एहसास होता है। लॉयन नरेंद्र सिंह चावला ने वृद्ध आश्रम की संचालिका विभा श्रीवास्तव को वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के पौष्टिक भोजन हेतु आर्थिक सहयोग किया एवं अंग वस्त्र भी प्रदान किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अविनाश तुलस्यान, रमेश श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता, श्याम मनोहर अग्रवाल, सुमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Gonda Capsule : छापे में सवा दो लाख का सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद

औषधीय पौधों का मुफ्त वितरण

प्रदीप पांडेय
योग वेलनेस सेंटर पंडरी कृपाल के तत्वावधान में जड़ी बूटी दिवस के अवसर पर औषधीय जड़ी बूटी पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर जागरूक पर्यावरण प्रेमी व्यक्तियों ने जड़ी बूटी के पौधे प्राप्त कर स्वास्थ्यवर्धक मार्गदर्शन लेकर उचित स्थान पर अपने अपने घरों में पौधे ले जाकर रोपित किए। इसी क्रम में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी द्वारा पौधों के औषधीय गुणों व लाभ के विषय में बताया गया। साथ ही साथ समस्त योग साधकों को अपने जीवन में प्रतिदिन इन पौधों से उचित लाभ प्राप्त करने का दिशा निर्देश भी दिया। योगाचार्य ने कहा कि हमारे जीवन में पौधों व जड़ी बूटियों की उतनी ही जरूरत है जितना कि हमारे शरीर को भोजन की। उन्होंने आम-जनमानस से अपील किया कि सभी लोग औषधीय पेड़ पौधे व जड़ी बूटियो का संरक्षण कर आने वाली पीढ़ी को स्वास्थ्यवर्धक जीवन देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. शिवप्रताप वर्मा ने गिलोय, नीम, तुलसी, एलोवेरा, आंवला, अश्वगंधा आदि अन्य औषधियों के लाभ पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ औषधीय पौधों का वितरण भी किया। इस दौरान डा राजेश श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार, सतीशकुमार, शिवपूजन, आशीष गुप्ता, गौरव गुप्ता, डॉ. शिवप्रताप वर्मा, मनोज शुक्ला आदि अनेक योग साधक मौजूद रहे।

Gonda Capsule : छापे में सवा दो लाख का सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद

मेहनौन विधायक नहीं दे रहे टूटी सड़क पर ध्यान

मेहनौन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इटियाथोक ब्लाक में अयाह से वेदपुर गांव की सड़क काफी दिनों से अनेक जगह टूटी फूटी है। बरसात का गंदा पानी भरने से आवागमन बाधित हो रहा है और राहगीर परेशान है। करीब दो किलोमीटर लंबी यह सड़क जगह-जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। इसके चलते अब ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास गांव के लोगों का कहना है कि मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी इस बड़ी समस्या के तरफ न जाने क्यों ध्यान नही दे रहे हैं वरना यह कार्य करवाना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के लोगों ने सड़क की मरम्मत करवाने के संबंध में मौखिक तौर पर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और उनके पदाधिकारियो से अनेक बार गुजारिश की, लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई। बता दें कि इस सड़क से क्षेत्र के अयाह, वेदपुर, बसवरिया, रमगढ़िया, भटपुरवा, विशुनपुर संगम आदि कई गांवों के लोग पैदल और वाहन से आते-जाते हैं। यह सड़क अयाह गांव के बड़े शिवाला से वेदपुर गांव के प्राथमिक विद्द्यालय के मध्य अनेक जगह टूट गई है। हल्की बारिश होते ही सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी की गई थी जिसके वजह से यह सड़क टूट गयी है। इस बारे में इटियाथोक भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यब्रत ओझा ने कहा कि टूटी सड़क के बारे में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी को बताया जा चुका है। जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू होगा।

महिला का शव बरामद, चार पर मुकदमा

बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम रघवापुर में गुरुवार सुबह तालाब किनारे एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। पति के तहरीर पर गांव के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात राज कुमार सरोज ने बताया कि रघवापुर ग्राम पंचायत के मजरे गोसांईपुरवा निवासी प्रेम नरायन गिरि ने थाने में तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी बुधवार दिन में 11 बजे घर से घास काटने निकली थी। देर शाम तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। गुरुवार सुबह तालाब के किनारे उसका शव पड़ा मिला। प्रेम नरायन ने आरोप लगाया कि गांव के भगौती, बैजनाथ, संजय व लवकुश ने उनकी पत्नी रंजिशन हत्या कर दी है। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढें : जानें, साइबर अपराध से बचने के लिए क्या करें, क्या न करें

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular