Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule : गरीबों के लिए थानों में हो भयमुक्त वातावरण-आयुक्त

Gonda Capsule : गरीबों के लिए थानों में हो भयमुक्त वातावरण-आयुक्त

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने शनिवार को वजीरगंज थाने पर पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना। अवैध कब्जों के मामलों में आयुक्त ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। लोगों से अपील करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि लोग थाना दिवस में बिना भय के आएं। मंडलायुक्त ने थानाध्यक्ष से कहा कि थाने में इस प्रकार का वातावरण बनाया जाए कि सभी लोग बिना किसी भय के आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। अधिकारी समस्या के निराकरण के लिए सुगम रहें। इसके अलावा उन्होंने पुलिस को क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर अपराधों पर रोक लगाने के भी निर्देश दिये।

थाना समाधान दिवस में आईं 215 शिकायतें

इस बीच पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में गोंडा जिले के सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने थाना कोतवाली नगर व देहात में फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। क्षेत्राधिकारी सदर षिल्पा वर्मा द्वारा थाना इटियाथोक में, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज द्वारा थाना परसपुर में, क्षेत्राधिकारी मनकापुर नवीना शुक्ला द्वारा थाना छपिया में जन शिकायतें सुना गया। सभी प्रभारी निरीक्षको ंव थानाध्यक्षों ने भी अपने थानों पर शिकायतों को सुना। जिले के समस्त थानों पर आज कुल 215 प्रार्थना प्राप्त हुए, जिसमें 19 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिले के परसपुर थाने में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कर्नलगंज के एसडीएम विशाल कुमार व सीओ चंद्रपाल शर्मा ने भूमि विवाद समेत विभिन्न मामलों की सुनवाई किया। हमारे सहयोगी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पाण्डेय व राजस्व टीम ने आये हुए पीड़ितों की फरियाद सुनी तथा समाधान का हर सम्भव प्रयास करने का भरोसा दिलाया।

एनसीसी के बच्चों को कराया गया फायरिंग का अभ्यास

जिले के इटियाथोक कस्बे में स्थित श्री राम तीर्थ मिश्र स्मारक महाविद्यालय में 51वीं बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन शनिवार को फायरिंग व ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस दौरान द्वितीय सेशन में अग्निशमन विभाग द्वारा आग लगने पर होने वाली जनहानि से बचाव के तौर तरीके बताये गए। शनिवार को इस शिविर का शुभारंभ योगाभ्यास से हुआ। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने हमारे सहयोगी प्रदीप पांडेय को बताया कि कैम्प में आये हुए केडेटों को अल्फा, ब्रेवो, चार्ली, डेल्टा, एको व फॉकसेट कंपनी में बांटा गया है। अलग-अलग कंपनी के कैडेटों को फायरिंग, कम्युनिकेशन, मैप रीडिंग, ड्रिल आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। शनिवार के कैम्प में फायरिंग के दौरान जहां कैडेटों को लक्ष्य को साधकर व मजबूत पकड़ के साथ निशानेबाजी का अभ्यास कराया गया। वहीं एफसीबीसी के दौरान युद्ध के दौरान प्रयुक्त होने वाली जमीनी कला व युद्ध कला का अभ्यास कराया गया।द्वितीय सेशन में फायर विभाग गोंडा के अग्निशमन अधिकारी राम चरित्र तिवारी ने कैडेटों को अग्नि के प्रकार व उसे बुझाने के तरीके बताए। उन्होंने गर्मी, ईंधन व ऑक्सीजन से आग फैलने की जानकारी देते हुए उन पर नियंत्रण पाए जाने वाले उपायों की जानकारी दी। कई कैडेटों को गैस में आग लगने पर बुझाने के सही विधि से अवगत कराते हुए रिहर्सल कराया गया। इस अवसर पर मेजर अजय मिश्र, लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेन्द्र कुमार चैहान, सूबेदार मेजर राम निवास, आनरेरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह, सूबेदार जयकार सिंह, सूबेदार सुखविंदर सिंह, एनसीसी अधिकारी धीरज कुमार, पुनीत कुमार, बृजेश कुमार व ज्ञानेंद्र त्रिपाठी सहित पीआई स्टाफ मौजूद रहा।

जागरूकता अभियान

जिले के शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहनौन में शनिवार को जल जीवन मिशन की टीम ने जागरूकता कार्यक्रम किया। यहां बच्चों को जल संचयन के फायदे बताये गए व निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमे जल संचयन व जीवन में जल के महत्व पर कक्षा छह, सात व आठ के बच्चों ने प्रतिभाग किया। हमारे इटियाथोक सहयोगी प्रदीप पांडेय को आयोजक टीम ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा अव्वल रही। दूसरे स्थान पर नलिका पाण्डेय व आंचल मिश्रा तीसरे स्थान पर रही। टीम ने प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता अंशिका मिश्रा की सराहना करते हुए तीनो छात्राओ को पुरस्कृत किया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नंदिनी देवी, शिक्षक प्रमोद मिश्रा, अनुदेशक मंजू व जल जीवन मिशन टीम की रेखा पाण्डेय व आदर्श कुमार अवस्थी मौजूद रहे।

ट्रेन से कटकर महिला की मौत

गोंडा-बहराइच रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हमारे आर्यनगर सहयोगी आनंद पांडे ने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रुकमंगदपुर के मजरा लोनियन पुरवा की निवासिनी वंदना चैहान पत्नी रामाशीष की आज सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

जनपद के विकास खंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत जमुनही हरदौ पट्टी में जल जीवन मिशन के तहत रास्ते की खुदाई कर पाइपलाइन डालने के बाद पूर्व की भांति रास्ते को सही न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। हमारे आर्यनगर सहयोगी आनन्द पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था पर मुख्य मार्गो की गहरी खुदाई किए जाने के बाद रास्तों को ठीक से सही न कराने का आरोप लगाया है। ग्रामीण रवि कुमार मिश्रा, आलोक कुमार शुक्ला, घनश्याम शुक्ला, दशरथ प्रजापति, कुलदीप मिश्रा, रामदेव चौरसिया, गिरधारी मुन्ना, पूर्व प्रधान फकीरे आदि ने कहा कि जिलाधिकारी के संज्ञान में प्रकरण लाए जाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आए दिन लोग गहरे गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

सांसद ने किया पर्यावरण प्रेमी का सम्मान

कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पर्यावरण और प्रकृति के प्रति लोगों को जोड़ने व जीवन को संजीवनी प्रदान करने वाले पौधों को लगाने के लिए प्रेरित कर रहने वाले जिले के कर्नलगंज क्षेत्र के निवासी रवि प्रताप सिंह को शनिवार को रघुराज शरण सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित कर हौसला बढ़ाया।

पेड़ गिरने से मजदूर की मौत

जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र में पेड़ काटते समय एक मजदूर के ऊपर आधा कटा पेड़ गिर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। जानकारी के अनुसार, गोहना गांव निवासी कल्लू उर्फ शकील क्षेत्र के ग्राम अमया माफी के मजरा पुजारी पुरवा पेड़ काटने गया था। काटते समय पेड़ उसके ऊपर गिर गया। परिणाम स्वरूप उसके नीचे दबने से मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मछलीगांव के चैकी प्रभारी अरविन्द कुमार मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

लड़की भगाने का मुकदमा दर्ज

जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लङकी को तरबगंज थाना क्षेत्र के सरावां गांव के रहने वाले अंकित पाण्डेय द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराया गया है। परिजनों के अनुसार, लड़की कक्षा 9 में पढ़ती थी। स्कूल आने जाने के दौरान वह अंकित के सम्पर्क में आई थी। गुरुवार को वह लड़की को लेकर फरार हो गया। हमारे नवाबगंज सहयोगी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने बालिका को शीघ्र ही बरामद करने का दावा किया है।

दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज

कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में बरसात का पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई है। दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। हमारे सहयोगी चन्द्रषेखर पाण्डेय के अनुसार, ग्राम पंचायत बिरवा में बरसात का पानी निकालने को लेकर संचित यादव व राकेश यादव के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोगों को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने प्रथम पक्ष संचित यादव की पत्नी गुड़िया के शिकायती पत्र पर गुल्ली दीन, राकेश कुमार, राम शोहरत व राम अक्षयवर तथा द्वितीय पक्ष के राकेश यादव के शिकायती पत्र पर संचित यादव की पत्नी, प्रभादेवी, कोयला यादव व लवकुश के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्षों के घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रकरण में दोनों पक्षों के आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9565000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular