Gonda Capsule : एसपी ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण
जानकी शरण द्विवेदी
गांडा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी लेते हुए निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु परेड को दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवायी तथा जवानों को शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया। उन्होंने जवानों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम भी करवाया। एसपी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर भोजनालय एवं बैरक की साफ-सफाई एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, पीआरओ समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिक्षकों को बताया गया मिलेट्स का महत्व
गोंडा की मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मौली की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल करिकुलम के अंतर्गत अध्यापकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. हरपाल सिंह, डॉ. राम लखन सिंह, डॉ. अंकित तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ आदि ने जनपद के 63 माध्यमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को प्रशिक्षित किया। अपने संबोधन में सीडीओ ने अध्यापकों का आह्वान किया कि वे स्वयं भी मिलेट्स से बनी हुई डिशेज को अपने आहार में शामिल करने के साथ ही साथ छात्रों एवं उनके अभिभावकों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आरपीएन सिंह ने किया।
फांसी लगाकर महिला ने किया आत्म हत्या
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के बगाही निवासी नीलम पत्नी रामचंद्र ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किशोर मंच का आयोजन
गोंडा जिले के परसपुर स्थित महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज में सीएचसी अधीक्षक डॉ लवकेश शुक्ला के निर्देशन में शुक्रवार को स्वास्थ्य टीम द्वारा किशोर मंच का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 6 से 12 तक के किशोर किशोरियों को हार्मोनल चेंज व टीन एज में आने वाली दिक्कतों के बारे में जागरूक करते हुए पर्सनल हाइजीन पर विशेष ध्यान देने की अपील की गयी। साथ ही संचारी रोग जैसे डेंगू, टाइफाइड, मलेरिया, बुखार आदि में बचाव व उपचार की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर डॉ दीपक कुमार, डॉ रवीन्द्र नाथ, अखिलेश कुमार, विजय सिंह, डॉ दीनानाथ, दृष्टि रावत, सुरेन्द्र कुमार तिवारी, दर्शन कुमार, राम बहादुर दूबे, अजय कुमार सिंह, पवन कुमार शुक्ल, विकास सिंह, चन्द्र प्रकाश मिश्र, मंजीत कुमार, दिग्विजय सिंह, रितिका सिंह, निधि चतुर्वेदी, मीना सिंह, अजय कुमार सिंह, उपमा तिवारी, निधि जायसवाल, सतीश तिवारी, ऋचा तिवारी, निधि सिंह, सोमिल रस्तोगी, सी पी मिश्रा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
गैंगस्टर एक्ट में दो गिरफ्तार
गोंडा जिले के परसपुर थाने की पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के दो वांछित अभियुक्तों रामू कश्यप व राम चन्दर निवासीगण ग्राम गंजनपुरवा रुदौली को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। यह जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह था, जो अपने भौतिक तथा आर्थिक लाभ के लिए गोकशी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था।
अनियंत्रित पिकअप पलटी
गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज पुल के पास टेंट का सामान लादकर चरसड़ी से भौरीगंज आ रही पिकअप भौरीगंज सरयू पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके नीचे दबने से पिकअप सवार चोटिल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों के मदद से पिकअप से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल सूरज और मुजाहिद निवासीगण चरसड़ी को इलाज के लिए सीएचसी परसपुर ले जाया गया है।
मिशन शक्ति के तहत बच्चों को किया गया जागरूक
गोंडा जिले के परसपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय करनपुर में थाना कोतवाली देहात की पुलिस ने मिशन शक्ति के अंतर्गत बच्चां को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर शिक्षक महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जूनियर स्तर के बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की गई कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में शिव चौहान व बालिका वर्ग में साक्षी सिंह की टीम विजयी रही। यह जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय ने बताया कि इस मौके पर ग्राम प्रधान अंकित सिंह, प्रधान अध्यापक उषा सिंह, अरुण कुमार शुक्ला, अनुपम शुक्ला, अमृता सोनकर, ज्योति वर्मा, दीपिका सोनी, प्रदीप कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक राम जनक भारती, आरक्षी संदीप प्रजापति, महिला आरक्षी आशा यादव, अन्नपूर्णा आदि उपस्थित रहे।
बिजली बकाया वसूली के लिए लगाया गया कैम्प
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर व चौखड़िया गांवों में शुक्रवार को कैंप लगाकर विद्युत बाकीदारों से बिल जमा कराया गया। साथ ही कई अवैध कनेक्शन भी काटे गए। निरीक्षण के दौरान खम्भों के आसपास कई स्थानों पर अवैध केबिल लटकती पाई गई, जिसका इस्तेमाल किसान चोरी छिपे सिंचाई के लिए विद्युत मोटर चलाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। हमारे सहयोगी श्याम त्रिपाठी ने बताया कि विभाग के टीजी टू सौरभ श्रीवास्तव व प्रवीन यादव ने सभी अवैध केबलों को उतरवाया तथा अवैध लाइन संचालित करने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाने की चेतावनी दी। इस मौके पर एसएसओ गजेंद्र सिंह, राम शंकर शर्मा, लाइनमैन अशोक यादव आदि मौजूद रहे।
लापता किशोर की लाश मिलने से सनसनी
गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को लापता हुए ग्यारह वर्षीय छात्र की लाश मनवर नदी के किनारे मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई है। जानकारी के मुताबिक, बेलवा जगन्नाथ निवासी कक्षा पांच में पढ़ने वाला छात्र गुरुवार की शाम से लापता था। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह मनवर नदी के किनारे शौच के लिए निकली महिलाएं उसका शव देखकर दंग रह गईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलाकर छानबीन शुरू कर दी है।
गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
गोंडा जिले के बालपुर कस्बे में पिछले सप्ताह छत की ढ़लाई के दौरान शटरिंग गिरने से श्रमिक की मौत के मामले में पुलिस ने परसपुर थाना क्षेत्र के हरदीटांड़ निवासी अंगनू प्रसाद विश्वकर्मा की तहरीर पर दो लोगों हरीश सिंह एवं घनश्याम गुप्ता के विरुद्ध के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि वादी अंगनू प्रसाद के अनुसार, उनका भतीजा बलबीर व अमरजीत क्षेत्र के ही हरीश सिंह के शटरिंग कार्य में मजदूरी करते थे। हरीश सिंह ने घनश्याम गुप्ता के मकान का शटरिंग करने का ठेका लिया था। छत की ढ़लाई के दौरान जर्जर प्लाई एवं कमजोर किस्म की सामग्री का इस्तेमाल किए जाने के कारण छत गिर गई। परिणाम स्वरूप बलबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमर जीत जिला चिकित्सालय में भर्ती है।
सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
गोंडा जिले के कर्नलगंज-गोंडा राजमार्ग स्थित बीएम इण्टरनेशनल स्कूल के पास शुक्रवार को सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक के पुत्र चंद्रमोहन मिश्रा की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, राजपुर निवासी भीखम दत्त मिश्रा आज सुबह खेत देखने जा रहे थे। इस बीच गोंडा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दिया। उन्हें गंभीर अवस्था में एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्नलगंज ले लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्कूटी छोड़कर शोहदा फरार
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ढ़ेमवा हाइवे पर शुक्रवार को एक नाबालिग छात्रा का पीछा कर रहे शोहदे को स्थानीय लोगां ने पकड़ लिया तथा डायल 112 को सूचना दिया। पुलिस कर्मियों के पहुंचने से पूर्व वह चकमा देकर फरार हो गया। हमारे सहयोगी श्याम त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने युवक की स्कूटी व मोबाइल कब्जे में ली है।
मातृ शक्ति का कार्यक्रम आयोजित
जिले के विकास खंड कटरा बाजार अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति का कार्यक्रम कस्बा दुबहा बाजार के श्रीमती कृष्णा देवी प्रखंड संयोजिका मातृ शक्ति के नेतृत्व में कृष्णा देवी मॉडर्न पब्लिक स्कूल दुबहा बाजार के प्रांगण में मिशन शक्ति के अंतर्गत दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम को जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी बीनू सिंह, श्रीमती सीमा मिश्रा के अलावा श्रीमती कृष्णा देवी, कुमार राजविंदर कौर के साथ-साथ अन्य मातृ शक्तियों ने संबोधित किया। हमारे सहयोगी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में थाना प्रभारी कौड़िया बाजार योगेश प्रताप सिंह, संगीता, बृजेश, सुनीता, वंदना, अंशिका सोनकर, प्रेम कुमारी, प्रियंका श्रीवास्तव, देवी प्रसाद तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, देव नारायण दुबे, संतोष सनातनी, शिव शंकर मौर्य आदि उपस्थित रहे।