Gonda Capsule : अजय देवगन के खिलाफ FIR के लिए ज्ञापन

फिल्म थैंक गॉड में भगवान चित्रगुप्त का किया गया अपमान

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। चित्रांश कल्याण समिति की जिला इकाई के संरक्षक विनोद कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, इंजीनियर डीके की अध्यक्षता में संस्था के अध्यक्ष प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव व मंत्री संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अजय देवगन द्वारा अपने आराध्य भगवान चित्रगुप्त जी महाराज पर किए गए फूहड़ चित्रांकन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित एवं अजय देवगन द्वारा अभिनीत फिल्म थैंक गॉड हिंदुत्व की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए हमारे आराध्य भगवान चित्रगुप्त जी के किरदार का फूहड़ चित्रांकन किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त महाराज जी का मजाक उड़ाते हुए अभद्र टिप्पणी की गई है। इसमें अजय देवगन आधुनिक पोशाक पहनकर अपने आपको भगवान चित्रगुप्त बताया है और घटिया जोक्स, आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए, शराब पीते और कम कपड़े पहने हुए लड़कियों के साथ नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं जो कि हमारे आराध्य देव का अपमान है। हिंदू धर्म में चित्रगुप्त महाराज एक देव हैं। कोई मजाक का पात्र नहीं है। यह एक आपराधिक कृत्य है और सुनियोजित ढंग से हिंदुत्व की भावना को ठेस पहुंचा कर शांति भंग करने का प्रयास किया गया है। फिल्म मेकर द्वारा कुत्सित मानसिकता से किए गए इस कृत्य के कारण संपूर्ण हिंदू समाज और कायस्थों में रोष व्याप्त है। इसलिए ऐसे सीन को हटाए बिना फिल्म का रिलीज होना किसी ना किसी अप्रिय घटना को प्रोत्साहित करती है। इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने तथा फिल्म के रिलीज पर रोक लगाए जाने के लिए उचित एवं आवश्यक कार्यवाही करें, अन्यथा हमारा संगठन आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगा। इस मौके पर चित्रांश कल्याण समिति की महिला विंग की जिला संयोजक वीणा श्रीवास्तव, अध्यक्ष सुषमा श्रीवास्तव, महामंत्री निरुपमा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, सरिता, उपाध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, विकास मनोहर श्रीवास्तव, आनन्द, रमेश शरन, विजित श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष इंद्र बहादुर, अशोक कुमार, अतुल कुमार, सुशील कुमार, प्रमोद नंदन, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अजय, मीडिया प्रभारी/पत्रकार बसंत श्रीवास्तव के साथ ही समिति के सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनपद के सैकड़ों मौजूद कायस्थ रहे।

सड़क किनारे मिली अज्ञात की लाश

जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर खिरौरा मोहन के आगे सड़क के बगल पानी में तैरती अज्ञात लाश दिखी, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल किया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया गया। शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।

विकेन्द्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु पर कार्यशाला आयोजित

आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं नगर विकास विभाग उप्र के संयुक्त तत्वाधान में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष उज़्मा राशिद एवं अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत टाउन हाल ऑडिटोरियम में सामुदायिक नेतृत्व में विकेन्द्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु नगर निकाय स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स के क्षमता वर्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सोमवार को क्षमता वर्धक कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। टाउन हॉल में होम पोस्टिंग, बीडब्लूजी कंपोस्टिंग, कम्युनिटी कंपोस्टिंग, मोहल्ला समितियों का पुनर्गठन व सक्रिय करना आदि, समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, समस्त सफाई नायक एवं अन्य कर्मचारियों को आईटीसी के मास्टर ट्रेनर्स प्रकाश कुमार, वरदान मेहरोत्रा, शुभम मिश्र व विकास तिवारी द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन के अंतर्गत किए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ कचरा का दो भागों में पृथकीकरण का महत्व एवं घरों से सीधा दो भागो में कचरा उठान की आवश्यकता पर चर्चा कर, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों से सीधे जुड़ाव पर ज़ोर दिया गया। इसके साथ साथ व्यवहार परिवर्तन के सातों चरणो पर विस्तृत चर्चा की गयी। यह कार्यशाला तीन दिन तक समस्त कर्मचारियों को दी जानी है, जिसके उपरांत इसका पालन भौतिक रूप से जमीन पर भी होना है। इस कार्यशाला के दौरान अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी कर्नलगंज, नितेश राठौर डीपीएम, स्वच्छ भारत मिशन, संदीप तिवारी, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक, नूरुश सहर खाद्य एवं सफाई निरीक्षक, मीनाक्षी सिंह डीसी, स्वच्छ भारत मिशन, फराज अहमद (स्वास्थ लिपिक), अभिषेक दुबे नेचर क्लब, मो.शफीक, शदिया इंटरप्राइजेज (एमआरएफ डिसेंट्रलाइज प्रोसेसिंग यूनिट) के प्रबंधक, सफाई नायकों व आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।

आयल डिपो में किया गया योजना ड्रिल का

जानकी नगर स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोलियम डिपो में बम थ्रेट आकस्मिक योजना ड्रिल व सिक्योरिटी प्रोटेक्सन ड्रिल का आयोजन किया गया। ड्रिल का आयोजन डिपो के वरिष्ठ प्रबन्धक मनोज मर्दन की देखरेख में सफलता पूर्वक किया गया। ड्रिल के दौरान डिपो में गोंडा बम निरोधक दस्ता की टीम के अधिकारी भी मौजूद थे। ड्रिल हेतु कैंटीन के पास संदिग्ध बैग मिलने का कारण दर्शाया गया, जिसके बाद संदिग्ध वस्तु को चारों तरफ से बालू की बोरी से कवर किया गया तथा उस इलाके का घेराबंदी कर दिया गया। सभी टीटी क्रू, वर्कर्स को मेन बिल्डिंग के सामने इकट्ठा होने के लिए कहा गया। इसके बाद गोंडा बम निरोधक दस्ता की टीम ने मशीन द्वारा उस बैग को चेक किया। उसके बाद बैग को डिफ्यूज कर दिया गया। सभी ने बम निरोधक टीम के प्रभारी घनश्याम ने ड्रिल की प्रशंसा की व बम दुर्घटना के दौरान डिपो की सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए ।

उद्योग विभाग से संबंधित एक्सपोर्ट हब की बैठक

जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित एक्सपोर्ट हब, निर्यात प्रोत्साहन के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला उद्योग अधिकारी ने निर्यात प्रोत्साहन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, जानकारी के उपरांत बैठक में डीएम ने वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों व उद्यमियों से वार्ता करते हुए निर्यात प्रोत्साहन को और अधिक बढ़ाए जाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड, डीसी सेलटेक्स, जिला उद्योग अधिकारी, जीएम डीआईसी, दीपक अग्रवाल उद्यमी, अंशुमान अग्रवाल, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, दीपचंद अग्रवाल सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

डीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने तहसील तरबगंज के अंतर्गत ग्राम गढ़ी व ग्राम जबरनगर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर बाढ़ से होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा ग्राम गढ़ी व जबरनगर के ग्रामीणों को राहत सामग्री तिरपाल, बिस्किट, केला सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया। वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तरबगंज, तहसीलदार तरबगंज, एक्सईएन बाढ़ खंड विश्वनाथ शुक्ला सहित सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का बराबर निरीक्षण करते रहें, ताकि बाढ़ से किसी भी ग्रामीणों को कोई समस्या न होने पाये। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय रहने के निर्देश देते हुए मेडिकल टीम, पशु चिकित्सा मेडिकल टीम अन्य संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिये हैं कि बाढ़ से प्रभावित सभी क्षेत्रों का बराबर निरीक्षण करते रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा, एक्सईएन बाढ़ विश्वनाथ शुक्ला, थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कैम्प में हुआ 57 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

प्रदीप पांडेय
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य टीम इन दिनों ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में शेड्यूल के मुताबिक पहुंचकर बच्चों की स्वस्थ जांच करती है। जरूरत होने पर बच्चों को चिन्हित कर उनको स्थानीय सीएचसी पर रेफर कर इलाज शुरू कराया जाता है। इसी क्रम में डाक्टर दीक्षा सिंह अपने सहयोगी फार्मासिस्ट संग इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत अयाह पंचायत के वेदपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्द्यालय में मंगलवार को पहुंचकर कैम्प लगाया और बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान जन्मजात बीमारी, फाइलेरिया लक्षण, आंख, कान, दांत व पेट संबंधी बीमारी, सर्दी बुखार आदि तमाम प्रकार की जांच हुई। सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डॉ. मेराज ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शून्य से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों के फोर-डी पर फोकस किया जाता है और बच्चो में 30 चिन्हित बीमारियों की जांच होती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की यह स्वास्थ्य योजना है जिसके तहत बच्चों को सरकार की ओर से मुफ्त इलाज और चेकअप करवाया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे बच्चे हैं जनिके परविरों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है या वह चिकित्सा सेवा की पहुंच से दूर हैं, ऐसे बच्चों के लिए यह योजना लाभदायक है। योजना के तहत जन्म के समय कोई रोग, बीमारी या चेकअप के दौरान बीमारी का पता चलने पर बच्चे को मुफ्त इलाज दिया जाता है। उन्होंने बताया कि वेदपुर स्कूल में आयोजित कैम्प में कुल 57 बच्चों की जांच हुई।

मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एवं चोरी की घटनाओ को नियंत्रण में करने सहित अपराधियां के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश समस्त जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को दे रखे है। इसी के क्रम में जिले की इटियाथोक थाना पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 अदद चोरी की मोबाइल व एक अदद एम्प्लीफायर बरामद किया है। थाना के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 375/22 धारा 380 आईपीसी से संबंधित मोबाइल चोर मनीष कुमार पुत्र परशुराम निवासी छोटी पुरवा मौजा भवनियापुर खुर्द थाना इटियाथोक को चोरी के एक अदद एम्प्लीफायर व 11 अदद मोबाइल के साथ खुशहाली के पास मुख्य सड़क पर गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी कर अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया है।

मंदिर ढ़हाने के विरोध में ज्ञापन

जिले के थाना कोतवाली देहात अंतर्गत बालपुर कस्बे के समीप बीती रात सरकारी जमीन पर बने एक शिव मंदिर को ढ़हाने की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे और उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। दोपहर में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे। उनकी अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बिना हिंदू समाज को विश्वास में लिए हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने प्रशासन की मिलीभगत से उक्त मंदिर को गिराकर हिंदू भावनाओं को आहत और प्रदेश सरकार की हिंदूवादी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। समस्त हिंदू समाज की ओर से हिंदू संगठन यह मांग करते हैं कि ढहाए गए मंदिर को तत्काल पुनर्निर्माण करवाया जाए। दोषी पीडब्ल्यूडी व पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा पूरे जिले में चरणबद्ध आंदोलन आरंभ होगा। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विहिप दिवाकर सोमानी, जिला मंत्री धनंजय मणि त्रिपाठी, प्रकाश कुमार, विकास आर्य, विनय आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया का पहली बार गोंडा आगमन पर स्थानीय पदाधिकारियों ने समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया। पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया का नवीन गल्ला मंडी के पास माला पहनाकर स्वागत किया और वाहनों के काफिले के साथ उन्हें राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला लाया गया। जहां आयोजित समारोह में मंच के सदस्यों द्वारा दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। शाखा अध्यक्ष सचिन खेमका ने संगठन के सदस्य गतिविधियों व रचनात्मक कार्यों की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी। प्रांतीय अध्यक्ष अनुराग चाँदवासिया ने अपने उद्बोधन में मंच के पदाधिकारियों के सक्रियता की सराहना की। राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया ने संबोधन में बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच पूरे देश में रचनात्मक कार्य कर रहा है और सभी प्रदेश की शाखाएं समाज सेवा का कार्य कर रही है। उन्होंने वाराणसी में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी दी और गोंडा से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभागिता का अनुरोध किया। इस अवसर पर प्रांतीय सहायक मंत्री विकास जैन और गोंडा शाखा महामंत्री अमित अग्रवाल मोंटू को राष्ट्रीय अध्यक्षा द्वारा पिन पहनाकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय समाज सुधार फोरम के सदस्य मुकेश नहारिया ने गोंडा के बारे में अन्य जानकारी दी। महामंत्री अमित अग्रवाल मोंटू द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस दौरान प्रिंस गर्ग, सौरभ जैन राजेश अग्रवाल, अमित गर्ग, रिशू अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, शैलेंद्र गोयल, अनिकेत गोयल, विशाल सिंघल, मनोज अग्रवाल, महिला मंडल की अध्यक्ष नीलम जैन, भावना सोमानी, नीतू गर्ग, अनामिका बंसल, कोमल अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल मौजूद रहीं।

चौदह दिनों में गायब बुजुर्ग का पता नहीं

धानेपुर थाना क्षेत्र के बौराही पूरे नवल गाँव के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग भाई लाल चौदह दिन से लापता हैं। उनकी पत्नी विमला देवी रोते बिलखते हुए बताया कि खेत में लगे धान की रखवाली करने गए थे। उसी दिन से वह घर नही लौटे। रिश्तेदारों के यहां भी पता किया, कहीं कुछ पता नही चला। विमला देवी ने बताया कि उनके गायब होने की सूचना पुलिस को भी दी गयी थी, किन्तु आज तक पुलिस पता नही लगा पाई है। महिला दम्पत्ति को केवल एक लड़की है, जिसका विवाह हो चुका है। वह अपने ससुराल में रह रही है। भाई लाल और विमला देवी के सिवाय परिवार में कोई नहीं है। इसलिए बुजुर्ग विमला देवी अपने पति के गायब होने की वजह से काफी असहाय व दुखी है। पुलिस विमला के पति को तलाशने में शिथिलता बरतती नज़र आ रही है।

यह भी पढें : देर रात 17 IAS अफसरों के तबादले, छह जिलों में नए CDO तैनात

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!