इस रेल लाइन के बन जाने से रेलवे संरचना में आएगा क्रांतिकारी बदलाव
गोंडा-बुढ़वल चौथी लाइन से बढ़ेगी रेल संचालन क्षमता, व्यापार को मिलेगा जबरदस्त प्रोत्साहन
प्रादेशिक डेस्क
गोरखपुर। गोंडा-बुढ़वल चौथी लाइन के निर्माण को लेकर एक जबरदस्त और अप्रत्याशित मंजूरी ने क्षेत्र में विकास की रफ्तार को नया आयाम दे दिया है। रेलवे मंत्रालय ने बुढ़वल-गोंडा कचहरी खंड में चौथी लाइन परियोजना को स्वीकृति दे दी है, जिससे न केवल गोंडा-बुढ़वल चौथी लाइन पर यात्री और मालगाड़ियों के संचालन में भारी वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर आर्थिक एवं सामाजिक विकास को भी गहरा प्रोत्साहन मिलेगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर लगभग 796.30 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
गोंडा-बुढ़वल चौथी लाइन बनने से इस खंड की लाइन क्षमता 78 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है। इससे कोयला, कोक, लौह अयस्क, इस्पात, सीमेंट, उर्वरक, पेट्रोलियम उत्पाद, खाद्यान्न, कंटेनर और ऑटोमोबाइल जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तेज और सुगम होगी। वहीं यात्रियों की मांग के अनुरूप नई यात्री ट्रेनों का परिचालन भी बढ़ाया जा सकेगा, जिससे गोंडा-बुढ़वल चौथी लाइन पर यात्रा करना अधिक सुविधाजनक और समयबद्ध हो जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोंडा-बुढ़वल चौथी लाइन के अलावा गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन परियोजना पर भी तेजी से काम चल रहा है। इस परियोजना पर 1117.80 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। प्रथम चरण में गोंडा कचहरी से कर्नलगंज (23.65 किमी.) तक तीसरी लाइन का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। द्वितीय चरण में कर्नलगंज-घाघरा घाट (21.77 किमी.) का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है, जिसका हाल ही में रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने निरीक्षण कर परीक्षण किया।
यह भी पढें: Jamaluddin alias Jhangur Baba बलरामपुर से गिरफ्तार, धर्मांतरण का है मास्टर माइंड
गोंडा-बुढ़वल चौथी लाइन को लेकर रेल प्रशासन ने बताया कि इस परियोजना से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। तीसरे चरण में घाघरा घाट-बुढ़वल (11.77 किमी.) पर तीसरी लाइन निर्माण के तहत घाघरा ब्रिज पर गर्डर लांचिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसे इस वर्ष के अंत तक चालू कर दिया जाएगा।
गोंडा-बुढ़वल चौथी लाइन की स्वीकृति से न केवल रेलवे राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि व्यापारियों और उद्यमियों को भी माल भेजने में बड़ी राहत मिलेगी। मालगाड़ियों का संचालन और अधिक तेज तथा समयबद्ध होगा, जिससे व्यापार की गति और विश्वसनीयता बढ़ेगी। इस परियोजना से कृषि, पर्यटन, वाणिज्य, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी विभिन्न सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।
गोंडा-बुढ़वल चौथी लाइन का निर्माण पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देगा क्योंकि ट्रेनों के समयपालन में सुधार से ईंधन की खपत कम होगी और कार्बन उत्सर्जन में गिरावट आएगी। इस परियोजना से न केवल यात्रियों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। सीपीआरओ ने बताया कि गोंडा-बुढ़वल चौथी लाइन बनने के बाद अधिक ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सीटों की उपलब्धता में भी सुविधा मिलेगी।
इस पूरी परियोजना को रेलवे प्रशासन ने जनहित में एक क्रांतिकारी कदम बताया है। गोंडा-बुढ़वल चौथी लाइन से जुड़ी हर गतिविधि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और विकास का नया द्वार खोलेगी। रेल संरचना का यह विस्तार भविष्य में क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ गोंडा-बुढ़वल चौथी लाइन को उत्तर प्रदेश के विकास मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगा।
यह भी पढें: रोय-रोय पतिया लिखावे रजमतिया….
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
