Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News: बोलेरो नहर हादसा में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, एक...

Gonda News: बोलेरो नहर हादसा में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, एक लापता

खरगूपुर मंदिर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे श्रद्धालु

बोलेरो नहर हादसा में मृतकों के परिजनों के लिए सीएम ने किया अहेतुक सहायता का ऐलान

प्रधानमंत्री ने किया मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में रविवार को हुए बोलेरो नहर हादसा में कम से कम 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर हैं। मृतकों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल राय के अनुसार, मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से श्रद्धालु खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वी नाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे, तभी बेलवा बहुता मजरा रेहरा के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। राहगीरों ने जब बोलेरो नहर हादसा देखा तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इटियाथोक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन जब तक बोलेरो को बाहर निकाला जाता, तब तक उसमें सवार 11 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी थी। हादसे में बोलेरो में सवार एक किशोरी रचना (10) पुत्री रामरूप लापता बताई जा रही है।

Gonda News: बोलेरो नहर हादसा में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, एक लापता
ट्रैक्टर के सहारे नहर से खींचकर किनारे लाई गई बोलेरो

बोलेरो नहर हादसा में चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। जीवित बचे श्रद्धालुओं के बेहतर उपचार व शवों के यथाशीघ्र पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को सक्रिय किया गया है।

Gonda News: बोलेरो नहर हादसा में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, एक लापता
मौके पर मौजूद SP विनीत जायसवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी

बोलेरो नहर हादसा में मरने वाले श्रद्धालुओं में एक ही परिवार के सीहागांव निवासी गृह स्वामी प्रह्लाद की पत्नी बीना (44), दो बेटियां काजल (22), महक उर्फ रिंकी (14), प्रह्लाद के भाई रामकरण (36) व उनकी पत्नी अनसुइया (34), बेटी सौम्या (9), बेटा शुभ (7), प्रह्लाद के सबसे छोटे भाई रामरूप की पत्नी दुर्गेश नंदिनी (35), बेटा अमित (14) शामिल हैं। इसके अलावा प्रह्लाद के पड़ोसी राम ललन वर्मा की पत्नी संजू (26) और उनकी बहन गुड़िया उर्फ अंजू (20) की भी मौत हो गई! हादसे में प्रह्लाद का बेटा सत्यम, बेटी पिंकी, पड़ोसी राम ललन वर्मा और ड्राइवर सीतारमण भी घायल हैं।

मोतीगंज थानाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि हादसे में स्कूल संचालक प्रह्लाद के छोटे भाई रामकरण का पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसे में रामकरण (36), रामकरण की पत्नी अनसुईया (34), बेटा शुभ (7), बेटी सौम्या (9) की मौत हुई है।

शासन के निर्देश पर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन तथा उप जिलाधिकारी सदर अशोक कुमार गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक पहुंचे और अस्पताल में भर्ती बोलेरो नहर हादसा के पीड़ितों का हालचाल पूछा। उन्होंने आन ड्यूटी चिकित्सक से हरसंभव उपचार करने का निर्देश दिया।

बाद में मीडिया से बात करते हुए डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बोलेरो नहर हादसा में सभी मृतकों के परिजनों को आज देर शाम तक चार-चार लाख रुपए की अहेतुक सहायता प्रदान कर दी जाएगी। यदि किसी मृतक के नाम जमीन भी होगी, तो उन्हें अतिरिक्त मुआवजा प्रदान किया जाएगा। डीएम ने कहा कि लापता किशोरी की तलाश के लिए एसडीआरएफ और स्थानीय टीम तलाश कर रही है।

Gonda News: बोलेरो नहर हादसा में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, एक लापता
अस्पताल में भर्ती पीड़िता का हालचाल लेती डीएम प्रियंका निरंजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोलेरो नहर हादसा पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पीएम ने कहा कि इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोलेरो नहर हादसा में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

बोलेरो नहर हादसा के प्रत्यक्षदर्शी राहुल वर्मा ने बताया, ‘बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी थी। ड्राइवर ने ब्रेक मारा और गाड़ी नहर में जा गिरी। हमने गांव के लोगों को बुलाया और रस्सी के सहारे बोलेरो को बाहर निकाला।’ हादसे में जिंदा बची एक किशोरी ने बताया, ‘हम सब मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जब गाड़ी फिसली, हम भजन गा रहे थे। अचानक सब कुछ धुंधला हो गया, फिर कुछ याद नहीं।’ यह घटना पूरे इलाके में शोक की लहर फैला गई है। प्रशासन ने बारिश के मौसम में तीर्थ यात्रा या यात्रा करते समय सावधानी बरतने की अपील की है।

Gonda News: बोलेरो नहर हादसा में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, एक लापता
मौके पर मौजूद मण्डलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील, डीएम, एसपी, सीडीओ, एसडीएम आदि!

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं समेत समाजवादी पार्टी के युवा नेता सूरज सिंह आदि पोस्टमार्टम के समय मौके पर मौजूद रहे। बोलेरो नहर हादसा पर शोक व्यक्त करते हुए सूरज सिंह ने कहा कि मेरी नजर में गोंडा के लिए यह अहमदाबाद के विमान हादसे जैसी ही भयावह घटना है।

Gonda News: बोलेरो नहर हादसा में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, एक लापता
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद सपा नेता सूरज सिंह

देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील सीहागाँव स्थित मृतकों के घर पहुंचे। परिजनों से मुलाकात कर कमिश्नर ने शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही लापता रचना की तलाश को लेकर परिजनों को आश्वासन दिया।

यह भी पढें : PM Kisan 20th Installment: 9.7 करोड़ किसानों को मिला पैसा

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular