Gonda : 33वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

सर्वश्रेष्ठ संभाग के रूप में चुना गया साकेत

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। खेल हमें शारीरिक रूप से बलवान, स्फूर्तिवान, साहस और धैर्य के अनुशासन के पाठ पढ़ाते हैं। इसीलिए हम न घबराते हैं और न असफल होने पर दुखी होते हैं। प्राचीन काल से हमारे देश में अनेक खेल होते थे। खेल चरित्र का निर्माण कार्य करते हैं। हम हर चुनौती को स्वीकार करते हुए प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क व आत्मा होती है। इसलिए हमें खेलकूद की पूरी तन्मयता से सक्रियता के साथ अभ्यास करना चाहिए। यह विचार रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय नगर प्रांगण में विद्या भारती के भारतीय शिक्षा समिति अवध प्रांत द्वारा आयोजित 33वें प्रांतीय खेलकूद समारोह के समापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सुरजीत ने मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए।
खेलकूद समारोह के समापन समारोह में क्षेत्रीय मंत्री डॉ. जय प्रताप सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्या भारती के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद के बारे में चर्चा की और ओलंपियन रायबरेली के सुधा सिंह की चर्चा की। मंच पर मौजूद प्रदेश निरीक्षक राजेंद्र बाबू ने विद्या भारती की आधारभूत पांच विषयों की चर्चा की और खिलाड़ियों को जो विजयी होकर अब क्षेत्रीय खेलकूद में गोरखपुर जा रहे हैं, उनसे वार्ता किया। राजेंद्र बाबू ने खेलकूद को जीवन का अनिवार्य अंग बताया। इस अवसर पर अतिथियों का परिचय विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेंद्र कुमार मिश्र ने कराया। सभी का सम्मान प्रबंधक जनार्दन सिंह व अध्यक्ष वीरेश्वर चौधुरी ने अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा श्री फल देकर अभिनंदन किया। समापन समारोह में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर तथा सरस्वती शिशु मंदिर के बहनों ने देशभक्ति पूर्ण गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संचालन संभागीय निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह व पूर्व प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल शुक्ला ने किया। समारोह का ध्वज भी अगले समारोह के लिए लखीमपुर के खेल अधिकारी प्रवेंद्र को दिया गया, जहां अगले वर्ष यह प्रांतीय खेलकूद समारोह आयोजित होगा। सभी संभाग में खेल शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रदेश निरीक्षक ने विद्यालय को सफल कार्यक्रम करने से प्रशंसा की। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन सुरेश ने किया। इस अवसर पर अरुण कुमार शुक्ल, डॉ दिलीप शुक्ला, स्वामी नाथ द्विवेदी, काली प्रसाद मिश्र, जिला प्रचारक आकाश, नगर प्रचारक सूरज, राजा बाबू गुप्ता, केके श्रीवास्तव, हनुमान सिंह, एलबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पांडेय, श्रीमती पुष्पा मिश्रा, उमाशंकर तिवारी तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समापन समारोह वंदे मातरम गायन के साथ संपन्न हुआ। सर्वश्रेष्ठ संभाग के रूप में साकेत संभाग तथा द्वितीय स्थान पर सीतापुर संभाग को ट्रॉफी प्रदान की गई।


इससे पूर्व शनिवार को समारोह के दूसरे दिन अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें शिशु वर्ग में ऊंची कूद बालक में अर्चित बाराबंकी प्रथम, सिद्धार्थ अयोध्या द्वितीय, ओम शर्मा उन्नाव तृतीय, शिशु वर्ग शिशु वर्ग बालिका ऊंची कूद में अंजनी यादव बहराइच प्रथम, इंदिरा अयोध्या द्वितीय, अन्वी दीक्षित उन्नाव तृतीय, बाल वर्ग 200 मीटर दौड़ अर्जुन सिंह, लखीमपुर प्रथम अंकुश रायबरेली द्वितीय, ऊंची कूद बालक बाल वर्ग आलोक यादव लखीमपुर प्रथम, अभय अंबेडकर नगर द्वितीय, विनीत बाराबंकी तृतीय बाल वर्ग बालक रिले रेस लखीमपुर प्रथम सीतापुर द्वितीय तथा लखनऊ तृतीय स्थान पर रहा। रिले रेस बालिका बाल वर्ग लखनऊ प्रथम, अयोध्या द्वितीय तथा लखीमपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक किशोर वर्ग 1500 दौड़ में शिवम अंबेडकरनगर प्रथम, अंकित पांडेय अयोध्या द्वितीय, रघुवर लखनऊ तृतीय 1500 मीटर बालिका किशोर वर्ग अर्पिता अंबेडकर नगर प्रथम, अंजू यादव लखनऊ दितीय, खुशबू बाराबंकी तृतीय, तीन किलोमीटर पैदल चाल किशोर वर्ग बालक चंद्रमणि लखीमपुर प्रथम, योगेश सीतापुर द्वितीय, भाला फेंक किशोर वर्ग बालक मुकेश वर्मा अंबेडकर नगर प्रथम, अर्परेश्वर रायबरेली द्वितीय, अरुण प्रताप सीतापुर तृतीय, भाला फेंक किशोर वर्ग बालिका आंचल चौहान अंबेडकरनगर प्रथम ,आरुषि शुक्ला लखनऊ द्वितीय, रोशनी रायबरेली तृतीय रिले रेस बालिका किशोर वर्ग लखनऊ प्रथम, अंबेडकर नगर द्वितीय ,बाराबंकी तृतीय क्रॉस कंट्री तरुण वर्ग पवन कुमार लखीमपुर प्रथम रायबरेली द्वितीय बहराइच तृतीय स्थान पर रहा।


तरुण वर्ग पैदल चाल बालक पुष्पेंद्र लखीमपुर प्रथम, आयुष दीक्षित सीतापुर द्वितीय, नितिन बाराबंकी तृतीय, त्रिकूद तरुण वर्ग बालक विवेक शुक्ला रायबरेली प्रथम, दीपक यादव द्वितीय, अंश दीक्षित सीतापुर तृतीय, भाला फेंक तरुण वर्ग बालक विकास श्रीवास्तव सीतापुर प्रथम, दिव्यांश पांडेय अंबेडकरनगर दितीय, शौर्य प्रताप बहराइच तृतीय, रिले रेस तरुण वर्ग बालक लखीमपुर प्रथम, अंबेडकरनगर द्वितीय, रायबरेली तृतीय, क्रॉस कंट्री तरुण वर्ग बालक पवन लखीमपुर प्रथम, आनंद रायबरेली द्वितीय, हरीश बहराइच तृतीय, 1500 मीटर किशोर वर्ग बालिका तनु लखीमपुर प्रथम, दुर्गा अंबेडकर नगर द्वितीय तथा शिवानी गोंडा तृतीय रही। तीन किलोमीटर पैदल चाल बालिका अंशिका लखीमपुर प्रथम, रितिका सीतापुर द्वितीय, तनु बाराबंकी तृतीय, भाला फेंक बालिका तरुण वर्ग प्रियंका मिश्रा लखीमपुर प्रथम, खुशबू गौतम रायबरेली द्वितीय, शिवानी बाराबंकी तृतीय, रिले रेस बालिका तरुण वर्ग रायबरेली प्रथम, अंबेडकरनगर द्वितीय, लखीमपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति राजेंद्र बाबू, संकुल प्रमुख डॉ बृजेंद्र मिश्र, संभाग निरीक्षक द्वय सुरेश सिंह, अवरीश कुमार, उत्तम मिश्र, श्रीमती पुष्पा मिश्रा, उमा शंकर तिवारी ने मेडल पहनाकर प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राम सुंदर, श्रीमती आरती, श्रीमती अनुराधा, अंबिका पांडेय, अमर अवस्थी, प्रेम चंद्र मिश्र, राजेंद्र सिंह दिग्विजय नाथ, धीरेंद्र पाल सिंह, ओंकार सिंह शशि कुमार दुबे ओंकार सिंह सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता में 13 जनपदों के लगभग 550 खिलाडियों ने़ प्रतिभाग किया। यह जानकारी प्रांतीय प्रचार प्रमुख सोशल मीडिया जितेंद्र पांडेय हलचल ने दी।

यह भी पढें : 17 साल पुराने दंगे में 41 दोषी, 36 गए जेल

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!