Gonda : 14वें दिन भी जारी रहा वकीलों का आन्दोलन

संवाददाता

गोंडा। तहसीलदार सदर के तबादले की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन 14वें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को मुख्यालय के अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। आयुक्त कार्यालय पर धरना के बाद वकीलों ने आयुक्त की ओर से अधिकृत नगर मजिस्ट्रेट को मांगपत्र देने से इन्कार कर दिया। आयुक्त को संबोधित मांगपत्र कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर चस्पा कर दिया। सभा को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि तहसीलदार सदर के स्थानांतरण तक वकीलों का यह आंदोलन जारी रहेगा। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, जिला बार पूर्व अध्यक्ष केके मिश्रा, दीनानाथ त्रिपाठी, बिन्देश्वरी दूबे, माधवराज मिश्र, गणेश श्रीवास्तव, महराज कुमार श्रीवास्तव, इंद्रमणि शुक्ल, भगौती प्रसाद पांडेय आदि ने कहा कि आयुक्त को अविलंब अधिवक्ताओं के इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेकर समाधान कराना चाहिए। वकीलों ने आयुक्त के उदासीन रवैये की निंदा करते हुए गोंडा सदर तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना के स्थानांतरण की पुरजोर मांग की। बताया कि शुक्रवार को बार एसोसिएशन के सभागार में अपरान्ह तीन बजे आहूत बैठक में आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी। जुलूस, प्रदर्शन व सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविचंद्र त्रिपाठी और संचालन महामंत्री रितेश कुमार यादव ने किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कौशल किशोर पांडेय, संगम लाल द्विवेदी, वरिष्ठतम उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ल, गौरी शंकर चतुर्वेदी, मनोज कुमार श्रीवास्तव नीरज, कृष्ण मुरारी मिश्र, अजीत श्रीवास्तव, संतोषी लाल तिवारी, श्रीकांत पांडेय, ऋतुराज शुक्ल, वीपी तिवारी, मनोज कुमार सिंह, मृत्युंजय शुक्ला, राम मोहन शुक्ल, प्रद्युम्न शुक्ला, विनय कुमार मिश्र, राम बुझारत द्विवेदी, आलोक कुमार मिश्र, धनलाल तिवारी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : शनिवार से शर्मा होटल में शुरू होगा जादू का महा हंगामा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!