Gonda : आज की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर

05 लकड़ी तस्कर गिरफ्तार, 82 बोटा सागौन बरामद

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के कर्नलगंज थाने की पुलिस ने सागौन की लकड़ी की तस्करी में लिप्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 82 बोटा सागौन की लकड़ी व परिवहन में प्रयुक्त डीसीएम को बरामद किया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि कर्नलगंज के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला ने जांच के दौरान एक डीसीएम से बिना विधिमान्य प्रपत्र के ले जाए जा रहे 82 बोटा सागौन की लकड़ी को बरामद किया। प्रकरण में अनूप तिवारी पुत्र शत्रोहन तिवारी निवासी दुर्गापुर, शिव प्रसाद पुत्र झिनकर निवासी दुर्गापुर बंजरवा व गौरीशंकर पुत्र तिलकराम निवासी पल्टीपुर थाना छपिया तथा प्रताप चौहान पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी सुरजापुर व सुनील कुमार पुत्र भाईलाल निवासी करौदी थाना मनकापुर के विरुद्ध स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 41/411 तथा 26 वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया। परिवहन में प्रयुक्त डीसीएम को सीज कर दिया गया है।

कम श्रमिक लगाने पर सीडीओ ने लगाई फटकार

मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने मंगलवार को इटियाथोक विकास खण्ड के संझवल तथा बरेली का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत सरोवर निर्माण की जानकारी लेने के साथ ही जल निकासी के लिए आउटलेट का निर्माण कराने के निर्देश दिए। सरोवर के किनारे पौधरोपण, प्रकाश व बेंच की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त स्वतः रोजगार एनबी सविता ने बताया कि सीडीओ ने कम श्रमिक लगाए जाने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक श्रमिक लगाकर 15 अगस्त से पूर्व काम पूर्ण कराया जाय। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा इंद्रावती वर्मा, ज्वाइंट बीडीओ रूपनरायन भारती, सचिव शैलेंद्र मौर्य आदि उपस्थित रहे।

दारोगा की जमानत अर्जी खारिज

मजहब छिपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने व कई बार गर्भपात कराने के बाद पोल खुलने पर उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने की कोशिश करने के आरोपी दरोगा वसी अहमद की जमानत अर्जी मंगलवार को सत्र न्यायाधीश रविंद्र कुमार प्रथम ने खारिज कर दी। पिछले दिनों मामले में रिपोर्ट दर्ज कर नगर कोतवाली पुलिस ने दरोगा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करके जेल भेजा था। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी बसंत कुमार शुक्ल ने बताया कि वसी अहमद के जमानत प्रार्थनापत्र पर मंगलवार को सुनवाई हुई। मुकदमे के तथ्य व अपराध की गंभीरता को देखते हुए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ने जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया।

गौशाला में अवैध रूप से रह रहे परिवार को हटाया

जिले के खरगूपूर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हरचंदपुर गांव में स्थित गौशाला में अवैध रूप से रह रहे एक परिवार को मंगलवार की देर शाम प्रशासन ने हटवा दिया। एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गौशाला में शांती प्रसाद का परिवार दो-तीन सालों से छप्पर डालकर रह रहा था। उसे कई बार कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई, लेकिन परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी। इसलिए उसके दोनों बेटों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया गया है। दोनों के मकान बनकर तैयार हो गए हैं। मंगलवार को एसडीएम और सीओ की अगुआई में राजस्व विभाग तथा पुलिस की टीम गांव में पहुंची। अफसरों ने समझा-बुझाकर उसका सामान ट्रैक्टर-ट्राली से लदवाकर उसके घर पहुंचा दिया है। इस मौके पर रुपईडीह की खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह भी मौजूद रहीं।

विशेष लोक अभियोजक (एससीएसटी) केपी सिंह

दलित उत्पीड़न में दो वर्ष की सजा

जिले की एक अदालत ने मंगलवार को मारपीट करने वाले चार आरोपियों को दो वर्ष का कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड की अदायगी न करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। विशेष लोक अभियोजक (एससीएसटी) केपी सिंह ने बताया कि थाना कर्नलगंज के अंतर्गत सकरौर कुन्नूपुरवा निवासी प्रभावती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव के गोपाल, दयाराम, भुनेश्वर व पारस को उसकी आबादी की भूमि पर कब्जा करने से उसने मना किया तो वे लोग लाठी डंडे से मारकर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामले की विवेचना करने के बाद मारपीट, गाली गलौज तथा अनु. जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं में आरोप पत्र अदालत पर भेज दिया। विचारण के दौरान विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी) राजेश कुमार ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों तथा उभय पक्ष के विद्वान अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनने के उपरांत चारों आरोपियों को मारपीट करने का दोषी करार देते हुए दो वर्ष की कैद व जुर्माने की सजा सुनाई। अभियुक्तों द्वारा पूर्व में जेल में बिताई गई अवधि सजा में समायोजित की जाएगी।

आधा दर्जन कोरोना संक्रमित मिले

कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को आई रिपोर्ट में छह और लोग संक्रमित मिले हैं। सक्रिय संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। प्रभावित लोगों को चिकित्सकों ने होमआइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। अस्पताल आने वालों की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की है।

यह भी पढें : Gonda Capsule : तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!