लाभार्थियों को उनके घरों के नजदीक ही दी गईं परिवार कल्याण सेवाएं
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। स्वास्थ्य इकाईयों पर हर माह 21 तारीख को मनाया जाने वाला खुशहाल परिवार दिवस रविवासरीय अवकाश के होने के नाते इस बार 22 अगस्त सोमवार को मनाया गया। इस बार खास बात यह रही कि जिला महिला अस्पताल, सभी सोलह सीएचसी और 52 पीएचसी के साथ-साथ हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटरों पर भी यह दिवस मनाया गया। इस मौके पर नव विवाहित जोड़ों और योग्य दम्पत्तियों को गर्भनिरोधक साधन अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के अस्थायी साधन मुहैया कराये गए। गर्भनिरोधक साधनों सम्बन्धी लोगों की भ्रांतियां दूर की गयीं। लोगों को दो बच्चों के बीच तीन वर्ष का सुरक्षित अंतर रखने के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि नव विवाहित दंपत्ति तथा तीन या तीन से अधिक बच्चों वाले दम्पतियों की काउंसिलिंग कर लोगों को खुशहाल परिवार के टिप्स दिए गए। हेल्थ एंड वेलनस सेंटरों पर भी खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन से लाभार्थियों को परिवार नियोजन सेवाएं पाने के लिए दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ी। परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले लाभार्थियों को परिवार नियोजन के फायदे बताए गए। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) द्वारा नव विवाहित जोड़ों को बास्केट आफ च्वाइस से परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों को अपनाने पर काउंसिलिंग करते हुए शगुन किट का विवरण भी किया गया। साथ ही महिलाओं का सामान्य स्वास्थ्य जाँच जैसे बीपी, खून, वजन तथा गर्भावस्था की जांच भी की गयी। गर्भवती मिलने वाली महिलाओं का एएनसी में पंजीकरण कर आगे की सेवाएं दी गयीं तथा पौष्टिक आहार के बारे में बताया गया।
मिली मन मुताबिक सेवाएं, तो खुशहाल हुए लाभार्थी
परसपुर सीएचसी पर आयी लाभार्थी सरिता ने बताया कि मेरी शादी इस साल हुयी है। मैं अभी गर्भधारण नहीं करना चाहती। मुझे परिवार को समझने और कुछ अच्छा कर अपना और परिवार का भविष्य बेहतर बनाने के लिए समय चाहिए। इस बारे में स्टाफ नर्स से बात की। उन्होंने कई साधनों के बारे में बताया। मैंने त्रैमासिक इंजेक्शन अंतरा का चुनाव किया। इसका इस्तेमाल में कोई परेशानी नहीं है। जब गर्भधारण करना हो, तो इंजेक्शन लगवाना बंद बहुत कर देना है। वहीं लाभार्थी नेहा ने अंतरा इंजेक्शन और सुधा ने साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया को अपने मन मुताबिक गर्भ निरोधक साधन के रूप पाकर ख़ुशी जतायी। स्टाफ नर्स दृष्टि रावत ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर 37 लाभार्थियों को परिवार कल्याण सेवाएं देने के साथ ही इच्छुक लोगों को कंडोम और ईसीपी (आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली) का वितरण किया गया। डिस्ट्रिक्ट फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर सलाहुद्दीन लारी ने बताया कि माह जुलाई और अगस्त में मनाये गए खुशहाल परिवार दिवस में चार महिला नसबंदी, 43 पीपीआईयूसीडी, 10 आईयूसीडी, 33 त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, 401 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, 456 माला-एन तथा 3225 कंडोम वितरण की सेवा लाभार्थियों को दी गयी है।

यह भी पढें : मुलायम सल्तनत के अंतिम बादशाह हैं अखिलेश-बृजभूषण सिंह
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
