Gonda : सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
संवाददाता
गोंडा। सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह एवं उन्नयन गोष्ठी का आयोजन डॉक्टर संपूर्णानंद प्रेक्षागृह टाउन हॉल में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गोंडा के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सूर्यपाल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि एलबीएस पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ आरबी सिंह बघेल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सूर्यपाल सिंह एवं अन्य अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सरजू प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि को जिलाध्यक्ष अजीत सिंह एवं जिला मंत्री राधामोहन पांडेय ने स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ सूर्यपाल सिंह ने कहा कि अवकाश प्राप्त शिक्षक नए युग में प्रवेश किए हैं और अब आप स्वतंत्र रूप से समाज की सेवा करने के लिए खुद को तैयार करें। सेवारत शिक्षकों के लिए उन्होंने कहा कि हमें समय के साथ खुद को अपडेट करते रहना चाहिए। वर्तमान समय की गति बहुत तेज है। अतः शिक्षकों को समय की गति से ही चलना होगा। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डा.आर बी सिंह बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। राष्ट्र निर्माण का संपूर्ण उत्तरदायित्व शिक्षकों पर ही निर्भर होता है।
जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक संगठन की रीढ़ रहे हैं। उन्हें सम्मानित करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इन्हीं सेवानिवृत्त शिक्षक साथियों के बल पर संगठन ने शून्य से शिखर तक की यात्रा पूर्ण की है। हम सब का कर्तव्य है कि उसे और ऊंचाइयों तक ले जाएं। जिला मंत्री राधामोहन पांडेय ने संगठन पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षकों की लंबित समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर के निकट भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने माध्यमिक, राजकीय, संस्कृत विद्यालयों उषा किरण वर्मा, राम शंकर मिश्र, अनिल कुमार सिंह, रामकिशोर यादव, मोहम्मद मोबीन खान, लक्ष्मी प्रसाद सिंह, अरुण कुमार सिंह, जय कुमार सिंह, अनंत देव वर्मा आदि दो दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र धार्मिक ग्रंथ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मजहर उल हक अंसारी ने किया। कार्यक्रम मे बंशीधर तिवारी, नवनीत शुक्ला, धर्मवीर सिंह, मनमोहन सिंह, पवन सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह,डा. पवन प्रताप सिंह, गिरजा मिश्रा, कामिनी यादव, प्रतिभा त्रिपाठी, इंद्रजीत सिंह, विष्णुजीत सिंह, पवन कुमार सिंह, पंकज सिंह,राजेश कुमार सिंह, महीप सिंह, डॉ. पदम नाथ पांडेय, सुग्रीव प्रसाद, कन्हैयालाल अनिल सिंह, अनिल मिश्रा, राधेश्याम पांडे, अशोक कुमार, नवनीत शुक्ला, दीपक चौबे, तिलकराम वर्मा, रंजीत कुमार, सतीश कुमार, शैलेंद्र कुमार, ओंकार यादव, सरिता वर्मा, मनीष सिंह, राजेश चंद्र पांडे, चंद्र शेखर, अमित वर्मा शिक्षक उपस्थित रहे।
अनुरोध
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :
रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!