Gonda : सीओ सदर ने पुलिस संग किया पैदल गस्त

प्रदीप पांडेय

गोंडा। जिले के इटियाथोक कस्बे व बाजार में सीओ सदर शिल्पा वर्मा एवं थाना के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाड़ेय संग पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम को पैदल गस्त कर लोगो को सुरक्षा का अहसास कराया। प्रभारी निरीक्षक ने अपने फोर्स के साथ कस्बा इटियाथोक, स्टेशन रोड, खरगूपुर रोड आदि जगहों पर पैदल गस्त किया। पुलिस ने संदिध वाहनों व व्यक्तियों को रोककर उनकी जांच पड़ताल भी की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारों से बातचीत कर उनका हाल जाना और कहा की किसी प्रकार की दिक्कत होने पर या किसी घटना दुर्घटना पर तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दे। उन्होंने बाजार के संभ्रांत लोगो से पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के बारे में राय भी ली। यहां के लोगों ने इसे पुलिस का सही कदम बताया है। आपको बता दे कि शाम को यहां सड़क पर लोगों की भीड़ अधिक रहती है, ऐसे में पुलिस ने पैदल गस्त कर आमजनमानस के बीच सुरक्षा का एहसास करवाती रही। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने व क्राइम कंट्रोल करने के उद्देश्य से शाम को कस्बे में विभिन्न स्थलों पर पैदल गश्त किया गया है।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!