Gonda-सीएमओ साहब नहीं खुलता उपकेंद्र देवा पसिया
शुभम दीक्षित
करनैलगंज। स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत देवापसिया में संचालित उप केंद्र मे ताला जड़ा रहने से ग्रामीण काफी निराश हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी कभार ही कोई स्वास्थ्य कर्मी यहां आता है। तो इसकी साफ सफाई हो जाती है। अक्सर बंद रहने के अभाव में भवन के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार द्वारा संचालित उप केंद्र देवापसिया स्थानीय ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य बनाया गया था। परंतु बनने के बाद कुछ दिन तक तो इसमें कर्मचारी आते रहे और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रही। लेकिन काफी महीनों पहले इसमें एक बार ताला बंद हुआ तो शायद स्वास्थ्य विभाग इसे दोबारा खोलना ही भूल गया। स्थानीय ग्रामीण नारायण दीक्षित ने बताया कि अब अगर इसे पुनः संचालित नहीं किया जाएगा तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। इस विषय पर नवागत सीएमओ अजय गौतम का कहना है कि उपकेंद्र की जांच करवाई जायेगी। यथा शीघ्र स्वस्थ सेवाएं बहाल होंगी।