Gonda : साजिशकर्ताओं की उड़ा दूंगा धज्जी-बृजभूषण

दिल्ली में तुम्हारी छाती पर अब मेरा बेटा बैठकर दहाड़ेगा

सरकार की बुलडोजर नीति का विरोधी हूं और रहूंगा, अभी खेला होना बाकी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा । कैसरगंज से भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि जो लोग मुझे राजनीति के जरिए पराजित नहीं कर पाए। वह समय-समय पर मेरे खिलाफ षडयंत्र रचने का काम करते रहते हैं। मेरे खिलाफ यह षडयंत्र पहली बार नहीं हुआ है। वर्ष 1996 में भी कांग्रेस ने मेरे साथ ऐसा ही षड्यंत्र किया था। मुझे न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। इस केस को मैं लड़ लूंगा। किंतु मेरे खिलाफ षड़यंत्र करने वालों सुन लो। तुम गोंडा की कचहरी में आओगे और गिड़गिड़ा कर माफी मांगोगे। कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व अपने पुत्र करण भूषण सिंह के समर्थन में बुधवार को क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
सांसद ने कहा कि यह केवल कुश्ती संघ के लिए षडयंत्र नहीं था। मेरे राजनीतिक जीवन को खत्म करने के लिए षड्यंत्र था। 500 किलोमीटर दूर बैठकर लोग मेरी बर्बादी का तमाशा देखना चाहते हैं। कुछ लोग मेरे पुत्र करण भूषण सिंह को भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनते हुए नहीं देखना चाहते थे। लेकिन ऊपर वाला जो करता है, अच्छा करता है। जिसे तुम अध्यक्ष बनना नहीं देखना चाहते थे, वह अब सांसद बनकर तुम्हारी छाती पर दिल्ली में बैठेगा और वहीं से दहाड़ेगा। उन्होंने कहा कि जैसे भीष्म पितामह को हराने के लिए शिखंडी खड़ा किया गया, वैसे मुझे हराने के लिए मेरे सामने भी कुछ चीज खड़ी की गई, किंतु आप सबकी दुआ से हमारा बाल बांका होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि एक दिन सच्चाई सामने आएगी ही, जब मुझे कोर्ट में खुलकर बोलने का मौका मिलेगा। अभी तक तो हम कोर्ट में सीमित दायरे में अपनी बात रख पाते थे। हम इनकी धज्जियां उड़ा देंगे। यह सब झूठे लोग हैं। मेरे ऊपर गलत आरोप लगाने वालों को बेनकाब ही नहीं करेंगे, बल्कि मानहानि का दावा भी करेंगे।
पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि विपक्षी हमलों के कारण यह शरीर अब पत्थर का हो चुका है। लेकिन, मैं चुप नहीं रह सकता। अभी खेला होना बाकी है। उन्होंने मुसलमानों से कहा कि कोई कहे या न कहे, आप हमारा ही खून हो, आपका और हमारा डीएनए एक है। पांच पीढ़ी पहले का डीएनए चेकर कराया जाए, तो दोनों का एक ही निकलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार ऊसर में बीज मत बोइए। हमारे ऊपर अहसान कर दीजिए। मेरे लिए यह विपत्ति और आपातकाल का समय है। इसलिए साथ दीजिए। उन्होंने मंच से एक बार फिर दोहराया कि मैं सरकार की बुलडोजर नीति का विरोधी हूं। किसी का घर बड़ी मुश्किल से बनता है। मैं आपके दुख और दर्द को समझता हूं। मैं इसकी नाराजगी भी झेल रहा हूं। लेकिन कोई बात नहीं, मैं विरोध करता रहूंगा।

यह भी पढें : रिश्वत लेते प्लाटून कमांडर गिरफ्तार

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!