Gonda : सांसद गोंडा के खिलाफ FIR

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद व सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए पार्टी की तरफ से घोषित प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के विरुद्ध बुधवार को छपिया थाने में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का अभियोग दर्ज कराया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने आज यहां बताया कि 59-गोंडा संसदीय सीट से भाजपा के घोषित प्रत्याशी व सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया द्वारा बीते तीन अप्रैल 2024 को मसकनवा स्थित अपने फार्म हाउस पर सक्षम प्राधिकारी से अनुमति के बिना कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के छाया चित्र सोशल मीडिया अकाउंट ’फेसबुक’ पर डाले गए थे। उन्होंने बताया कि मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की निगरानी में प्रकरण संज्ञान में आने पर मामले की जांच कराई गई, जिसमें कार्यक्रम आयोजित किए जाने की पुष्टि हुई। डीएम ने कहा कि इसके बाद छपिया थाने में आज गौरा विधानसभा क्षेत्र में निगरानी के लिए तैनात फ्लाइंड स्क्वायड टीम (एफएसटी) के प्रभारी/पशुधन प्रसार अधिकारी दिनेश कुमार ने भादवि. की धारा 171 एच व 188 के तहत अभियोग दर्ज कराया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार बिना अनुमति रैली, जनसभा, रोड शो आदि निकाल कर प्रचार-प्रसार करता है, तो उसके खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कराया जाएगा। इस सम्बंध में सभी एआरओ को अपने-अपने क्षेत्र की एफएसटी व एसएसटी टीमों को सक्रिय कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को जनसभा, जुलूस रैली आदि करना हो, तो पहले सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से अनुमति प्राप्त करे, उसके बाद ही कार्यक्रम करें। उन्होंने कहा कि ‘सुविधा’ ऐप के माध्यम से अनुमति ली जा सकती है। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एमसीएमसी कक्ष में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है, जहां पर जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढें : सोशल मीडिया पर एक गलत पोस्ट से जा सकते हैं जेल

यह भी पढें : बिना अनुमति जनसभा की तो होगी FIR

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!