जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीते 24 घंटे के दौरान हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भवनियापुर उपाध्याय गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने ससुराल आये युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि खरगूपुर थाना क्षेत्र के मधवा नगर निवासी बाबूलाल कुरील (35) एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को अपनी ससुराल आया था। रात में वह बिस्तर से नींद में उठा और लघु शंका के लिए घर के बाहर गया। घर के पास स्थित गहरे तालाब में पैर फिसलकर गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के गौनरिया गांव में सोमवार की सुबह हुई एक अन्य घटना में करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि गौनरिया के ग्राम प्रधान हरि शंकर अवस्थी का पुत्र ओम अवस्थी (10) सोमवार को पृथ्वीनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने के बाद घर में पंखा चलाने के लिए गया, जहां वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। तीसरी घटना जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में हुई, जहां बीती रात खेत की रखवाली कर रहे ग्राम पंचायत पूरे मुसद्दी निवासी दाताराम (55) की अपने ही खेत की मेढ़ पर लगे कंटीले तार में फंसकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने फारेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। मृतक के पुत्र ऋषि राम ने हत्या की तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जिले के छपिया थाना क्षेत्र में बीती रात हुई चौथी घटना में अयोध्या से अंतिम संस्कार से बाइक से लौटते समय हसीनाबाद के पास हुए सड़क हादसे में कमलेश पटवा (30) और विकास पटवा (28) गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां कमलेश पटवा को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विभाजन विभीषिका दिवस मना
गोंडा में स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए विभाजन की त्रासदी में प्राण गंवाने वाले अमर शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। सूचना विभाग द्वारा इस मौके पर गांधी पार्क में विभीषिका विभाजन से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगाई गयी। इस दौरान एलईडी वैन के माध्यम से विभाजन की त्रासदी को लोगों को दिखाया गया। इस बीच श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के विज्ञान संकाय में आयोजित विभाजन विभीषिका दिवस पर बोलते हुए डॉ रेखा शर्मा ने कहा कि आज का दिन उन सभी भारतवासियों को श्रद्धा पूर्वक याद करने, उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने देश के बंटवारे में अपनी जान गवाई। जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शिशिर त्रिपाठी ने कहा कि आज का दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलते हुए बंटवारे पर बलि चढ़ा दिए गए। वहीं कृषि संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम द्विवेदी ने आज के दिन को मानवता पर कुठाराघात का दिन बताया। डॉ संजय वर्मा ने कहा कि नफरत और हिंसा की वजह से लाखों भाई बहनों ने आज के दिन अपनी जान गवाई थी। डा. डॉ स्मिता सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाजन के दंश को हम कभी नहीं भूल सकते। कृषि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि हरीओम एवं एकता तिवारी समेत कई छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रकट किए।
बंद रहेंगी शराब की दुकानें
स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले की सभी शराब, बियर और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। सुरक्षा के लिहाज से मंगलवार को ड्राई डे घोषित किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को गोंडा जनपद की सीमा में स्थित अंग्रेजी, देशी और बियर की सभी दुकानें बंद रहेगी। इस दौरान अगर कहीं भी शराब की बिक्री होता पाया गया, तो संबंधित लाइसेंस धारक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश का शत प्रतिशत पालन आबकारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर करेंगे। नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम, सीओ और थाना प्रभारियों को शराब की अवैध बिक्री पर निगरानी रखने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी की जा रही है।
धूमधाम से मनेगी तुलसी जयंती
श्री तुलसी जन्मभूमि न्यास एवं सनातन धर्म परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ स्वामी भगवदाचार्य ने कहा है कि श्रीराम चरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म तिथि श्रावण शुक्ल सप्तमी को उनकी जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 23 अगस्त को सूकरखेत के पास परसपुर विकास खण्ड के राजापुर गांव में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में देशभर से आये तुलसी के मर्मज्ञ विद्वान और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग अपने विचार व्यक्त करेंगे। डॉ स्वामी भगवदाचार्य ने कहा कि कुछ व्यक्तियों ने श्रीरामचरितमानस की आलोचना की थी। उन लोगों को भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी बात कहने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। यहां आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे। भगवदाचार्य ने कहा कि श्रीरामचरितमानस भारतीय संस्कृति का मानक ग्रन्थ है। इसकी पहुँच झोपड़ी से लेकर महलों तक है। गोस्वामी जी द्वारा रचित श्रीरामचरित मानस हमारे जीवन के संघर्षों में हमें आत्मबल प्रदान करता है।
हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गोंडा जिले में महाभारत कालीन पौराणिक पृथ्वीनाथ मन्दिर में श्रावण मास के सोमवार को खराब मौसम के बावजूद भारी संख्या में कांवड़ियों व हजारों श्रद्धालुओं ने देवादिदेव महादेव के विराट शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। अधिकमास के आखिरी सोमवार पर ऐतिहासिक पृथ्वीनाथ मंदिर का कपाट सुबह 3 बजे खुलने से पूर्व हजारों महिला पुरुष श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं थीं। मंदिर परिसर व गर्भगृह हर-हर महादेव, बम-बम भोले के नारों से गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं ने गंगाजल, दुग्ध, बेलपत्र, भांग, धतूर पुष्प के साथ जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की। किशोरियों ने इच्छित वर की कामना में व्रत रखा। वहीं सुहागिनों ने व्रत रखकर अपने अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए खरगूपुर के थानाध्यक्ष दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर में मौजूद रहे।
विधायक को सौंपा मांगपत्र
जिले के तरबगंज क्षेत्र में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोमवार को क्षेत्रीय विधायक प्रेम नारायण पांडे को सौंपा। इसमें पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मियों के समान कैशलेस चिकित्सा, उपार्जित अवकाश समेत 18 मांगें शामिल हैं। इस अवसर पर जिला महामन्त्री विजय नारायण पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, अमित सिंह, राजन तिवारी, रेनू उपाध्याय, आकांक्षा मिश्रा, अर्चना सिंह बाल मुकुन्द पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, शक्ति कुमार चक्रधारी, विवेकानन्द, सुनील मौर्य, सुनील शुक्ला, सतेन्द्र सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।
युवक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट
मनकापुर थाने की पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में एक युवक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के एक गांव की महिला ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी ननद मात्र 16 वर्ष 6 माह की है। उसे बीते नौ अगस्त को ग्राम गेलनग्रंट निवासी रामू निषाद घर से बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है। अपहृता को बरामद करने में पुलिस टीम लगी हुई है। मनकापुर थाने की पुलिस ने ही चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी मंगल प्रसाद पुत्र राम किशुन निवासी रमनगरा जोरावरपुर थाना कोतवाली देहात बलरामपुर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया है।
कठपुतली कार्यक्रम आयोजित
वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदापुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय बाबा मठिया में ’मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को कठपुतली कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक सुनील कुमार आनन्द ने बताया कि जादू के द्वारा बच्चों के अंदर जिज्ञासा कार्यक्रम करते हुए साथ में अभिभावकों को जागरुक किया गया। उन्होंने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम हर दिन एक नया जोश के साथ हम सबको आजादी की याद दिला रहा है। यह सबसे बड़ा पर्व है। हम सबको जाति धर्म से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय पर्व को मनाना है। इस अवसर पर शिव प्रसाद, रमेश कुमार, डॉ विजयशंकर मौर्य, मनोज कुमार, मंगेश मिश्रा समेत अभिभावक मौजूद रहे।
चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन
गोंडा के सूचना विभाग द्वारा ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत‘ पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी में सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध है। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी अच्छी है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से जनमानस को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी। यह प्रदर्शनी आम जनमानस हेतु 14 से 16 अगस्त तक लगी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कृतियों से हमें प्रेरणा मिलती है। उनके नेतृत्व में देश को नई दिशा दिखाई है और देश को समृद्ध शक्तिशाली के रूप में उभर कर आया है। उन्होंने कहा कि जीवन संघर्षों से भरा रहा है, सभी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए तथा उनके नेतृत्व में नए-नए आयाम को प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करके चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा की और कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है।
प्राचार्य ने वितरित किया झण्डा
श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ‘घर-घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा झंडा वितरण किया गया। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रोफेसर शिव शरण शुक्ला ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्देश्य आजादी के पूरे 76 वे साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आरंभ किया गया है। इस अभियान के माध्यम से देश के नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाना और देश के लिए प्रेम जागरूक करना है साथ ही हमारे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को पैदा करना है, ताकि देश का हर देशवासी अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा आगे खड़ा रह सके। कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर आरबीएस बघेल, समारोह अधिकारी प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह, प्रोफेसर दीनानाथ तिवारी, प्रोफेसर बीपी सिंह, प्रोफेसर राजीव अग्रवाल, प्रोफ़ेसर जेबी पाल, प्रोफेसर संदीप कुमार, डॉ चमन कौर आदि उपस्थित रहे।
एनजीएम में नए सत्र की शुरुआत
सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में नये सत्र 2023-24 की शुरुआत ओरिएन्टेशन कार्यक्रम के द्वारा हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल डा. विकास श्रीवास्तव एवं कालेज की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्राचार्या द्वारा कालेज के इतिहास एवं उद्देश्य के बारे में बताया गया। तत्पश्चात कालेज में संचालित व्यवस्थाओं से सम्बन्धित जानकारी श्रीमती रंजना बन्धु एवं डा. नीलम छाबड़ा द्वारा दिया गया। कालेज के अध्यापकों एवं कर्मचारियों का परिचय डा. सीमा श्रीवास्तव द्वारा कराया गया। इस अवसर पर नये छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके लिये उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया। कालेज की छा़त्रा आकृति सिंह, अल्फिया शेख, श्रेयशी, अंजू विश्वकर्मा, किरन मिश्रा, खुशी अग्रवाल, उर्मिला, शीतल, आस्था, अभिलाषा, खुशनुमा, अर्चना आदि छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अन्त में कालेज की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव एवं व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत व राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डा. सधना गुप्ता एवं मानवेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9565000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
