Gonda : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद उत्तेजित परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। कर्नलगंज की पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती नवीना शुक्ला ने बताया कि परसपुर थाना क्षेत्र के ककरहा बेलमत्थर निवासी राजकुमार (26) अपने दोस्त बिहुरी गोसांई पुरवा निवासी ललित (18) के साथ मोटर साइकिल से गुरुवार को चकरौत गांव गया था। काम निपटाकर दोनों घर लौट रहे थे। परसपुर-कर्नलगंज मार्ग पर रानी बगिया के पास पहुंचने पर एक पिकअप ने ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप दोनों युवक बीच सड़क पर गिर गए। इस बीच ट्रक की चपेट में आ जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला, जबकि ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसी बीच ट्रक चालक भी मौके से फरार हो जाने में सफल रहा। युवकों की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की। बाद में कर्नलगंज पुलिस सर्किल के सभी चार थानों की पुलिस व पीएसी को बुलाकर जाम समाप्त कराया गया। ग्रामीण पिकअप चालक को पकड़ने की मांग पर अड़े रहे। सीओ ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत राजकुमार के पिता राम जियावन की तहरीर पर स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है।
अनुरोध
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर हमें मैसेज कर सकते हैं।’
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :
रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!