Gonda : सड़क हादसे में दो मौतें, दो जख्मी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में शुक्रवार को हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा ने आज यहां बताया कि जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के बनगाई निवासी नरेंद्र मिश्रा (42) अपने भांजे खरगूपुर थाना क्षेत्र के मर्दन पुरवा निवासी विजय कुमार के साथ मोटर साइकिल से शक्तिपीठ देवीपाटन का दर्शन करने के लिए गए थे। घर लौटते समय आज दोपहर बाद इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर जानकी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के निकट विपरीत दिशा में आ रही एक अन्य मोटर साइकिल से भिड़ंत हो गई। परिणाम स्वरूप मामा भांजे दोनों जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक भेजवाया, जहां चिकित्सक ने नरेंद्र मिश्र को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी विजय को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दूसरा मोटर साइकिल सवार मौके से फरार हो गया। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सीओ ने बताया कि दूसरा सड़क हादसा भी आज ही धानेपुर थाना क्षेत्र में हुआ। उन्होंने बताया कि बलरामपुर जिले में ग्राम पंचायत शिवपुर महंत निवासी हरीराम (40) आज पूर्वान्ह साइकिल से राजापुर गोदहना गांव स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। रास्ते में शुक्लागंज के पास उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। परिणाम स्वरूप वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में कुतुबगंज निवासी राजू सोनी को भी चोट आई है। उसे जिला मुख्यालय पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ ने बताया कि प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढें : अटल आवासीय विद्यालय में कान्वेंट स्कूलों जैसी सुविधा!

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!