Gonda : शिक्षिका के उत्पीड़न में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर केस दर्ज

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। प्राथमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एक महिला शिक्षक का अश्लील वीडियो बनाकर उत्पीड़न करने के मामले में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पटेल तथा उनकी पत्नी के खिलाफ धानेपुर थाने में एससी/एसटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। मामले की विवेचना सीओ सदर विनय कुमार सिंह को सौंपी गई है। शिकायत के अनुसार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पटेल के अलावल देवरिया स्थित घर में किराए पर रहने वाली गैर जनपद की निवासी एक शिक्षिका उनके बच्चों को भी पढ़ाती थी। आरोप के अनुसार, वीरेंद्र की शिक्षिका पर नीयत खराब हो गई और वह उसे प्रेमजाल में फंसाने की कोशिश करने लगे। जब वह झांसे में नहीं आई तो उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया। शिक्षिका ने तहरीर में लिखा है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष उसकी नहाते समय अश्लील वीडियो बना लेने के बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर शादी करने का दबाव डालते हैं। इससे डरकर वह अपने परिजनों को मामले की जानकारी देने के साथ ही दूसरी जगह किराए का मकान लेकर रहने लगी। मगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उसका पीछा वहां भी नहीं छोड़ा। शिक्षिका का आरोप है कि वह जहां रह रही है, वहां भी वीरेंद्र ने जाकर उसे धमकी दी और गाली गलौज करते हुए बर्बाद करने की धमकी दी। शिक्षिका के मुताबिक, उसकी शादी तय हो गई है। इसकी जानकारी होने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लड़के वालों के यहां फोन करके आपत्तिजनक बातें कहीं। इससे परेशान होकर शिक्षिका ने इटियाथोक थाने में तहरीर दी। फिर पता चला कि मामला धानेपुर थाना क्षेत्र का है। इस पर मंगलवार रात उसने धानेपुर थाने में तहरीर दी। यहां पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना सीओ सदर विनय कुमार सिंह को सौंपी गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पटेल ने कहा कि शिक्षिका के आरोप पूरी तरह से मनगढ़न्त और बेबुनियाद हैं।

यह भी पढें : गोली का घाव, सात वर्दी वालों की निगरानी, फिर भी दो बदमाश फरार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!