Gonda : शराब तस्करी के 3 आरोपियों पर लगाया गैंगस्टर
गोण्डा। कोतवाली मनकापुर पुलिस ने आज अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट के अनुसार जैदवा पचपुती जगतापुर गांव निवासी गैंग लीडर बब्लू सोनकर पुत्र ननकानू, रमेश कुमार सोनकर उर्फ बुच्चे पुत्रं जवाहिर, ननकानू पुत्र मुन्ना सोनकर के साथ मिल कर अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त हैं।
इस गैंग के सक्रिय सदस्य अवैध शराब की तस्करी भी करते हैं। प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट ने इस गैंग के खिलाफ गैंग चार्ट का अनुमोदन होने पर अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है।