Gonda : शनिवार से शर्मा होटल में शुरू होगा जादू का महा हंगामा

दर्जनों पालतू जानवरों व हसीन कलाकारों के साथ मंच पर उतरेंगे जादूगर डीके भारत

अंशुमान बजाज के शोरूम से आंख पर पट्टी बांधकर शहर की सड़कों पर घूमे जादूगर

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। आगामी शनिवार से बस स्टेशन के पास स्थित शर्मा होटल में जादू का महा हंगामा शुरू होने जा रहा है। एसडीएम और सीओ सिटी शाम सात बजे जादू के पहले शो का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी देते हुए मूल रूप से बिहार के पटना निवासी जादूगर धनंजय कुमार सिंह (डीके भारत) ने गुरुवार को बजाज शोरूम पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि नौ जुलाई को सायंकाल सात बजे शर्मा होटल में जादू का भव्य शुभारम्भ होने जा रहा है। करीब दो घंटे तक चलने वाले प्रत्येक शो में वह चार ट्रक जादुई सामानों, 25 कलाकारों तथा अनेक पशु पक्षियों को लेकर हैरत अंगेज कारनामा करेंगे। उन्होंने बताया कि रोजाना 02 शो चार बजे एवं सात बजे से चलेगा, जबकि शनिवार व रविवार को तीन शो एक बजे, चार बजे व सात बजे से आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो घंटे के मनोरंजन के दौरान वह करीब 35 मनमोहक जादू के कार्यक्रम तथा छह-सात जागरूकता सम्बंधी प्रस्तुति भी देते हैं। जादूगर डीके भारत ने कहा कि हवा में नाचती छड़ी, लड़की का सर कहीं, धड़ कहीं और पैर कहीं अलग, मंच पर डायनासोर का हंगामा, मीना बाजार का खेल, लड़की का खूंखार भेड़िया बनना, शीशे के फ्रेम से आरपार करना आदि हमारे प्रमुख आकर्षण होंगे। एक सवाल के जवाब में जादूगर डीके भारत ने बताया कि जादू की कला भारत की प्राचीनतम 64 कलाओं में सर्वोपरि कला है, जो आज विलुप्त होती जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस चीज को आखों से देखा जाय, परन्तु दिमाग समझ न पाए, उसे ही जादू कहते है। जादू में कोई भूत-प्रेत या दैवीय शक्ति नहीं होती है। यह स्वस्थ मनोरंजन की कला है, जिसको विकसित करने में हमारा सहयोग करें। पत्रकार वार्ता के बाद जादूगर डीके भारत ने आंख पर पट्टी बांधकर नगर की सड़कों पर बाइक चलाकर जादू का प्रचार-प्रसार किया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कृष्ण पाण्डेय, श्रीमती तारनी पाण्डेय, अंशुमान बजाज की प्रोप्राइटर ज्योति पाण्डेय, अंशुल पाण्डेय तथा प्रबंधक बंटी निनानिया मौजूद रहे।

यह भी पढें : ICC गठन न करने वाले विभागों पर होगा 50 हजार का जुर्माना

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!