मुख्यालय के डिग्री कालेज समेत वित्तपोषित कई कालेजों को नहीं बनाया गया केन्द्र
डीएम ने जिला पंचायत सभागार में सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ किया तैयारियों की समीक्षा
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। आगामी 21 अगस्त को आयोजित होने वाली वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन परीक्षा-2019 के लिए परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में बड़ा खेल हो गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मुख्यालय के सभी वित्त पोषित इंटर कालेजों व एक मात्र डिग्री कालेज समेत कुल 48 परीक्षा केन्द्र बनाने की संस्तुति की गई थी, किन्तु बीच में बड़ा खेल हो गया और एलबीएस डिग्री कालेज समेत मुख्यालय के कई प्रतिष्ठित व बड़े वित्त पोषित कालेजों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया। ऐसे में एक बार फिर स्वतंत्र व निष्पक्ष परीक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। इस बीच गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत सभागार में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षा को बहुत ही कड़े निर्देशों के साथ संपन्न कराया जाए। परीक्षा में किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। जनपद में कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। जनपद में कुल 16056 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षा एक पालियों में सुबह 10 बजे 12ः30 बजे तक सम्पन्न होगी। छात्र/छात्राओं के प्रवेश पत्र पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षा में आने वाले छात्र/छात्राओं को बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, ट्राफिक आदि की व्यवस्थाओं में कहीं भी कोई समस्या न होने पाये। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रुघ्न पाठक, अपर उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह, अपर मुख्य अधिकारी राजेश चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर, एलबीएस पीजी कॉलेज के प्रो. जितेंद्र सिंह सहित सभी परीक्षा केंद्रों के प्राचार्य व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढें : कोविड ने फिर पकड़ी रफ्तार, जिले में 37 सक्रिय मरीज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
