Gonda : लेनदेन के विवाद में हुई थी युवक की हत्या
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में दो दिन पूर्व हुए एक नवयुवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण पैसों के लेनदेन का विवाद बताया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि बीते 28 मई को जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लालपुर चंद्रभान गांव में एक अज्ञात युवक की लाश बरामद की गई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। बाद में मृतक की शिनाख्त सूरज गुप्ता पुत्र धर्म प्रकाश गुप्ता निवासी रानी बाजार थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई। इस सम्बंध में स्थानीय थाने पर हत्या का अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। स्थानीय स्तर पर पूछताछ तथा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने घटना से सम्बंधित दो अभियुक्तों राम नेवटिया पुत्र मदन गोपाल निवासी रानी बाजार तथा शिवा कनौजिया पुत्र राम पदारथ निवासी गुडलक स्कूल वाली गली, मोहल्ला बड़गांव को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया तो उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
एसपी के अनुसार, अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मृतक व अभियुक्त राम नेवटिया के बीच पैसे का लेनदेन था। मृतक अक्सर राम नेवटिया से अपने पैसे की मांग किया करता था। इसको लेकर राम नेवटिया मृतक से क्षुब्ध था। इसलिए उसने अपनी दुकान में काम करने वाले शिवा के साथ मिलकर सूरज गुप्ता को मारने की योजना बनायी। बीते 27/28 मई की रात करीब आठ बजे अभियुक्तों ने सूरज गुप्ता को कार में बैठाकर शराब पिलायी और लखनऊ-गोंडा मार्ग पर गोल्डन फेयरी के पास एक सुनसान जगह पर गाड़ी रोककर उसका नाक व मुंह दबाकर तथा तार लपेटकर गला कसकर हत्या कर दी गई। लाश को ठिकाने लगाने के लिए वे पहले बालपुर की तरफ गए, किन्तु उपयुक्त जगह न मिलने के कारण वे लालपुर चंद्रभान गांव के समीप सुनसान जगह पर शव को फेंक कर चले गए। एसपी ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को डीजल लोको शेड के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त कार तथा तार बरामद कर लिया है। गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल सुनील सिंह, एसओजी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता, प्रभारी साइबर सेल शादाब आलम, उपनिरीक्षक उमाशंकर उपाध्याय व बलिराम तथा आरक्षीगण गोविन्द कुमार व प्रभाकर यादव शामिल रहे।
यह भी पढें : सांसद पुत्र के काफिले से दबकर दो युवकों की मौत
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com