Gonda : ये हैं देवीपाटन मण्डल के सर्वोत्तम BPO, ADG ने नवाजा
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार द्वारा पुलिस बीट प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने हेतु जोन के समस्त जनपदों में ‘नवीन बीट प्रणाली’ संचालित करायी गयी है। इसका उद्देश्य है कि बीट पुलिस अधिकारी (बीपीओ) आम जनता से अच्छी तरह जुड़कर उनकी प्रत्येक समस्याओं से अवगत होकर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर सके तथा उनकी सहायता हेतु उनके पास अल्प समय में ही उपस्थित हो सके। साथ ही अपने क्षेत्र की प्रत्येक परिस्थितियों से भली-भांति अवगत होकर हर संभावित अपराध पर भी अंकुश लगा सके। इस व्यवस्था के अन्तर्गत महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु महिला बीट पुलिस अधिकारियों की भी नियुक्ति बीट क्षेत्र में करायी गयी है। यह जानकारी देते हुए देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि नवीन बीट प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने हेतु एडीजी के स्तर से समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश भी निर्गत किये जाते रहे हैं। नवीन बीट प्रणाली तथा निर्गत निर्देशों के क्रियान्वयन का अति सूक्ष्मता एवं गहनता से मूल्यांकन कराने हेतु जोन कार्यालय की टीम को मौके पर भेजकर नियमित रूप से भौतिक सत्यापन भी कराया जा रहा है, जिसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। इस प्रणाली के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीट पुलिस अधिकारियों को थाना एवं जनपद स्तर पर प्रत्येक माह सर्वोत्तम बीट पुलिस अधिकारी के रूप में चयनित किये जाने सम्बन्धी निर्देश भी पूर्व में निर्गत किये जा चुके हैं, जिससे भविष्य में और भी बेहतर और सराहनीय कार्य करने हेतु पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन एवं इस निमित्त नवीन उर्जा का संचार होता रहे। इस निर्देश के कम में देवीपाटन परिक्षेत्र की समस्त जनपदीय पुलिस के माह जून, 2022 में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले चयनित माह के सर्वोत्तम बीट पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य तथा उत्साहवर्धन हेतु एडीजी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि परिक्षेत्र के सभी चार जिलों में पुरस्कृत होने वाले आरक्षियों की सूची निम्न है :
यह भी पढें : हिन्दू नेता को विदेशों से मिल रही गला काटने की धमकी, FIR दर्ज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310