Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda : युवक की हत्या में प्रेमिका समेत पांच नामजद, तीन गिरफ्तार

Gonda : युवक की हत्या में प्रेमिका समेत पांच नामजद, तीन गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के छपिया थाना क्षेत्र में आशनाई के चक्कर में बीती रात हुई एक युवक की हत्या के मामले में कथित प्रेमिका समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि जिले के छपिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गड़रही ग्राम पंचायत के नौड़िहवा मजरा निवासी राम तेज की बड़ी पुत्री की शादी थाना क्षेत्र के ही नरैचा गांव में हुई थी। परिणाम स्वरूप उनकी दूसरी पुत्री भी अपनी बहन के ससुराल नरैचा आया जाता करती थी। इस बीच नरैचा निवासी भगवान प्रसाद के बेटे सनोज कुमार (24) के साथ उसके कथित रूप से अवैध सम्बंध हो गए। कभी-कभी सनोज भी प्रेमिका से मिलने उसके गांव जाया करता था। परिजनों को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने एक षड़यंत्र के तहत योजनाबद्ध तरीके से उसकी प्रेमिका से गुरुवार की देर शाम फोन करके सनोज को अपने घर बुलवाया। फोन काल आने के बाद सनोज अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव चला गया। वहां पिता राम तेज, भाई सुनील कुमार तथा उसकी मां, भाभी और स्वयं प्रेमिका ने मिलकर रात में हत्या करके शव घर के पास में ही गन्ने के खेत में फेंक दिया। एसपी के अनुसार, युवक की प्रेमिका ने खुद सनोज के घर जाकर उसके आत्म हत्या कर लिए जाने के बारे में सूचना दी। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता भगवान प्रसाद की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सम्पूर्ण प्रकरण की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कई टीमें लगाई गई हैं। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। ऐहतियातन क्षेत्र में आवश्यक पुलिस बल तैनात है। इस बीच आज सुबह युवक के परिजनों के करीब छह किमी दूर घटना स्थल पर पहुंचने से पूर्व ही पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए जाने पर परिजनों व रिश्तेदारों ने हंगामा किया। उन्होंने मसकनवा चौराहे को आधे घंटे तक जाम रखा। वे लाश को घटना स्थल पर वापस लाए जाने की मांग कर रहे थे। इस बीच मौके पर पहुंचे मनकापुर के क्षेत्राधिकारी संजय तलवार के समझाने बुझाने के बाद परिजन शांत हुए।

यह भी पढें : प्रेमिका के गांव के पास मिली प्रेमी की लाश

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular