Gonda : मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, दो जख्मी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले की पुलिस ने मंगलवार को तड़के एक मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार दिन पूर्व एक फाइनेंस कम्पनी के एजेंट से लूटे गए पैसे बरामद कर लिया है। मुठभेड़ में जख्मी हुए दो बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज सुबह बताया कि बीते 22 सितम्बर 2023 को जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत फाइनेंस कंपनी के एजेंटों के साथ लूट की घटना हुई थी। प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान क्षेत्र के ही कुछ बदमाशों का नाम प्रकाश में आने पर उनकी तलाश शुरू की गई तो रात में किसी घटना को अंजाम देने के लिए उनके नगवा मोड के पास एकत्रित होने की जानकारी मिली। उनकी तलाश करते हुए स्थानीय थाने और एसओजी की टीम जब नगवा मोड के आगे गोसांई पुरवा के पास पहुंची तो उन्होंने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दिया। आत्म रक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश जख्मी हो गए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान करन यादव उर्फ सूरज (21) पुत्र रोहित कुमार निवासी बखिरा महगूंपुर थाना नवाबगंज, अभिषेक सिंह (19) पुत्र स्व. राणा गुलाब सिंह निवासी मोहल्ला कहरान कस्बा व थाना नवाबगंज, लल्ला उर्फ मनोहर कोरी (19) पुत्र गणेश कुमार निवासी कोल्हमपुर इमाम थाना नवाबगंज तथा अभय श्रीवास्तव (20) पुत्र संदीप श्रीवास्तव निवासी लाला पुरवा अशोकपुर थाना नवाबगंज जनपद गोंडा के रूप में की गई। गोली पैर में गोली लगने से जख्मी करन यादव व अभिषेक सिंह को उपचार के लिए पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के पास से लूट के 36 हजार रुपए, दो मोटर साइकिल, तीन अवैध असलहे व कारतूस आदि बरामद हुए हैं। स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आओ, अपनी प्रतिभा दिखाओ और नौकरी पाओ…
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScQq0qO3dAB93bn-Jq6HAWxmhwBtHBiwiCeL7ResBr93E2ZgA/viewform