Gonda : मिशन मोड में काम कर रहे CDO, गांवों की खाक छान रहे अधिकारी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। युवा मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार का प्रयास है कि शासन द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से धरातल पर उतारा जाय। इसके लिए वह न केवल स्वयं नियमित रूप से क्षेत्र में जाकर विकास योजनाओं की गुणवत्ता तथा प्रगति का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं, बल्कि जनपद स्तरीय विकास पूल के अधिकारियों को भी एक लक्ष्य देकर सुबह-शाम समीक्षा करते हुए फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि हम सभी अधिकारियों का एक ही लक्ष्य है-शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे। वह विकास खण्ड स्तरीय कर्मचारियों की भी समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रायः साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक गूगल मीट ऐप के माध्यम से बैठक लेकर उनके साथ समीक्षा करते रहते हैं। इन दिनों पूरा जोर अमृत सरोवर, सार्वजनिक शौचालय, विद्यालयों का काया कल्प, खेल मैदान तथा हर घर तिरंगा योजना पर है। वह कहते हैं कि पिछले दिनों अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले ने आशानुरूप प्रदर्शन करके प्रदेश में मुकाम हासिल किया है। हर घर तिरंगा योजना तथा अमृत सरोवर के लक्ष्य को भी हम अभियान चलाकर पूरा करेंगे। इसके लिए अधिकारियों को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है।

यह भी पढें : दो अंक के जोड़ भी न बता पाए कंपोजिट स्कूल के बच्चे

इनके साथ ही शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के सत्यापन का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कई जिला स्तरीय अधिकारियों को यह जिम्मा सौंपा है। जिला उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) एनवी सविता ने शुक्रवार को पण्डरी कृपाल विकास खण्ड के कई गांवों में पहुंचकर लाभार्थियों का सत्यापन किया। इसके अलावा शनिवार को उन्होंने रुपईडीह में खण्ड विकास अधिकारी के साथ कई ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर के निर्माण, विद्यालयों में कराए जाने वाले कायाकल्प के कार्य, सार्वजनिक शौचालय आदि का निरीक्षण किया। आज जिन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया, उसमें देवरिया कला, खनवापुर, पचरन आदि ग्राम पंचायत शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान रुपईडीह की खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, एपीओ, एडीओ आइएसबी, सम्बंधित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वयं सहायता समूहों को हर घर तिरंगा योजना के तहत काम करने के लिए प्रेरित किया गया है। शासन के लक्ष्य के अनुपात तिरंगा तैयार करवाकर आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में समारोह पूर्वक स्वाधीनता दिवस मनाया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने परसपुर विकास खण्ड के ग्राम पसका में पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन किया। जिला विकास अधिकारी दिनकर कुमार विद्यार्थी ने शनिवार को कटरा बाजार विकास खण्ड के अन्तर्गत कई ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर व शासन द्वारा संचालित अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण करते हुए उनके समय से गुणवत्तापूर्वक पूरा कराने का निर्देश सम्बंधित को दिया।

यह भी पढें : DM ने किया ‘बिजली महोत्सव’ के तैयारियों की समीक्षा

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310