Gonda : मासूम का हत्यारोपी कथित पिता गिरफ्तार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा । जिले के नवाबगंज थाने की पुलिस ने दो दिन पूर्व पटक-पटक कर एक मासूम की हत्या करने के आरोप में कल रात उसके कथित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने सोमवार को बताया कि जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटरा रेलवे स्टेशन के समीप एक बाग से दो दिन पूर्व एक पांच वर्षीय बालिका का शव पाया गया था। शव के निरीक्षण से प्रथम दृष्टया पटक-पटक कर उसकी हत्या किए जाना परिलक्षित हो रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के मौका-ए-वारदात के निरीक्षण के दौरान एक राशन कार्ड बरामद हुआ था, जिस पर मध्य प्रदेश राज्य के दतिया जिले के सेंवड़ा थाना क्षेत्र के जोरीताल गांव का पता अंकित था। घटना से एक दिन पूर्व रेलवे स्टेशन के आसपास मृत बालिका के साथ संदिग्ध हालत में घूमते समय उसके कथित पिता का वीडियो भी कुछ स्थानीय लोगों ने बना लिया था। उस समय पूछताछ के दौरान बालिका ने संदिग्ध युवक को अपना पिता बताया था, जबकि युवक ने भी उसे अपनी बेटी कहा था।
एएसपी ने कहा कि घटना के अनावरण के लिए गठित चार टीमें पड़ोसी जिले अयोध्या और बस्ती में हत्यारोपी के छिपे होने की आशंका के चलते तलाश कर रही थीं। कल रात उसे अयोध्या सीमा पर महेशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम विश्वनाथ वंशकार बताते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि परिवार में तीन भाइयों में वह दूसरे नंबर पर है। उसकी अभी शादी नहीं हुई है। करीब डेढ़ साल पूर्व छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (पूर्व में कवर्धा) जिले में विचरण के दौरान कूड़ा बीनने वाली मनीषा अपनी मासूम बेटी सृष्टि के साथ उसे मिल गई थी। मनीषा को उसके पति ने छोड़ दिया था। इसके बाद विश्वनाथ और मनीषा पति-पत्नी की तरह साथ में रहने लगे। कुछ दिनों पहले मनीषा सृष्टि को विश्वनाथ के पास छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ चली गई। इसके बाद से सृष्टि विश्वनाथ के साथ ही रह रही थी। विश्वनाथ भिक्षाटन करते हुए सृष्टि को लेकर अयोध्या आ गया। दो दिन पूर्व जिले के कटरा रेलवे स्टेशन के पास सृष्टि को लेकर वह इधर-उधर घूम रहा था, जहां रात में एक बाग में घटना को अंजाम दिया। विश्वनाथ ने पुलिस को बताया कि वह मनीषा की बेवफाई से बहुत दुखी था। साथ ही सृष्टि की परवरिश को लेकर भी वह परेशान रहता था। इसी के चलते रात में पटक-पटकर कर उसकी हत्या करके वह फरार हो गया था। सेंवडा (मप्र) के थानाध्यक्ष के हवाले से एएसपी ने बताया कि विश्वनाथ कभी-कभार ही अपने गांव जाता है। किंतु जब भी वह आता, उसके साथ अक्सर कोई अधिक उम्र की महिला होती थी, जिसे वह अपनी पत्नी बताता था। परिवार के लोग भी उसके इस क्रियाकलाप से संतुष्ट नहीं थे। परिणाम स्वरूप वह घर पर अधिक दिन रुकता नहीं था।
यह भी पढें : दलित युवती से दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन, आरोपी गिरफ्तार
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com