Gonda Capsule : महिला सिपाही का हमलावर ढे़र, दो धरे गए
जानकी शरण द्विवेदी
लखनऊ। प्रयाग से मनकापुर जंक्शन के मध्य चलने वाली सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला मुख्य आरक्षी को पीटकर जख्मी करने वाले एक बदमाश अनीस को आज तड़के यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया, जबकि दो अन्य बदमाश घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अयोध्या के थाना पूरा कलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर हुई मुठभेड़ में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा व दो अन्य सिपाही भी गोली लगने से घायल हुए हैं। सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला आरक्षी के साथ हुई बर्बरता का खुलासा एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे। प्रथम दृष्टया मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में महिला आरक्षी के साथ छेड़खानी को लेकर हुए विवाद के दौरान उसे बदमाशों ने जख्मी कर दिया था। महिला आरक्षी का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इस मामले के खुलासे के लिए यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ के साथ रेलवे भी लगी हुई थी। इतना ही नहीं इलाहबाद हाईकोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लिया था। अब जब हमले का मुख्य आरोपी अनीस पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है, जबकि दो अन्य घायल है। जानकारी के मुताबिक, ये बदमाश ट्रेन में लूटपाट करते थे। उस दिन महिला सिपाही से भी बैग लूटने की कोशिश हुई थी। विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। अभी तक के पूछताछ में एनकाउंटर में घायल आजाद और विशंभर दयाल दुबे ने जो जानकारी दी है, उसमें मामला लूटपाट से जुड़ा हुआ है।
पशु चिकित्सालय के लिए सवा करोड़ स्वीकृत
राज्य सरकार ने गोण्डा एवं बरेली में पशु चिकित्सा पालीक्लीनिक की स्थापना के लिए एक करोड़ 22 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। पशु चिकित्सा सेवाएं तथा पशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इस धनराशि में से देवीपाटन के पशु चिकित्सालय सदर, गोण्डा व राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र के लिए एक करोड़ 8 लाख रुपये और बरेली के बुखारा-फरीदपुर मार्ग पर ग्राम पंचायत क्यारा के लिए करीब 14 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस संबंध में पशुधन विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है।
डीएम ने किया ओवर ब्रिज का निरीक्षण
गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बृहस्पतिवार को महादेवा, मिश्रौलिया तथा सोनी गुमटी रेलवे क्रॉसिंग पर चल रहे ओवरब्रिज के कार्यों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। डीएम ने मौके पर मौजूद रेलवे, सेतु निगम तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ओवरब्रिज पर चल रहे कार्यों में तेजी लाकर यथाषीघ्र तैयार कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सेतु निगम व रेलवे के अधिकारियों से कहा कि आपस में संवाद स्थापित करते हुए अवषेश कार्यों को समय से पूर्ण करायें तथा समय-समय पर प्रगति से भी अवगत करायें। डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि क्रासिंग के आसपास खराब व गड्ढायुक्त सड़कों को तत्काल सही कराकर फोटोग्राफ के साथ अवगत करायें।
टाउन हॉल में परिसंवाद आज
साहित्य की लोक मंगल यात्रा को लेकर आगामी 22 सितम्बर शुक्रवार को सायं छह बजे से गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल में एक परिसंवाद का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा के हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं शोध केन्द्र के निदेशक डा. शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति में साहित्य का भूगोल विषयक इस कार्यक्रम में आगामी चार अक्टूबर को संत कबीर नगर जिले के मगहर से तुलसी जन्मभूमि सूकरखेत गोंडा तक निकाली जा रही साहित्य की लोकमंगल यात्रा पर चर्चा की जाएगी। इसके अगले दिन 23 सितंबर को लखनऊ के एपी सेन हाल में इसी विषय पर चर्चा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि साहित्य का भूगोल विषयक शोध को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए यह एक दिवसीय यात्रा आचार्य रामचंद्र शुक्ल के जन्म दिवस 4 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर से निकालकर श्रीराम जानकी मार्ग से होते हुए आचार्य राम चन्द्र शुक्ल की जन्मभूमि अगोना जनपद बस्ती के पश्चात अयोध्या नवाबगंज मार्ग से गोंडा के राजापुर सूकरखेत स्थित तुलसी जन्मभूमि पर सम्पन्न होगी। यह यात्रा निर्गुण से सगुण के मध्य समन्वय स्थापित करने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि आचार्य रामचंद्र शुक्ल हिन्दी साहित्य के ऐसे प्रतिष्ठित साहित्यकार हैं जिन्होंने साहित्य में लोकमंगल एवं साहित्य की रचना प्रक्रिया में अन्तःसूत्र के रूप में विरुद्धों के सामंजस्य-समन्वय की अवधारणा को साकार रूप देने के साथ साहित्य से जनमानस को जोड़ने का काम किया है।
जारी रहा अवध केसरी सेना का धरना
गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर गोंडा के गांधी पार्क में अवध केसरी सेना के धरना आज आठवें दिन में प्रवेश कर गया। जानकारी के अनुसार, सेना के वीर सैनिकों ने अपने रक्त से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गोंडा में विश्वविद्यालय बनाने की मांग की। सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने बताया कि मांग न पूरी हुई तो 25 सितंबर से अनशन षुरू किया जाएगा। कटरा के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, हर्षित सिंह सूर्यवंशी, सुरेश प्रताप सिंह, गौरव सिंह, अमित मिश्रा, विनय वर्मा, विवेक गुप्ता, राकेश उपाध्याय, पंकज कुमार, प्रवीण सिंह, अनिल ठाकुर, रूबी अवस्थी, स्वाति श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, विनोद कौशल, सुरेश संपत समेत अनेक छात्र-छात्राओं व समाजसेवियों ने धरने का समर्थन किया। इस बीच इसी कार्य को लेकर शिवम पांडेय की अगुवाई में छात्र पंचायत का जन जागरूकता कार्यक्रम भी लगातार जारी है। आन्दोलन के 21वें दिन गुरुवार को विकास खंड मुजेहना में देहाती लघु माध्यमिक विद्यालय बग्गीरोड, आईएमसी इंटर कॉलेज बैजपुर, तुलसी विद्या मंदिर धरमेई आदि स्कूलों तथा रैगांव, पांडेपुरवा, तीतगांव, अल्लाफनगर में छात्र चैपाल लगाकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखवाया गया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने थाली बजाकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करना चाहा। छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने बताया कि 16 अक्टूबर को हम सभी गोंडा में एकत्रित हो रहे हैं। आपको आमंत्रित करने आया हूं कि विष्वविद्यालय के आन्दोलन में प्रतिभाग करने के लिए 16 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में गोंडा पहंुचे। इस अवसर पर सूरज शुक्ला, शुभम, दीनानाथ वर्मा, राधेश्याम कुमार, धर्मेंद्र शुक्ला, अवधेश तिवारी, आदि उपस्थित रहे।
जारी रही वकीलों की हड़ताल
ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में गोंडा जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं का प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। सैकड़ों वकीलों ने जुलूस निकालकर सिविल कोर्ट कैंपस में जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया। इससे कचहरी में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महराज कुमार श्रीवास्तव व सिविल बार एसोसिएशन के उपेन्द्र कुमार मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ों वकीलों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। सिविल कोर्ट पहुंचे वकीलों ने ग्राम न्यायालय की स्थापना का विरोध जताया। शुक्रवार को भी कलमबंद हड़ताल जारी रहेगी। हमारे सहयोगी सीपी तिवारी ने बताया कि इस मौके पर जगन्नाथ प्रसाद शुक्ला, सतोष कुमार पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, कौशल किशोर पांडेय, रवि चंद्र त्रिपाठी, बिंदेश्वरी प्रसाद दूबे, केके मिश्रा, दीनानाथ त्रिपाठी, राम बुझारथ द्विवेदी, लाल बिहारी शुक्ला, बृजेश कुमार मिश्रा, सुनील कुमार पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, संतोषी लाल तिवारी आदि मौजूद रहे।
आयुक्त सभागार में मनेगा हिन्दी पखवाड़ा
देवीपाटन मंडल के आयुक्त कार्यालय में स्थित सभागार में हिंदी दिवस पर पखवाड़ा दिवस समारोह शुक्रवार को आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा और विशिष्ट अतिथि डीएम नेहा शर्मा व अपर आयुक्त राम प्रकाश होंगे। कार्यक्रम में जनता को न्याय, जनता की मातृ भाषा में विषय पर चर्चा होगी। मण्डलीय शासकीय अधिवक्ता राजस्व रमा शंकर पाण्डेय और जिला शासकीय अधिवक्ता स्थायी कृष्ण कुमार द्विवेदी ने बुद्धिजीवियों से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।
रेलवे ट्रेन पर मिला किशोरी का शव
गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के गड़रही भुजैनिया भार के पास एक 17 वर्षीय लड़की का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार की देर शाम रेलवे ट्रैक पर एक लड़की का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से लड़की की पहचान मधु पुत्री बहाऊ निवासी बासुदेवपुर भरहिया के रुप में की। परिजनों ने बताया कि बुधवार को परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इससे नाराज होकर उसने ट्रेन से कटकर आत्म हत्या कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
शिक्षक संघ की बैठक
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र मसकनवा पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह, संचालन ब्लाक मंत्री आलोक पांडेय ने किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरिदमन तिवारी ने बताया कि बैठक में आगामी 23 सितंबर को जिले के टाउन हाल में आने वाली राष्ट्रव्यापी पुरानी पेंशन भारत यात्रा के स्वागत एवं संकल्प सभा की तैयारी के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिला संगठन मंत्री ओम प्रकाश पांडेय ने पुरानी पेंशन आंदोलन में आने वाली रथ यात्रा के स्वागत में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों के भागीदारी की अपील की। बैठक को ब्लाक उपाध्यक्ष रामतेज शर्मा, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय ने भी सम्बोधित किया। हमारे सहयोगी षैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बैठक में कौशलेश पांडेय, प्रेम सिंह, अजीत सिंह, रामसजोर, दयाशंकर सिंह, प्रशांत सिंह, विकास सिंह,सुरेश, संदीप मौर्य, मनोज, वीरभान, एनडी तिवारी, पवन दीक्षित आदि उपस्थिति रहे।
कश्यप महराज की जयंती मनी
गोंडा के नवाबगंज कस्बे में महर्षि कश्यप जी महाराज की जयंती श्री राम जानकी मंदिर में बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में उनके जीवन परिचय के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गोविंद शाह व संचालन महामंत्री देवी प्रकाश ने किया। हमारे सहयोगी श्याम त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर प्रमुख रूप से राकेश शाह, राधेश्याम विमल, सुनील, अजय अम्बरीष पवन शरद गौरव अभिनव रूद्र कसौंधन आदि मौजूद रहे।
सीडीओ ने किया कटरा कुटी धाम का निरीक्षण
गोंडा की मुख्य विकास अधिकारी एम अरुनमौलि ने गुरुवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत कटरा भोगचंद गांव में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ कटरा कुटी धाम पहुंचकर पर्यटन विकास विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा की। कुटी के महंत स्वामी चिन्मयानंद ने अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। सीडीओ ने मंदिर के कथा स्थल, यज्ञशाला, गौशाला, संत निवास, भोजनालय, सत्संग भवन के नवनिर्माण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। इस अवसर पर सीडीओ के साथ पहुंचीं पर्यटन विकास विभाग की टीओ वंदना पांडे, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता प्रकाश सिद्धार्थ, संजय सिंह, अवर अभियंता रामकुमार यादव आदि उपस्थित रहे। हमारे सहयोगी श्याम त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी ने मंदिर पर दक्षिण मुखी हनुमान जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने धाम के सर्वांगीण विकास का आश्वासन दिया है।
नशीली गोलियों के साथ दो गिरफ्तार
गोंडा जिले के छपिया थाने की पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ दो लोगांे को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक छपिया सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर तेजपुर गेट के पास से पवन कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 197 अल्प्राजोलम की टेबलेट और परशुराम पुर मार्ग से मूसड़ा उर्फ सलामन उर्फ अशफाक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 234 अल्प्राजोलम की टेबलेट बरामद गया। हमारे सहयोगी षैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को आवश्यक लिखा पढ़ी के उपरान्त जेल रवाना किया गया।
ब्लाक प्रमुख ने किया मेले का उद्घाटन
गोंडा के तरबगंज ब्लॉक प्रमुख मनोज पांडेय ने नवाबगंज कस्बे में स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में गुरुवार को समिति स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन एंव शिकायत निवारण मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर की सवारी भी की। सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने उनका स्वागत करते हुए बताया कि यह मेला 21 से 30 सितम्बर तक चलेगा। मेले में छूटे हुए किसान आनलाइन घोषणा पत्र भी भर सकेंगे। किसानों के मध्य गन्ना प्रजातियों के बारे में किसानो से चर्चा की गई। किसानांे से अपील की गई कि कोई भी किसान 0238 प्रजाति की बुआई न करें। शीघ्र प्रजाति में केवल 14201, को 118, को 15023 एवं कोशा 13235 एवं सामान्य प्रजाति में कोसा 13452 एवं 9232 की बुआई करे। हमारे सहयोगी ष्याम त्रिपाठी ने बताया कि मेले में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक इंद्रमणि पांडे, बजाज चीनी मिल मैनेजर निखिलेश सिंह, केन मैनेजर शशिकांत दुबे अरविंद कुमार सिंह, प्रदीप पांडे, सुनील पाठक, उमापति तिवारी, प्रगतिशील कृषक राकेश सिंह चंद्रपुर मसौधा चीनी मिल के एजीएम केन हेमंत सिंह, कुन्दुरखी चीनी मिल के सीनियर मैनेजर एनके सिंह, इफको के एरिया मैनेजर डॉ डीके सिंह आदि मौजूद रहे।
लड़की के विवाह में किया सहयोग
गोंडा जिले के इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव निवासिनी अल्पसंख्यक समाज के गरीब लड़की का निकाह सामाजिक संगठन नया सोच सेवा समिति ने कराकर घरेलू उपयोग की वस्तुएं भेंट की है। संगठन ने लड़का व लड़की को आशीर्वाद प्रदानकर उनके उज्जवल दांपत्य जीवन की कामना की है। समिति के संस्थापक प्रवेश प्रताप शर्मा ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के नौसहरा गांव निवासी सलमान ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए लड़की के शादी में संगठन से सहयोग करने की अपील की थी। संगठन के सदस्यों से विचार विमर्श के बाद सलमान को लड़की की शादी के लिए सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था। इसी क्रम में गुरुवार को साफिया बानो और रोशन के निकाह के अवसर पर घरेलू सामान यथा गोदरेज आलमारी, बड़ा बक्शा, चार कुर्सी, मेज सहित अन्य सामग्री भेंट स्वरूप दी गई। लड़की व परिवार के सभी सदस्यों के साथ इष्ट मित्रों ने समिति द्वारा शादी में किए गए सहयोग की सराहना की। हमारे इटियाथोक सहयोगी प्रदीप पाण्डेय के अनुसार, इस अवसर पर अवधेश जायसवाल, अफ्तर शेख, राहुल वर्मा, अमित सिंह, रवि रस्तोगी, सुमित जैन, राजेश, मनोज जायसवाल, शोएब फारुकी सहित संगठन के तमाम लोग मौजूद रहे।
सहायता के लिए कराएं पंजीकरण
पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत परम्परागत हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को विश्वकर्मा के रूप में विशिष्ट पहचान दिलाते हुए उनकी कौशल वृद्धि, उन्नतशील टूल्स, कोलेट्रल फ्री लोन, डिजिटल भुगतान एवं ब्राण्डिंग सपोर्ट करने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत कोई भी इच्छुक व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है। यह जानकारी देते हुए देवीपाटन मण्डल के उपायुक्त उद्योग बाबूराम ने बताया कि योजनान्तर्गत 18 ट्रेडों का सम्मिलित किया गया है, जिसमें बढ़ई, लोहर, कुम्हार सुनार, गोबी, राज मिस्त्री, डलिया बुनकर, दर्जी, नाव निर्माता, अस्त्रकार, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, मरम्मत करने वाला, मूर्तिकार, टोकरी, चटाई बुनने वाले, सुनार, कुम्हार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी, चटाई, झाडू बनाने वाला, गुडिया और खिलौने बनाने वाला, नाई, माली, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बुनने वाला इत्यादि शामिल है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी को स्वतः अथवा जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अपने को किसी एक ट्रेड में पंजीकृत कराना है। सम्बन्धित ट्रेड में लाभार्थी को 05 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा, जिसके उपरान्त लाभार्थी को 15 हजार ई-रूपी ई-वाउचर दिया जायेगा, जिससे लाभार्थी अपने ट्रेड से सम्बन्धित टूलकिट को खरीद सकेगा। टूलकिट प्राप्त कर रोजगार प्रारम्भ करने वाले लाभार्थियों को इच्छुक होने पर एक लाख का ऋण पांच प्रतिशत के सामान्य ब्याज पर बगैर किसी गारण्टी के उपलब्ध कराया जायेगा।
पिकअप ने मारी पीआरवी को टक्कर
गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरुवार को पुलिस रेस्पांस वैन को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप एक पुलिस कर्मी घायल हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलसर में प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोंडा रेफर कर दिया गया। हमारे सहयोगी बीएन मिश्र ने रगड़गंज चैकी प्रभारी गोपाल सिंह के हवाले से बताया कि आज सुबह नौ बजे पीआरवी इवेंट से वापस थाने की तरफ आ रही थी, तभी बेलसर से गोंडा जा रही पिकप ने चांदपुर नहर पुलिया के निकट जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीआरवी के चारों चक्के ऊपर हो गए। वाहन चालक मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र को गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल सीएचसी बेलसर लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गोंडा रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पिकअप चालक वाहन छोड़कर भाग गया है। अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
माटीकला के प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत
माटीकला में मंडल स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभागियों का चयन फाइन आर्ट के विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम द्वारा किया जायेगा। देवीपाटन परिक्षेत्र के खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के तहत मंडल स्तर पर कुम्हारों व कारीगरों के उत्पादों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इस योजना को संचालित किया जा रहा है। इसके तहत प्रथम पुरस्कार 15 हजार, द्वितीय पुरस्कार 12 हजार व तृतीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपए की प्रदान किए जाएंगे। शिल्पियों का चयन उनकी तरफ से प्रदर्शित उत्पादों को फाइन आर्ट के विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम करेगी। आवेदक को अपने उत्पाद के साथ अपना फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व बैंक पास बुक की छायाप्रति संलग्न करना जरूरी होगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में गोंडा के राजा मोहल्ला स्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
शहर में नियुक्त की गईं 20 आशा
गोंडा नगर के पन्त नगर, पटेल नगर पश्चिमी, महरानीगंज समेत करीब 20 वार्डों में पहली बार शहरी आशाओं की नियुक्ति की पूरी कर दी गई है। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने गुरुवार को 30 शहरी आशाओं की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु यह कदम उठाया गया है। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर ज्वाइनिंग की औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, रिक्त 10 पदों पर अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है। इससे साथ ही, अब इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का रास्ता साफ हो गया है। टीकाकरण, बच्चों को दवा खिलाने समेत दूसरी स्वास्थ्य सेवाओं को लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। बता दें, बीती 14 जून को जनपद में 40 शहरी आशा के रिक्त पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें, 28 नवसृजित पदों के साथ 12 बैकलॉग के पद शामिल किए गए थे। 06 सितम्बर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में साक्षात्कार का आयोजन किया गया। कुल प्राप्त 72 आवेदन पत्रों में से शैक्षिक योग्यता एवं साक्षात्कार के माध्यम से कुल 30 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसके साथ ही, 101 पदों के सापेक्ष शहरी आशा की संख्या 61 से बढ़कर 91 हो गई है।