Gonda : बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने में जुटे नेता व अधिकारी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के कर्नलगंज और तरबगंज तहसीलों के बाढ़ प्रभावित गांवों में जलस्तर भले ही कम हुआ हो लेकिन लोगों की दुश्वारियां अभी कम हाने का नाम नहीं ले रही। डीएम डा. उज्ज्वल कुमार व सीडीओ गौरव कुमार ने तरबगंज तहसील के कई गांवों में नाव से भ्रमण कर बाढ़ के हालात का जायजा लिया। उन्होंने नवाबगंज में 200 परिवारों को राहत सामग्री बांटी। डीएम ने एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ व एडीओ पंचायत को नियमित गांवों का भ्रमण करने के साथ ही पीड़ितों को राहत सामग्री, स्वच्छ पेयजल व दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, एसडीएम शत्रुघ्न पाठक, मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश दुबे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, तहसीलदार डा. पुष्कर मिश्र, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। माझा राठ गांव में अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद यादव, गंगाराम यादव ने पीड़ितों को नाव से घर-घर जाकर पीड़ितों को लंच पैकेट दिया। रविवार को तहसील तरबगंज अन्तर्गत ग्राम चंदसुआ में बाढ़ से प्रभावित 200 परिवारों को विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय द्वारा बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया। नवाबगंज बाढ़ क्षेत्र ग्राम जैतपुर में बाढ़ से प्रभावित 250 परिवारों को मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री द्वारा बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्र, राजस्व निरीक्षक संबंधित क्षेत्र, लेखपाल, माननीय विधायक मनकापुर प्रतिनिधि वेद प्रकाश दुबे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन कटिबद्ध
इस बीच कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा जिला प्रशासन को निशाने पर लिए जाने के बाद जिला सूचना कार्यालय द्वारा एक विज्ञप्ति जारी करके बताया गया है कि जनपद में अप्रत्याशित रूप से हुई अतिवृष्टि एवं बाढ़ से उत्पन्न स्थिति से निपटने तथा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुॅचाने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। बाढ़ आपदा की स्थिति उत्पन्न होने के पूर्व जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक 27.04.2022 व 02.08.2022 को की गई थी। इसके साथ ही 08.10.2022 से निरन्तर दैनिक रूप से आपदा राहत कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित हैं। बाढ़ आपदा से प्रभावित क्षेत्र को जोन/सेक्टर में विभाजित कर वरिष्ठ अधिकारियों को राहत कार्यो की निगरानी तथा जन सामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए लगाया गया है। जनपद में अब तक कुल 146 राजस्व ग्रामों के 662 मजरे बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित हुए हैं, जिनमें 489 नावों के साथ-साथ एसडीआरएफ व पीएसी की एक-एक प्लाटून तथा 04 मोटरबोट राहत/बचाव कार्य में लगाये गये हैं। जनपद की कुल 228089 आबादी प्रभावित हुई है, जिन्हें तत्काल राहत के रूप में लंच पैकेट की व्यवस्था प्रभावित तहसीलों एवं विकास खण्डों में संचालित कम्युनिटी किचेन के माध्यम से की जा रही है। अब तक लगभग 569000 लंच पैकेट वितरित किए जा चुके है तथा यह कार्य अभी जारी है। प्रभावित क्षेत्र में शुद्ध पेयजल तथा मेडिकल किट के साथ साथ संक्रामक बीमारियों के रोकथाम के लिए साफ सफाई, कीटनाशक दवावों के छिड़काव सहित फागिंग आदि कराई जा रही है। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में अब तक 7286 त्रिपाल वितरित करने के साथ ही 4617 आपदा राहत किट जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया गया है। अवशेष प्रभावित परिवारों को राहत किट वितरण का कार्य गतिमान है। प्रभावित ग्रामों में पशुओं के चारे की व्यवस्था करते हुए अब तक 505 कुंटल भूसा वितरित किया गया है। कुल 274750 पशुओं का टीकाकरण तथा 2406 पशुओं का उपचार अब तक किया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अब तक 03 व्यक्तियों की मृत्यु डूबने से हुई है, जिनके परिजनों को अनुमन्य आर्थिक सहायता प्रति व्यक्ति चार लाख स्वीकृत की गयी है। जनपद में सभी 26 बाढ़ चौकी क्रियाशील है जहां पर पालीवार विभागीय कार्मिकों की तैनाती की गयी है और इनकी क्रियाशीलता की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों तथा कंट्रोल रूम से की जा रही है। प्रभावित क्षेत्र में जल स्तर में आ रही कमी के साथ ही क्षतिग्रस्त मकानों तथा फसलों के नुकसान का सर्वे कार्य प्रारम्भ कराया गया है, जिसे शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराते हुए राहत राशि वितरित करायी जायेगी। जनपद में बाढ़ की स्थिति सामान्य हो रही है तथा जिला प्रशासन प्रत्येक प्रभावित परिवार तक पहुंचकर हर तरह से मदद करने के लिए अहर्निश कटिबद्ध है।
यह भी पढें : आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक