Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGONDA - बारह रबिऊल अव्वल पर अंजुमन की ओर से बांटे गए...

GONDA – बारह रबिऊल अव्वल पर अंजुमन की ओर से बांटे गए फल, गरीबों की खिदमत


गोण्डा।
बारह रबिउल् अव्वल के अवसर पर मंगलवार को यहां अंतिम अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लीमीन और मुस्लिम फोरम के संयुक्त तत्वाधान मे विभिन्न मुस्लिम संगठनो एवं मुस्लिम समाज सेवी संस्थाओं द्वारा ज़िला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय मे मरीजों के मध्य फल वितरण का पुण्य कार्य किया गया। अंजुमन के सदर लतीफ़ उर रहमान के और एमआईएफ के सदर डा महमूद आलम, नायाब सदर हाजी मुशफीक के अतिरिक्त वहदत ए इस्लामी के संयोजक अनीस अहमद जावेद, मुहम्मद वासिफ़, फहीम, सफीक, समाज सेवी बाबू इसराइल, नजमी जमाल, मुजीब अहमद, हाजी मुहम्मद तालिब, इस्लामी यूथ फाउंडेशन के जावेद, मेडिकल एसोसिएशन से क़ाज़ी अनवर महमूद, अनीस, शमीम बबलू रिज़वान अली विभूति नारायण और हॉस्पिटल के कर्मचारी रामु, इंद्र बहादुर, इस्लाम अली, मिश्र मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का विशेष योगदान व सहयोग प्राप्त हुआ। पूरे कार्यक्रम मे मीडिया कर्मियों ने भी फल वितरण मे सक्रिय भूमिका निभाई। अंत मे अंजुमन के सदर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस तरह का कार्य बराबर किया जाता रहेगा। उल्लेखनीय है कि महिला चिकित्सालय मे मुस्लिम महिलाओं द्वारा यह पुण्य कार्य किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular