Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda : फर्जी अश्लील वीडियो मामले में 5 पर FIR

Gonda : फर्जी अश्लील वीडियो मामले में 5 पर FIR

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में शनिवार को मतदान की पूर्व रात्रि में एक मतदेय स्थल पर दो चुनाव अधिकारियों के फर्जी अश्लील वीडियो वायरल किए जाने के मामले में मीडिया सार्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के प्रभारी द्वारा पांच लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने आज रात ‘पीटीआई’ को बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक्सप्रेस न्यूज यूपी व स्वतंत्र समाचार भारत यूजर आईडी से, फेसबुक प्लेटफार्म पर अवध स्पीड न्यूज तथा इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर सुनील दूबे व एमडी भारत के यूजर आईडी से कथित रूप से एक महिला व पुरुष चुनाव अधिकारी द्वारा अश्लीलता से परिपूर्ण वीडियो पोस्ट व शेयर किया गया, जिसे जिले के कर्नलगंज तहसील मुख्यालय पर एक विद्यालय में स्थापित किए गए मतदान केंद्र पर जिले में मतदान की पूर्व रात्रि (19/20 मई) का बताया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि आज वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग के साइबर सेल से इसकी जांच कराई गई तो वह वीडियो गोंडा जिले का नहीं पाया गया। साथ ही यह भी पाया गया कि मीडिया हाउस से मिलता-जुलता यूजर आईडी नाम रखकर आम जनमानस को भ्रमित किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि इस प्रकार से कुछ लोगों ने भ्रामक, असत्यापित तथ्य व अश्लीलता फैलाते हुए गोंडा जिले की छवि खराब करने तथा चुनाव प्रक्रिया में लगे मतदान कार्मिकों को हतोत्साहित करते हुए उनकी छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया। उन्होंने बताया कि प्रकरण में एमसीएमसी के प्रभारी अधिकारी प्रेम कुमार ठाकुर ने आज कर्नलगंज कोतवाली में पांच व्यक्तियों के खिलाफ भादवि की धारा 292 तथा आईटी एक्ट की धारा 67 ए के तहत अभियोग दर्ज कराया है। प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक शंभू सिंह को सौंपी गई है। डीएम ने कहा कि इतनी संवेदनशील सामग्री को पूरी जांच पड़ताल के साथ प्रसारित की जानी चाहिए। किसी भी हालत में ऐसा अपराध स्वीकार नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढें : पालिकाध्यक्ष के अधिकार बहाली का आदेश

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular