Gonda : फर्जी अधिकारी बन करते थे वसूली, धरे गए
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा । जिले में पुलिस ने मंगलवार को फर्जी नारकोटिक्स अधिकारी बनकर लाइसेंसी दुकानों की अवैध तरीके से जांच करने तथा डरा धमकाकर वसूली करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से ड्रग इंस्पेक्टर के फर्जी परिचय पत्र, दुकानों से लूटे गए रुपए, मोटर साइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। मुख्य अभियुक्त पर एक महिला आरक्षी को धमकी देकर एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने का भी आरोप है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि बीते 23 मई 2024 को मनकापुर कस्बे में संचालित लाइसेंसी भांग की दुकान के सेल्समैन कौशल कुमार ने तीन युवकों द्वारा स्वयं को नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताते हुए अवैध रूप से दुकान की जांच किए जाने की शिकायत की गई थी। शिकायत के अनुसार, परिचय पूछने पर उन्होंने दुकान का चालान करने की धमकी देते हुए सेल्समैन के साथ मारपीट किया था तथा काउंटर में रखे नौ हजार रुपये जबरन छीनकर चले गए थे। साथ ही बिना किसी व्यवधान के दुकान संचालित करते रहने के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपये की मांग की गई थी। एएसपी के अनुसार, वादी की तहरीर पर मनकापुर थाने में विशाल गुप्ता व दो अज्ञात के विरुद्ध भादवि की धारा 419, 420, 387, 392, 504, 506 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसी प्रकार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोरंहसा कस्बे में स्थित लाइसेंसी भांग की दुकान से भी इन लोगों ने पांच हजार रुपये जबरदस्ती छीन लिए गए थे। इस सम्बन्ध में भी स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 419, 420, 387, 392 के तहत तीन अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। एसपी के निर्देश पर इन घटनाओं के अनावरण हेतु टीमों का गठन करके सीसीटीवी फुटेज, अन्य तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य संकलन किया गया। मनकापुर पुलिस ने आज घटना में संलिप्त तीन शातिर बदमाशों विशाल गुप्ता व अमन शुक्ला निवासीगण वजीरगंज व मनीष मौर्या निवासी इटियाथोक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के नौ हजार पांच सौ रुपये नकद, तीन अदद कूटरचित परिचय पत्र (ड्रग इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट), मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया गया।
एएसपी के अनुसार, मुख्य आरोपी विशाल गुप्ता के खिलाफ जिले की एक महिला सिपाही से जनवरी 2024 में कई बार फोन करके उसके वीडियो वायरल किए जाने की धमकी देकर एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने समेत चार मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है, जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए फर्जी पत्रकार, नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी बनकर व अन्य तरीके अपनाकर व्यापारियों व दुकानदारों को डरा धमकाकर धन उगाही व छिनैती आदि की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल रवाना किया गया। गिरफ्तार कर्ता टीम में उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी रणवीर गौतम व दीपेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षी राम किशुन प्रजापति व उमेश यादव शामिल हैं।
यह भी पढें : 30 वर्षीय युवक का शव बरामद
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com