Gonda : प्यार में बाधक पिता की बेटे द्वारा हत्या

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में चचेरी बहन से निकाह में बाधक पिता की एक दिन पूर्व हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी सरफराज खान (70) की 11/12 मई की रात बट्टे से मारकर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह रात में अपने घर के सामने बने बरामदे में सो रहे थे। मृतक के पुत्र रिजवान (30) ने रात में ही डायल 112 पर फोन करके अपने सगे चाचा पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी गई थी। सूचना पाकर वरिष्ठ अधिकारियों ने फील्ड यूनिट तथा फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा प्राप्त तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर हत्या का अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। उन्हांने बताया कि विवेचना के दौरान सभी सम्बद्ध पक्षों से पूछताछ के उपरांत साक्ष्य संकलन के आधार पर मृतक के बेटे रिजवान से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म इकबाल करते हुए हत्या में प्रयुक्त खून से सना बट्टा बरामद करवा दिया। पूछताछ के दौरान रिजवान ने बताया कि वह पहले से शादी-शुदा है। उसे सात माह की एक बच्ची भी है। कुछ माह पूर्व उसकी पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। इसके बाद से वह अपने चाचा अजमत उल्लाह की लड़की से प्यार करने लगा और उसके साथ निकाह करना चाहता था, किंतु उसके पिता व चाचा इसके लिए तैयार नहीं थे। परिणाम स्वरूप एक सप्ताह पूर्व चाचा ने अपनी पुत्री को घर से काफी दूर अपने बेटे के पास हैदराबाद (तेलंगाना) भेजवा दिया। इससे रिजवान अपने पिता व चाचा से और नाराज रहने लगा। घटना की रात में भी पिता-पुत्र में इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। परिणाम स्वरूप उसने घर में रखे बट्टे से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया तथा उनके बेहोश हो जाने पर अपने चाचा को भी फंसाने के उद्देश्य से उन पर पिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को फोन कर दिया। एसपी ने बताया कि रिजवान की निशादेही पर आला-कत्ल बरामद करते हुए उसके इकबालिया बयान के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही आवश्यक लिखा पढ़ी के उपरांत उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल रवाना किया गया।

यह भी पढें : वोट देने में चूके तो अयोध्या में लगेगा ‘बाबरी’ ताला-गृहमंत्री

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!