Gonda : पुलिस अधिकारी परिजनों के साथ कागजात लेकर बिहार रवाना

कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर माब लिंचिंग के दौरान गोंडा के युवक की मौत का मामला

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। बिहार के भोजपुर जिले में कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर मॉब लिंचिंग के दौरान गोंडा जिले के निवासी एक युवक की मौत के मामले में जिला पुलिस का एक अधिकारी परिजनों के साथ जरूरी कागजात को लेकर बिहार के लिए रवाना हो गया है। कटरा बाजार थाने की पुलिस द्वारा भरे गए पंचनामा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को कोईलवर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मनिकापुर पहाड़ापुर निवासी सूर्य नारायण सिंह के पुत्र बलवंत सिंह (34) की महज 50 रुपये चुराने के आरोप में चार हरियाणवी बाउंसरों ने बुरी तरह पिटाई करके गोंडा आने वाली ट्रेन में बैठा दिया था। ट्रेन के मनकापुर पहुंचने पर उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गई तो यात्रियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ निरीक्षक उदयराज ने उसे ट्रेन से उतारकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से नाजुक हालत में उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। इलाज के दौरान बलवंत की मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि परिजन जब युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी उसके मोबाइल पर उसके किसी सहकर्मी द्वारा भेजा गया एक वीडियो मिला, जिसमें टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा उसकी बुरी तरह पिटाई की जा रही थी और वह चिल्लाते हुए जान की भीख मांग रहा था। यह वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने दाह संस्कार करने से मना कर दिया और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रकरण में समुचित कार्रवाई का भरोसा देकर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम करवाया तथा सोमवार को कटरा बाजार थाने के एक पुलिस अधिकारी को विशेष वाहक बनाकर उसके परिजनों के साथ पोस्टमार्टम व पंचनामा रिपोर्ट लेकर बिहार के लिए रवाना कर दिया। एएसपी ने बताया कि गोंडा पुलिस, भोजपुर पुलिस के सम्पर्क में है। गोंडा के एसपी आकाश तोमर ने भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार से प्रकरण में वार्ता की है। घटना क्षेत्र बिहार होने के कारण वहां के कोईलवर थाने में प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। प्रकरण में नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
मृतक के पिता सूर्य नारायण सिंह ने बताया कि वीडियो देखने के बाद टोल प्लाजा पर कार्यरत उनके सह कर्मियों से वार्ता करने पर पता चला कि हरियाणा निवासी टोल प्लाजा के प्रबंधक से उसके पुत्र की एक दिन पूर्व कैसरगंज (उप्र) से भाजपा सांसद व निवर्तमान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर चर्चा हो रही थी, जिसमें बलवंत सिंह ने बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन किया। इसके बाद टोल प्लाजा के प्रबंधक अपने कुछ गुर्गों के साथ बलवंत पर 50 रुपए की चोरी का आरोप लगाते हुए एक मकान पर लाद ले गए और पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। बाद में उन्हें गोंडा आने वाली ट्रेन में लाद दिया गया। रास्ते में उनकी हालत अत्यंत खराब हो गई और उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में बलवंत गोलू भैया नाम लेकर गुहार लगाता दिख रहा है। पिटाई करते समय प्रबंधक के गुर्गे पूछते हैं कि तुम्हारे ग्रुप में कौन-कौन शामिल है? बलवंत किसी का नाम नहीं लेता। वह पिटाई के बाद उठकर खड़ा भी होता है, लेकिन फिर उसका हाथ-पैर पकड़कर पिटाई शुरू कर दी जाती है। पूरा वायरल वीडियो कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास एक होटल की छत का बताया जा रहा है। जानलेवा पिटाई में हरियाणा के रोहतक निवासी अभिमन्यु शर्मा, सुनील जाखड़, सुमित, विक्रम कौशिक व उप्र के निवासी ज्ञानेंद्र सिंह और सागर गोलू का नाम आ रहा है।

अनुरोध

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक👇 पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”,  रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!