Gonda : पंडित हरिशंकर को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

संवाददाता

गोंडा। मुजेहना ब्लाक स्थित बाबा महेश दास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विशंभरपुर में स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी की पुण्य स्मृति में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। क्षेत्र के तमाम ब्राह्मण समुदाय के परिवार ने पूर्व मंत्री स्व. तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता कांग्रेस नेता दिलीप शुक्ला द्वारा किया गया। अध्यक्षता किसान नेता द्वारिका प्रसाद पांडेय और संचालन शुक्ला प्रसाद शुक्ला द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए दिलीप शुक्ला ने कहा कि स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी ब्राह्मण समाज के नेता के अतिरिक्त सभी वर्गों के अगुआ के रूप में कई बार प्रदेश से विधायक और मंत्री रह चुके हैं। उनका देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी सहित कई मुख्यमंत्री से सीधा संबंध था। हरिशंकर तिवारी द्वारा गरीब ब्राह्मणों को संगठित करते हुए देश और प्रदेश की राजनीति में ब्राह्मणों के हिस्सेदारी की मांग उठाई गई। राजधानी स्तर पर परशुराम जयंती का बड़े पैमाने पर आयोजन कर उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को नई ऊर्जा दिया। इस इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संकल्प लेते हुए हरिशंकर तिवारी द्वारा चलाए गए सनातन ब्राह्मण समाज की परंपरा को कायम रखने के लिए प्रदेश के ब्राह्मणों को संगठित करने पर भी बल दिया।
किसान नेता द्वारिका प्रसाद पांडेय ने सभी जनों से अपील किया कि आज का ब्राह्मण राजनीति में इसलिए उपेक्षित है, कि काफी समय से ब्राह्मण राजनीत से बाहर हो गया था लेकिन अब जागृति आ रही है जिससे समाज के तथाकथित अगुआ परेशान हैं। आने वाले समय में हम सभी संगठित होकर समाज में नया बदलाव करने की कोशिश का रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के तमाम ब्राह्मण समुदाय के परिवार ने पूर्व मंत्री को अर्पित किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता कांग्रेस नेता दिलीप शुक्ला द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता किसान नेता द्वारिका प्रसाद पांडे और संचालन शुक्ला प्रसाद शुक्ला द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए दिलीप शुक्ला द्वारा बताया गया। स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी ब्राह्मण के नेता के अतिरिक्त सभी जातियों के अगुआ के रूप में कई बार उत्तर प्रदेश से विधायक और मंत्री रह चुके उनके जीवनकाल में इस देश के प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी कई मुख्यमंत्री से तिवारी जी का सीधा संबंध था। श्री हरिशंकर तिवारी जी द्वारा गरीब ब्राह्मणों को संगठित करते हुए देश और प्रदेश की राजनीति में ब्राह्मणों के हिस्सेदारी की भी बात भाई श्री तिवारी द्वारा राजधानी स्तर पर परशुराम जयंती का बड़े पैमाने पर आयोजन कर उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को नई ऊर्जा दिया। इस इस अवसर पर सभी जनों ने संकल्प लेते हुए हरिशंकर तिवारी जी द्वारा चलाए गए सनातन ब्राह्मण समाज की परंपरा को कायम रखने के लिए प्रदेश के ब्राह्मणों को संगठित करने पर भी बल दिया। किसान नेता द्वारिका प्रसाद पांडेय ने सभी जनों से अपील किया कि आज का ब्राह्मण राजनीति में इसलिए उपेक्षित है कि काफी समय से ब्राह्मण राजनीति से बाहर हो गया था। इस अवसर पर प्रदीप शुक्ला रक्षा राम शुक्ला, शिवपूजन शुक्ला, गल्ले महाराज, बालक राम तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी, रामेश्वर तिवारी, प्रशांत पांडेय, नागेश्वर पांडेय व धर्मेंद्र कुमार तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

अनुरोध

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक👇 पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”,  रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :

रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!

error: Content is protected !!