गोण्डा। उच्च शैक्षिक स्त्तर, अच्छे अनुशासन एंव विभिन्न कम्पनियों में रोजगार दिलाने में प्रसिद्ध स्थानीय मीना शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट डिग्री कॉलेज में दिसम्बर माह में चयनित मोहम्मद अफजल फिरोज TCS, मुरली लाल चौहान और विनोद wipro, जौवाद एंव राहुल तिवारी की INFOSYS में नियुक्ति हुई है। बता दें इसके पूर्व पिछले माह में 16 छात्र/छात्राओं को विभिन्न कम्पनियों में चयन हुआ और उन्होंने कार्य ग्रहण कर लिया है। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति, शिक्षण एंव शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में प्रसन्नता व्याप्त है। हम सभी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
GONDA – नौकरी पाकर खिल उठे चेहरे
RELATED ARTICLES
