Gonda : निरीक्षण में नदारद मिले 171 लोक सेवक

अनुपस्थित पाए गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोका गया

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को 24 राजकीय कार्यालयों में किए गए औचक निरीक्षण में 171 कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से जवाब तलब करते हुए एक दिन का वेतन बाधित किया गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर संबंधित के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज यहां बताया कि आज पूर्वान्ह मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम समेत 10 वरिष्ठ अधिकारियों से जिले के 24 राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कराया गया, जिसमें 171 कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौलि द्वारा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में किए गए औचक निरीक्षण में सर्वाधिक 50 कर्मचारी व चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने बताया कि मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश द्वारा मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय एवं जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया गया। नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा ने जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी और जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी सदर अवनीश त्रिपाठी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त और अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ के कार्यालयों का निरीक्षण किया। अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय अशोक कुमार गुप्ता ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी और जिला सूचना विभाग अधिकारी के कार्यालयों का जायजा लिया। डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा ने जिला लेखा परीक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक चंद्रशेखर ने अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई एवं उपायुक्त उद्योग कार्यालय का निरीक्षण किया। उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि लोक निर्माण विभाग तथा आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में 45, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 11 तथा जिला पंचायत कार्यालय में 10 कर्मचारी व अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से जवाब तलब करते हुए एक दिन का वेतन बाधित किया गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर संबंधित के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति के साथ ही अभिलेखों के रखरखाव तथा साफ सफाई को भी देखा गया।

यह भी पढें : मतदाता जागरूकता के नवाचार में गोंडा अग्रणी

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!