Gonda : नशीली गोलियों के साथ युवक धरा गया

संवाददाता

गोंडा। राजकीय रेलवे पुलिस ने गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर नशीली गोलियां और आउडर लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से पुलिस ने नशीली गोलियां पाउडर व मोबाइल फोन बरामद किया है। जीआरपी थाने के एसएसआई अखिलेष मिश्र ने बताया कि रविवार शाम को स्टेशन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 के पूर्वी छोर से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान युवक के पास से 100 ग्रीम नशीला पाउडर,105 ग्राम नशीली गोलियां, चोरी के तीन मोबाइल फोन न नकदी बरामद की गयी। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह पिछले एक महीने से गोंडा व लखनऊ रेलवे स्टेशन पर चोरी कर रहा था। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। युवक को पकड़ने वाली पुलिस टीम में जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल अजय कुमार, संजय मद्देशिया व विपिन कुमार पाण्डेय शामिल रहे।

यह भी पढें : चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित 234 कार्मिकों पर होगी FIR

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!