Gonda : देश के विकास के लिए सही आंकडे़ जरूरी-मंडलायुक्त

आयुक्त सभागार में सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण पर कार्यशाला आयोजित

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को आयुक्त सभागार में सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका प्रमुख उद्देश्य सांख्यिकीय आंकड़ों का संग्रहण एवं उच्च स्तरों को ससमय उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को जागरूक करना था। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि नीति निर्माण और कार्यक्रमों केे मूल्यांकन में आकड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यम, रोजगार, ग्रामीण विकास और आर्थिक विकास के लिए ये आंकड़े बहुत मूल्यवान हैं। सर्वे में आंकड़े सही तभी होंगे, जब सभी लोग जागरूक होकर ईमानदारी से अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। भारत की आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री के एक भव्य एवं विकसित भारत निर्माण के प्रण तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाये जाने की संकल्पना के लिए विकास के अलग अलग आयामों को बल प्रदान किये जाने हेतु अथक प्रयास किये जा रहे हैं, जिनका वास्तविक प्रतिबिम्ब विभिन्न सर्वेक्षणों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आँकड़ों में भी होना परम आवश्यक है। कार्यशाला में स्टॉक होल्डर अर्थात परिवार कारखाने, दुकानें, छोटे व्यवसाय, स्वास्थ्य देखभाल इकाइयों, क्लब, शिक्षा संस्थान, कानूनी और परिवहन संगठन आदि को आश्वस्त करने की आवश्यकता है कि उनके द्वारा साझा की गई जानकारी का उपयोग उनकी व्यक्तिगत पहचान उजागर किए बिना केवल सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
कार्यशाला में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधिगणों से अनुरोध किया है कि जनपद में भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर कराये जा रहे सर्वेक्षणों में आपके स्तर से अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वेक्षण में एकत्रित होने वाली प्रमुख सूचनाएं उद्यमों की बुनियादी और परिचालन संबंधी जानकारी, उद्यमों द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी, उद्यमों के परिचालन खर्चों की जानकारी, उद्यमों के प्राप्तियों की जानकारी, व्यक्तियों के रोजगार और उद्यमों के श्रमिकों को प्राप्त होने वाली धनराशि के बारे में जानकारी, उद्यमों के स्वामित्व और किराये पर ली गई भूमि एवं अचल संपत्तियों की जानकारी, उद्यमों के बकाया ऋण की जानकारी तथा उद्यमों द्वारा सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग की जानकारी है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कार्यशाला का संचालन करते हुये सांख्यिकीय सर्वेक्षण की उपयोगिता, सर्वेक्षण के प्रकार, सर्वेक्षण में आने वाली कठिनाईयों, तथा प्राप्त किये गये आंकड़ों की अशुद्धियों के कारणों के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त अर्थ एवं संख्या प्रभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद गोंडा में कराये जा रहे विभिन्न सर्वेक्षण कार्यक्रमों के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। महेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, भारत सरकार द्वारा भारत सरकार के सर्वेक्षणों तथा उनकी राष्ट्रीय उपयोगिता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या, सदर एसडीएम सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अनुरोध

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक👇 पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”,  रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!