Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda : डीएम, एसपी ने परखी कजली तीज मेले की तैयारियां

Gonda : डीएम, एसपी ने परखी कजली तीज मेले की तैयारियां

जिम्मेदारों को समय से सभी व्यवस्था पूरी कर लेने का दिया निर्देश

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मंगलवार को पृथ्वीनाथ मंदिर, सरयू कटरा घाट कर्नलगंज, बाबा बरखंडी नाथ महादेव मंदिर कर्नलगंज का औचक निरीक्षण कर आगामी 30 अगस्त को आयोजित होने वाले कजली तीज मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही मंदिर पर उपस्थित संबंधित अधिकारी व मंदिर के महंत को निर्देश देते हुए कहा कि जलाभिषेक होने से पहले मंदिर पर सारी व्यवस्थाएं तैयार कर ली जाएं, ताकि जलाभिषेक के दिन आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाये। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज को निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन पर सरयू कटरा घाट व जलाभिषेक होने वाले मंदिरों के पास पार्किंग व्यवस्था तथा आने जाने वाले लोगों के लिए यातायात आदि सभी व्यवस्थाएं पहले से ही कर ली जाएं।

Gonda : डीएम, एसपी ने परखी कजली तीज मेले की तैयारियां

पृथ्वीनाथ मंदिर पर डीएम ने जलाभिषेक के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह को निर्देश दिया कि जलाभिषेक से पहले यहां पर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं, ताकि जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। दोनों अधिकारियों ने मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल, खंड विकास अधिकारी कर्नलगंज, ईओ नगर पालिका कर्नलगंज, तहसीलदार सदर परशुराम, नायब तहसीलदार सदर, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग बीके त्रिपाठी, बीडीओ रुपईडीह वर्षा सिंह, थानाध्यक्ष खरगूपुर कुबेर तिवारी, ग्राम पंचायत सचिव जमुना प्रसाद, ग्राम प्रधान, मंदिर के महंत सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Gonda : डीएम, एसपी ने परखी कजली तीज मेले की तैयारियां

मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के अधीन जनपद में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 295 मेहनौन, 296 गोंडा, 297 कटरा बाजार, 298 कर्नलगंज, 299 तरबगंज, 300 मनकापुर (अजा) एवं 301 गौरा के लिए मतदान स्थलों के उनमें से प्रत्येक के समक्ष लिखे हुए मतदान क्षेत्रों मतदान समूह के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदेय स्थलों की आलेख्य प्रकाशित सूची सभी कार्य दिवसों में उप जिलाधिकारी, गोंडा सदर, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में निरीक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध है। मतदेय स्थलों की आलेख्य प्रकाशित सूची में यदि कोई आपत्ति/सुझाव देना चाहता है, तो वह एक सप्ताह के अंदर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में दे सकता है।

Gonda : डीएम, एसपी ने परखी कजली तीज मेले की तैयारियां

महर्षि पतंजलि पॉलिटेक्निक का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने महर्षि पतंजलि पॉलिटेक्निक कॉलेज कर्नलगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर व्यवस्थाएं ठीक न होने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा वहां पर उपस्थित निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिये।

Gonda : डीएम, एसपी ने परखी कजली तीज मेले की तैयारियां

अधिकारियों ने जांची कजली तीज मेले की तैयारी

आगामी कजली तीज का पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों ने पृथ्वीनाथ मंदिर पर बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में विधायक ने मेला व जलाभिषेक कार्यक्रम में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम ने संयुक्त रूप से कहा कि कजरी तीज के मौके पर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी। यहां चिकित्सा, बिजली, साफ सफाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सुरक्षा को देखते हुए गर्भगृह व मेला परिसर की सीसीटीवी के साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। मंदिर तक पहुंचने के लिए अलग-अलग बैरीकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। मेले के दौरान दो पहिया व चार वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक में नायब तहसीलदार नेहा राजवंशी, धर्मेंद्र कुमार, अवर अभियंता मनोज कुमार, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजय यादव, आजम खान, थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी, पुजारी जगदंबा प्रसाद तिवारी, पूर्व चेयरमैन राजीव रस्तोगी, धर्मेंद्र मिश्र मौजूद रहे।

Gonda : डीएम, एसपी ने परखी कजली तीज मेले की तैयारियां

प्रधानाचार्य ने किया पदभार ग्रहण

गोंडा। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर गोण्डा के नवीन प्रधानाचार्य के रूप में डॉ बृजेंद्र कुमार मिश्र ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया । ज्ञातव्य हो कि विद्यालय के नवीन प्रधानाचार्य के रूप में एनटीपीसी टांडा से स्थानांतरित प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने विद्यालय के नवीन प्रधानाचार्य के रूप में कार्य करेंगे। डॉ बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि विद्यालय का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है । विद्यालय एक श्रेष्ठ विद्यालय के रूप में विकसित हो यही उनकी संकल्पना है । विद्यालय के प्रबंधक जनार्दन सिंह एवं अध्यक्ष वीरेश्वर चौधुरी ने मंगलवार को उन्हें पदभार ग्रहण कराया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता ओम प्रकाश पांडेय, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य उमाशंकर तिवारी सहित विद्यालय के आचार्य एवं अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

जिले में 33 सक्रिय कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर रोज नए केस मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को कोरोना संक्रमण के चार नए केस सामने आए। ऐसे में जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 33 पहुंच गई है। हालांकि होम आइसोलेशन में रहने वाले तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। दूसरी ओर बाहर से आने वालों के जांच में शिथिलता बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन पर हर रोज करीब दो हजार यात्री दूसरे प्रदेशों से आते हैं, जिसके सापेक्ष सिर्फ 60 से 70 यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। जांच में शिथिलता के कारण जिले में संक्रमण बढ़ने की आशंका है। सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि बुखार व अन्य लक्षणों वाले मरीजों की ही जांच कराई जा रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Gonda : डीएम, एसपी ने परखी कजली तीज मेले की तैयारियां

शिक्षकों ने गुणवत्ता बढ़ाने पर की चर्चा

प्रदीप पांडेय
शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत वेदपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन हुआ। यहां अयाह न्याय पंचायत के समस्त परिषदीय विद्यालयों के नोडल शिक्षक, अनुदेशक, सहायक अध्यापक एवं शिक्षा मित्र उपस्थित रहे। आरम्भ में मां सरस्वती का पूजन अर्चन हुआ। बैठक में बाल वाटिका, प्रपत्र, निपुण लक्ष्य व शिक्षा की गुणवत्ता समेत कई बिन्दुआें पर चर्चा हुई। मौजूद नोडल शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षा के स्तर को बेहतर करने पर बल दिया। साथ ही दीक्षा ऐप, रीड अलोंग ऐप, उपचारात्मक शिक्षण को प्रभावी करने की विधियों पर सुझाव दिए गए। नोडल शिक्षक शिवकुमार गुप्ता ने निपुण भारत पर एवं उपचारात्मक शिक्षण पर तीव्र गति से चरणबद्ध रूप में कार्य करने का सुझाव दिया। उपचारात्मक शिक्षण किस प्रकार करना है। इसका एक विस्तृत प्रारूप उन्होंने सभी शिक्षकों को बताया। इस अवसर पर नसीम अंसारी, बिलाल अहमद, फिरोज अहमद, ममता पांडेय, स्वाती, मंजू देवी, शगुफ्ता चौधरी, दिलीप गुप्ता, ओम प्रकाश वर्मा, हरिनरायन मिश्रा, धर्मेंद्र शुक्ला, नकछेद सोनकर आदि अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढें : मुलायम सल्तनत के अंतिम बादशाह हैं अखिलेश-बृजभूषण सिंह

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular