Gonda : जब बेंच पर बैठकर पोखरे की खूबसूरती देखते रहे मंत्री!
प्रदीप पांडेय
इटियाथोक, गोंडा। बलरामपुर से गोंडा जाते वक्त स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री उद्यान एवं कृषि दिनेश प्रताप सिंह तथा राज्यमंत्री कृषि शिक्षा व कृषि अनुसंधान बलदेव सिंह औलख ने रास्ते में इटियाथोक ब्लॉक के संझवल स्थित धुसवा पोखरे का अवलोकन किया। इसके साथ ही यहां पर संझवल पंचायत के डिहवा में पहुंचकर शहीद विश्वनाथ तिवारी के पत्नी प्रेम कुमारी से मुलाकात कर उनका हाल जाना और उन्हें प्रतीक चिन्ह के साथ साल भी भेंट किया। बाद में मंत्री ने अमृत सरोवर पर बने बेंच पर थोड़ी देर बैठकर पोखरे की खूबसूरती को निहारा। मंत्री ने पोखरे की सुंदरता देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में ऐसे पोखरों की बहुतायत होनी चाहिए। उन्होंने इसको और अधिक व्यवस्थित करने के लिए जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश दिए। आपको बता दें कि संझवल पंचायत के धुसवा में ऐतिहासिक पोखरे का अमृत सरोवर योजना के तहत सौन्दर्यकरण हाल ही में किया गया है। यहां तमाम कार्य यहां पर हो चुके हैं, जबकि कुछ कार्य शेष बचे हैं, जिन्हें कराया जाना प्रस्तावित है। यहां पर दोनों मंत्रियों ने पहुंचकर पोखरे का भ्रमण किया और किए गए कार्यों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिम्मेदारों की सराहना की। इस दौरान बीडीओ रूप् नारायण भारती सहित अन्य को निर्देश देते हुए कहा कि यहां मौजूद मंदिर प्रांगण में टिन शेड की दुकानें बनाईं जाएं, ताकि मेले के दौरान यहां दुकानदारों को दुकान लगाने में दिक्कत न हो। इसके साथ ही इस पोखरे के चारों तरफ इंटरलॉकिंग कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया। इस मौके पर डीसी एनआरएलएम एनवी सविता, डीसी मनरेगा संतलाल, ज्वाइंट बीडीओ, कार्यक्रम अधिकारी, एडीओ पंचायत के साथ पंचायत सचिव सज्जाद अली और संतोष कुमार एवं प्रधान दीपनारायण तिवारी समेत अन्य तमाम लोग यहां मौजूद रहे।
यह भी पढें : कोविड ने फिर पकड़ी रफ्तार, जिले में 37 सक्रिय मरीज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310