Gonda : जनपद वासियों से पूर्ण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। देश में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ-7 ने दस्तक दे दी है। कोरोना के इस नए वैरिएंट की आहट से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने जनपदवासियों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है। सीएमओ ने पिछले अनुभवों को देखते हुए सभी से कोविड प्रोटोकॉल अपनाने और सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं केंद्र व राज्य सरकार ने भी आमजन से कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की सलाह दी है। सीएमओ ने जनपद वासियों से कोविड संक्रमण के नए वैरियंट से बचाव की अपील करते हुए कहा कि पड़ोसी देशों में कोविड-19 की केसों में हो रहे लगातार बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत आमजन कोविड-19 से बचाव की समस्त सावधानियों जैसे हाथ धोना, 06 फीट की शारीरिक दूरी बनाकर रखना, मास्क का प्रयोग करना आदि का ध्यान रखें। भींड़-भांड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। यदि आवश्यक हो, तो मास्क लगाकर ही जाएं। साथ ही जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 का टीकाकरण नहीं कराया है। वह अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपना टीकाकरण कराएं द्य इसके अलावा जिन व्यक्तियों को बूस्टर डोज नहीं लगी है, वह बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं।
सीएमओ ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी या सांस सम्बन्धी परेशानी हो, तो वह कोविड जाँच अवश्य कराएं। किसी भी परेशानी अथवा जानकारी हेतु कण्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05262-227855 पर संपर्क कर सकते हैं। कोविड-19 के सर्विलांस अधिकारी डॉ. जय गोविन्द ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए यूपी सरकार के निर्देश के तहत सभी संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की भी जाँच कराई जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को बस और रेलवे स्टेशन पर चौकसी रखने के भी निर्देश दे दिए गए हैं। डॉ जय गोविन्द ने बताया कि पूर्व में मिले दिशा निर्देशों के आधार पर काम शुरू कर दिया गया है। जिला अस्पताल स्थित कोविड हॉस्पिटल (एल-2) में दो सौ बेड उपलब्ध हैं तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर ली गई हैं। बच्चों के लिए पीआईसीयू (पीकू वार्ड) स्थापित है। इसके अलावा चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों क्रमशः छपिया, वजीरगंज, इटियाथोक व हलधरमऊ पर भी दस-दस बेड का पीआईसीयू स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में 402 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराया गया है। वेंटिलेटर की उपलब्धता 28 है। आईसीयू बेड की संख्या 17 है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान में जिले में कोविड के कोई नए केस नहीं मिले हैं। पहले से तीन कोविड पॉजिटिव केस हैं, जो होम आईसोलेशन में हैं।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी